Voter CardPVC Voter CardVoter Card (वोटर कार्ड) Apply Online | Election Card

वोटर कार्ड में सुधार कैसे करें (Voter Helpline की मदद से) | Voter ID Card Correction Online

दोस्तों आज के article में हम बात करेंगे कि आप कैसे Voter Helpline एप की मदद से अपने वोटर आईडी कार्ड में गलत जानकारियों को सही करवा सकते हैं। अगर आपके वोटर कार्ड में किसी कारण आपका नाम, आयु, घर का पता इत्यादि अहम जानकारियां गलत हो गयी है या आप इन सारी जानकारियों मे बदलाव चाहते हैं तो यह काम आप Voter Helpline एप की मदद से घर बैठे कर सकते हैं। अपने वोटर कार्ड में सुधार करने के लिए आपको किसी भी कार्यालय में जाकर लंबी लाइन लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Voter ID Card Me Sudhar Kaise Kare

आप वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मिनटों में अपने वोटर कार्ड में गलत सारी जानकारियों को सही कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं अगर आप नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन में आपको Form 6 भरना होता है। ठीक उसी तरह अगर आप वोटर कार्ड में गलत जानकारियों को सही करवाना चाहते हैं तो आपको Form 8 भरना होगा तथा आप वोटर कार्ड में जिस जानकारी को सही करना चाहते हैं उस जानकारी से जुड़े दस्तावेज भी देने होंगे। इस फॉर्म को भरने का तरीका हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। सारी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।


घर बैठे नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए इसे पढ़े:- नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से [2 मिनट में]

वोटर कार्ड में सुधार करवाने का ऑनलाइन तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Voter Helpline एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। बाद में अपने फोन में वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन को खोलें।

Voter ID Card Correction Online Step No 1

स्टेप 2: अब ढेरों ऑप्शंस में से Voter Registration का ऑप्शन चुने।

Voter ID Card Correction Online Step 2

स्टेप 3: अब Correction of entries (Form 8) के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस फॉर्म का इस्तेमाल वोटिंग कार्ड में सुधार करने के लिए किया जाता है। अब Let’s Start के बटन पर क्लिक करें।

Voter ID Card Correction Online Step 3

स्टेप 4: अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको दो विकल्प दिखाई देंगे


  1. Yes, I have Voter ID Number
  2. No, I don’t have Voter ID Number

इन दोनों में से आपको पहला विकल्प चुनना है। और नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें।

Voter ID Card Correction Online Step 4

स्टेप 5: अब अपने वोटर आईडी कार्ड से देखकर अपना वोटर आईडी नंबर डाले और फिर Fetch details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

याद रखें कि पहले स्लैश (/) के साथ आईडी नंबर करें। फिर जब आप Fetch details करें बटन पर क्लिक करते हैं तो आप देखेंगे कि “We have found this record for your entered voters ID. Please click on proceed button” यदि आपको यह दिखाई नहीं देता है तो स्लैश हटा दें। और आईडी नंबर फिर से दर्ज करें। नीचे दाहिने तरफ दिख रहे Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Voter ID Card Correction Online Step 5

स्टेप 6: अब आपके सामने आपके वोटर कार्ड से जुड़ी सारी जानकारियां खुलकर आ जाएगी। जानकारी को क्रॉस चेक करें और अगर आपको यहां कोई गलती मिलती है तो Next बटन पर क्लिक करें। अगर आपको यहां पर कोई गलती नजर नहीं आती है तो आपको Next पर क्लिक नहीं करना है।

Voter ID Card Correction Online Step 6

स्टेप 7: वोटर आईडी कार्ड में जितने भी सेक्शन होते हैं वह सारे आपके सामने खुलकर आ जाएंगे। आप जिन जानकारियों को ठीक करना चाहते हैं उन सभी सेक्शन को सेलेक्ट करें। जैसे कि अगर आप अपना नाम और आयु ठीक करना चाहते हैं तो Name और Date of Birth के सामने दिख रहे चेक बॉक्स को टिक करें और Next पर क्लिक करें।

Voter ID Card Correction Online Step 7

स्टेप 8: अब आप आपके सामने आपके नाम और जन्म की तारीख को ठीक करने के लिए एक पेज खुल कर आएगा। जहां आप Enter Name के सेक्शन में अपना सही नाम डालें जो आपके दस्तावेज में है, तथा नीचे Enter Date of Birth के सेक्शन में अपना सही जन्म की तारीख डालें।

Voter ID Card Correction Online Step 8

Enter your Mobile number के सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर डालें। दिख रहे Select date of birth document के सेक्शन में अपने उस दस्तावेज को चुने जो आपके नाम और आयु के सही होने की पुष्टि करते हैं। अब नारंगी रंग के कैमरे के आइकन पर क्लिक करके आप अपने नाम से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें तथा, नीचे Upload your relevant Document के सेक्शन में अपने आयु से संबंधित दस्तावेज को अपलोड करें। ध्यान रहे अपलोड करते वक्त तस्वीरें स्पष्ट हो। सारे सेक्शन को सही से भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Voter ID Card Correction Online Step 8 Sub-Step 2

स्टेप 9: अब Name of Applicant के सेक्शन में आप अपना नाम डालें और Place के सेक्शन में उस जगह का नाम डालें जहां से आप आवेदन कर रहे हैं। फिर Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Voter ID Card Correction Online Step 9

अब आपके सामने आपके द्वारा भरा गया पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आप सारी जानकारियों को सही से चेक कर ले और अगर सब कुछ ठीक है तो Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें। कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके सामने Thank you का एक मैसेज आएगा। जहां आप का Reference id दिया रहेगा। आप उस रिफरेंस आईडी को लिखकर रख ले और OK पर क्लिक कर दें। Reference id के जरिए आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं और वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Voter ID Card Correction Online Step 9 Sub-Step 2

स्टेप 10: अब आप होम पेज पर आकर वोटिंग कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।


अगर आपको वोटर कार्ड स्टेटस चेक करना हे तो इसे पढ़ें:- Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे?

आवेदन के लगभग 15 से 30 दिन बाद दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि वोटर कार्ड तैयार है, कार्ड तैयार होने के बाद आप उसी डैशबोर्ड पर कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। और ऑफलाइन कार्ड लगभग 3 से 6 महीने में आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

अगर आपको आपके वोटर कार्ड डाउनलोड करना है तो इसे पढ़े:- वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

कुछ महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें

  • वोटर आईडी कार्ड एक पहचान पत्र के तौर पर भी कार्य करता है तथा यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसीलिए यह बेहद जरूरी है कि वोटर आईडी कार्ड में शामिल सारी जानकारियां सही हो। अगर कोई भी जानकारी गलत है तो आप उसे आज भी ठीक करवाएं। वोटर कार्ड में सुधार करवाने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े।
  • वोटर आईडी कार्ड में सुधार करवाने के लिए आपको फॉर्म संख्या 8 को भरना होता है। इस फॉर्म को आप वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन भर सकते हैं या इस फॉर्म को वेबसाइट की मदद से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • वोटर कार्ड मे सुधार करवाने के लिए फॉर्म भरते समय आप जिस जानकारी को ठीक करवाना चाहते हैं उस जानकारी से जुड़े दस्तावेज भी आपको जमा करने होते हैं।
  • अपनी जानकारियों से जुड़े दस्तावेज की तस्वीर लेते समय ध्यान रहे कि आपकी ली हुई तस्वीर स्पष्ट हो वरना आपका फॉर्म रद्द किया जा सकता है।
  • फॉर्म भरते समय आप अपना वही मोबाइल नंबर डालें जो आपने पहले वोटर कार्ड बनाते वक्त दिया था।
  • फॉर्म भरने के बाद आपके सामने आपके फॉर्म का एक प्रारूप खुलकर आता है जिसमें आपके द्वारा भरी हुई सारी जानकारियां दी हुई रहती है। उन सभी जानकारियों को सही से देखने के बाद ही Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस फॉर्म को भरते समय आपसे किसी प्रकार का भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता है इस बात का ध्यान रखें।
  • जब आप पूरा फॉर्म भर लेते हैं तो अंत में आपको एक Reference id मिलता है। ध्यान से आप उस Reference id को कहीं लिखकर रख ले क्योंकि इसी Reference id के मदद से आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं और नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की मदद से वोटर कार्ड में सुधार के लिए फॉर्म 8 भरने से पहले आपको वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन में अकाउंट क्रिएट करना बहुत जरूरी है। अगर आपने अकाउंट क्रिएट नहीं किया है तो हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़ें।
  • वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए आवेदन करने के बाद आपको नया वोटर आईडी कार्ड मिलने में कम से कम 2 से 3 सप्ताह का समय लगता है। तब तक आप प्रतीक्षा करे और Reference id के मदद से अपने फॉर्म का स्टेटस चेक करते रहें।
error: Content is protected !!