Electricity Bill

JVVNL बिजली बिल पेमेंट रसीद कैसे डाउनलोड करे? | Download JVVNL Electricity Bill Payment Receipt

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम लोग JVVNL के इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट का रसीद डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे। अगर आप जयपुर के निवासी है तो JVVNL के बारे में जरूर जानते होंगे। JVVNL ही जयपुर के लोगों को बिजली वितरण करता है। अगर आप की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई भी JVVNL के द्वारा होती है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपना JVVNL का इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के बाद उस बिल का पेमेंट रिसिप्ट ऑनलाइन घर बैठे कैसे डाउनलोड करें। बिल पेमेंट करने के बाद बिल का रिसिप्ट भी पास में रखना बेहद जरूरी है।

आपके भविष्य में मीटर में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपसे आपका बिल पेमेंट का रिसिप्ट मांगा जाता है इसलिए आप अपने बिल पेमेंट करने के बाद उसका रसीद जरूर डाउनलोड करे। बिल का रिसिप्ट डाउनलोड करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे ही अपना रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।


JVVNL Electricity Bill Payment Receipt Download Kaise Kare

JVVNL Bill Payment रसीद डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी सर्च ब्राउज़र ओपन कर सकते हैं। अब सर्च बार में JVVNL लिखकर सर्च करें। आपको JVVNL की वेबसाइट दिखेगी। जिसका नाम www.bijlimitra.com होगा आप उस पर क्लिक करें।

JVVNL Electricity Bill Payment Receipt Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब आपके सामने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट खुल कर आ जाएगी। अब आप दाहिने तरफ दिख रहे Quick Pay के ऑप्शन को चुने।

Quick Pay के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बाएं तरफ आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जिसमें से आप पांचवा ऑप्शन यानी कि Download your duplicate electricity bill payment receipt का ऑप्शन चुनें।

अब Download bill payment receipt के सेक्शन में Enter K Number के जगह अपने उस बिल का K नंबर डाले जिस बिल का आप पेमेंट रिसिप्ट निकालना चाहते हैं। यह K नंबर आपके बिल पर ही लिखा हुआ मिल जाएगा। नंबर डालने के बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

JVVNL Electricity Bill Payment Receipt Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब ऊपर की तरफ पेज को स्क्रोल करने पर आपको नीचे आपके सभी बिल का K नंबर और रिसिप्ट नंबर देखने को मिल जाएगा। आप पेज को दाहिने तरफ ड्रैग करेंगे तो आपको रिसिप्ट डेट यानी कि आपने कब बिल पेमेंट किया है, आपके बिल पेमेंट करने की अमाउंट, आपका मूड ऑफ पेमेंट तथा साथ ही साथ View/ Download receipt का ऑप्शन देखने को मिलेगा।


JVVNL Electricity Bill Payment Receipt Download Kaise Kare Step 3

आप जिस बिल का पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड करना चाहते हैं उस बिल के Download receipt के सेक्शन में दिख रहे View Download के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड हो कर आ जाएगी। जिसमें आपकी बिल से जुड़ी सारी जानकारियां दी रहेगी। आप सारी जानकारी सही से चेक कर ले।

JVVNL Electricity Bill Payment Receipt Download Kaise Kare Step 4

आप बिल के ठीक ऊपर दिख रहे हैं Print के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने बिल पेमेंट के रसीद का प्रिंट आउट भी निकलवा कर अपने पास रख सकते हैं।

बिजली के बिल मे K नंबर क्या है?

अगर आप अपने बिजली बिल पेमेंट का रिसिप्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको K नंबर की आवश्यकता होगी। यह K नंबर पाना बहुत आसान है। K नंबर एक यूनिक नंबर है जो कि हर बिजली के बिल पर अलग-अलग होता है। यह K नंबर लोकल इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा कस्टमर को दिया जाता है। आप अपने JVVNL बिजली के बिल में K नंबर का एक सेक्शन होगा। K नंबर के सेक्शन में एक 12 डिजिट का नंबर लिखा होगा यही आपका K नंबर है। आपके JVVNL बिल में K नंबर दाहिने साइड लिखा हुआ होता है। यह K नंबर आपके बिल नंबर के ठीक नीचे दिया हुआ होता है।

JVVNL के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

JVVNL का पूरा नाम जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड है। JVVNL के द्वारा ही जयपुर समेत राजस्थान के 12 और जिलों में बिजली वितरण का कार्य संपन्न होता है। Jhalwar, Kota, Bundi समेत राजस्थान के सभी बड़े जिलों में बिजली वितरण का कार्य JVVNL के द्वारा ही किया जाता है। अगर आप भी राजस्थान के किसी जिले में रहते हैं या जयपुर के निवासी हैं तो आपका भी बिजली का बिल JVVNL के द्वारा ही दिया जाता होगा। आप जयपुर विद्युत वितरण निगम के बिजली का बिल दो पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं। पहला Billdesk द्वारा और दूसरा Bijlimitra द्वारा। इन दोनों वेबसाइट से आप अपने बिजली का बिल देखकर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। अगर आप अपने बिजली बिल का भुगतान करने के बाद अपने बिल का रसीद डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनाएं और अपना समय बचाए।

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है कि आप अपने JVVNL के इलेक्ट्रिसिटी बिल को भरने के बाद उस बिल का रसीद कैसे डाउनलोड करें। साथ ही साथ हमने आपको K नंबर के बारे में पूरी जानकारी दी है और JVVNL से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी इस आर्टिकल में हमने साझा की है। यह आर्टिकल राजस्थान तथा राजस्थान के अन्य जिलों के लोगों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ताकि आप से कोई गलती ना हो। पूरी प्रक्रिया अपनाकर आप घर बैठे ही अपने JVVNL बिजली बिल के पेमेंट का रसीद आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

error: Content is protected !!