Employee Provident Fund (PF)Home Page Top Post

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें (तीन अलग-अलग तरीके) | Check PF Account Balance

आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे, उन लोगों की जो लोग नौकरीपेशा है, तथा जिनका ईपीएफओ (EPFO) में खाता है। जिन लोगों का ईपीएफओ (EPFO) में खाता है, उन लोगों के वेतन का कुछ भाग, प्रत्येक महीने जमा होता रहता है, जिसे हम प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा कहते हैं। तो अगर आप भी अपने पीएफ (PF) अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कई तरीके बताए गए हैं। जिनमें से चार सबसे आसान तरीकों की आज हम बात करेंगे, ताकि आप आसानी से अपना पीएफ बैलेंस जान पाए। पूरी जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े।

एक मिस कॉल से जाने PF का बैलेंस

How to Check PF Account Balance through Miss Call


सबसे पहले आपको ईपीएफओ (EPFO) द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 9966044425 पर एक मिस कॉल देना होगा। दो रिंग जाने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी। इसके तुरंत बाद ही आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके अकाउंट की जानकारी के साथ-साथ आपका पीएफ बैलेंस भी लिखा होगा।

नोट: ऐसा करने से पहले, आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि, आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ(PF) अकाउंट से जरूर लिंक हो।

How to Check PF Account Balance through Miss Call

How to Check PF Account Balance through SMS

मैसेज से प्राप्त करें PF जानकारी

आप इंटरनेट के बिना एसएमएस (SMS) करके भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह पीएफ बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपके पास यूएएन (Universal Account Number) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए। आपको अपने मोबाइल फोन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा।

इसमें आपको EPFOHO स्पेस देकर अपना यूएएन (UAN) ENG टाइप करना होगा। आपको बता दें कि ENG एक भाषा कोड है। आप इसे अपने पसंदीदा भाषा कोड से बदल सकते हैं। जैसे हिंदी के लिए HIN या मराठी के लिए MAR टाइप करना होगा। इस एसएमएस को आपको 7738299899 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपको पूरी डिटेल के साथ आपके पीएफ अमाउंट की जानकारी मिल जाएगी।


EPFOHO <space> UAN Number <space> ENG

नोट: याद रखिए आपका मोबाइल नंबर, आपके पीएफ अकाउंट से लिंक हो।

How to Check PF Account Balance through SMS

नोट : अगर आप चाहे तो हिंदी, इंग्लिश भाषा के अलावा पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तमिल, बंगाली, मलयालम भाषा में भी पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| आप जिस भाषा में पीएफ अकाउंट बैलेंस की जानकारी पाना चाहते हैं, उस भाषा का प्रथम तीन अक्षर लिख कर भेजना होगा| जैसे-

अंग्रेजी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN ENG
हिंदी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिएEPFOHO UAN HIN
पंजाबी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN PUN
गुजराती भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN GUJ
मराठी भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिएEPFOHO UAN MAR
कन्नड़ भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिएEPFOHO UAN KAN
तेलुगु भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN TEL
तमिल भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN TAM
मलयालम भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिएEPFOHO UAN MAL
बंगाली भाषा में पीएफ बैलेंस चेक करने के लिएEPFOHO UAN BEN 

How to Check PF Account Balance through EPFO Website

वेबसाइट के जरिए जाने PF बैलेंस

स्टेप 1: पहले आप ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाए। E-passbook के ऑप्शन पर क्लिक करे।

How to Check PF Account Balance through the Website Step 1

स्टेप 2: अपना यूएएन(UAN) नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें।

How to Check PF Account Balance through the Website Step 2

स्टेप 3: जिस पीएफ (PF) अकाउंट का बैलेंस चेक करना है वह अकाउंट चुने और व्यू पासबुक के ऊपर क्लिक करें, और साथ ही साथ उस साल को भी चुने जिस साल का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं। तब आपके पास आपके पासबुक की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

How to Check PF Account Balance through the Website Step 3

इस तरह से हमने ‘पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें’ विस्तार से जाना। आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट पर लिखें। साथ ही अगर आपको यह लेख पसंद आया हो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

पीएफ का टोल फ्री नंबर कौन सा है?

PF Balance Check Toll Free Number : 1800-118-005

error: Content is protected !!