Ration Card

ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? | Ration Card Download Online

दोस्तों आप चाहे किसी भी राज्य के निवासी हैं और आपका राशन कार्ड आपसे गलती से खो गया है या फट गया है या फिर किसी भी कारण से आपके पास आपका राशन कार्ड आपके पास नहीं है तो अब आप घर बैठे ही अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपना राशन नंबर भी याद रखने की जरूरत नहीं है बस आप अपने राज्य और जिले के नाम के आधार पर अपना राशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Ration Card Download Kaise Kare

जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड परिवार के आय को देखकर निर्धारित किया जाता है। राशन कार्ड का इस्तेमाल करके आप कम दाम पर चीनी, चावल, आटा, चना इत्यादि खाद्य सामग्री को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप राशन कार्ड का इस्तेमाल करके कम मूल्य पर केरोसीन तेल भी खरीद सकते हैं किंतु यह राशन कार्ड केवल सरकारी मान्यता प्राप्त राशन दुकानों पर ही मान्य होता है। आप राशन कार्ड का इस्तेमाल करके सभी किराने की दुकान से सामान नहीं खरीद सकते।


महीने में एक बार ही आप इस राशन कार्ड का इस्तेमाल करके खाद्य सामग्री को खरीद सकते हैं तथा कितनी खाद्य सामग्री आपको दी जाएगी यह आपके परिवार के आकार के ऊपर निर्भर करता है। अर्थात अगर आप का छोटा परिवार है तो खाद्य सामग्री कम तथा बड़ा परिवार होने पर खाद्य सामग्री अधिक दी जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त राशन योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी राशन कार्ड बहुत अधिक जरूरी कर दिया गया है। इसलिए किसी कारणवश आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में nfsa.gov.in वेबसाइट को खोले। यह वेबसाइट राशन कार्ड बनवाने अथवा राशन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने की ऑफिशियल वेबसाइट है। वेबसाइट के होम पेज पर दाहिने तरफ दिख रहे 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Ration Card Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब नए 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ढेरों ऑप्शंस खुलकर आएंगे जिसमें से आप Ration card का ऑप्शन चुने। अब आपके सामने राशन कार्ड के सेक्शन में दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आप दूसरा ऑप्शन यानी Ration card details on state portals को चुने।

Ration Card Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों के नाम खुलकर आएंगे। अब आप जिस राज्य में रहते हैं यानी की आप जिस राज्य का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुने।

Ration Card Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अपना राज्य चुनने के बाद OK के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा नए पेज पर खुलकर आए जिला के क्षेत्र में अपने जिला का नाम चुने और Show के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।


Ration Card Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आपको आपके जिले के नाम के पास Rural और और Urban के सेक्शन में कोड नंबर दिखेंगे। अगर आप ग्रामीण इलाके से आते हैं तो Rural का ऑप्शन चुने और शहरी इलाके से आते हैं तो Urban के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ration Card Download Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: आपके सामने आपके जिले के सभी ब्लॉक के नाम की लिस्ट होगी। आप उस लिस्ट में से अपने ब्लॉक का नाम चुने।

फिर आप अपनी पंचायत या म्युनिसिपालिटी का नाम चुने तथा खुलकर आए दूसरे पेज की लिस्ट में से आप अपने गाँव का नाम चुने।

Ration Card Download Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब आपके चुने गए गाँव में जितने भी राशन कार्ड होंगे वह खुलकर आ जाएंगे तथा आपको राशन कार्ड का नंबर भी दिखेगा। आप खुलकर आए लिस्ट में से अपना नाम चुने और नाम के आगे दिख रहे राशन नंबर पर क्लिक कर दें।

Ration Card Download Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: राशन नंबर पर क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड की तस्वीर आपके सामने खुलकर चली आएगी जिसमें आपकी सारी जानकारियां, राशन कार्ड का नंबर तथा आपके राशन कार्ड से जुड़े मेंबर का नाम भी दिखाई देगा। आप पेज पर नीचे की तरफ दिख रहे Print के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ration Card Download Kaise Kare Step 8

Print के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करते ही आपका राशन कार्ड पीडीएफ के रूप में आपके पास आ जाएगा तथा आप घर बैठे आसानी से राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

राशन कार्ड बनवाना क्यों है जरूरी?

  • दोस्तों राशन कार्ड का मुख्य उपयोग कम मूल्य पर या फिर मुफ्त में राशन लेने के लिए किया जाता है। आमतौर पर देश के नागरिकों को राशन कार्ड मुहैया करवाकर सरकार देश के उन सभी गरीब लोगों की मदद करना चाहती है जो अपने खाने की व्यवस्था ठीक से नहीं कर पाते।
  • राशन कार्ड का उपयोग करके आप सरकारी मान्यता प्राप्त राशन दुकानों पर जाकर हर महीने कम मूल्य में चीनी, चना, चावल, आटा तथा केरोसिन तेल जैसी जरूर का सामान खरीद सकते हैं। इसके अलावा सरकार मुफ्त राशन सेवा भी प्रदान करती है जिसका लाभ भी आप राशन कार्ड के जरिए उठा सकते हैं।
  • आमतौर पर राशन कार्ड दो प्रकार के होते हैं APL और BPL तथा यह BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले लोगों का बनाया जाता है तथा बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा मुफ्त में राशन दिया जाता है।
  • राशन कार्ड केवल राशन लेने के लिए ही उपयोग नहीं किया जाता इसके अलावा राशन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर भी कई बार आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड से राशन लेने और पहचान पत्र के तौर पर राशन कार्ड का इस्तेमाल करने के अलावा सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में भी राशन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। अतः यह बेहद जरूरी है कि अगर आपने अब तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो अपना राशन कार्ड जरूर बनवाए तथा अगर आपके पास राशन कार्ड है लेकिन किसी कारणवश्यक खो चुका है तो आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और आर्टिकल में बताई गई ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पढ़ कर घर बैठे ही अपना राशन कार्ड मुफ्त में डाउनलोड करें।

Note: ध्यान रखें की अगर आपके नाम पर एक बार राशन कार्ड बन जाता है तो फिर आप किसी अन्य राज्य जाकर अपना दूसरा राशन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं।

Tags: How to Download Ration Card 2024, Ration Card Download Kaise Kare, ration card download new process, ration card download karne ka tarika, ration card download, up new ration card kaise download kare, up fcs website, new ration card kaise download kare, download ration card up, download ration card up 2024, ration Card kaise nikale, ration Card parchi download, ration Card slip download, photo ke sath ration card kaise download kare, new ration card download

error: Content is protected !!