WBSEDCL बिजली बिल: डाउनलोड, ऑनलाइन भुगतान कैसे करें। How to Download/ Pay WBSEDCL Electricity Bill Online - Gyani Bandar.com
Electricity Bill

WBSEDCL बिजली बिल: डाउनलोड, ऑनलाइन भुगतान कैसे करें। How to Download/ Pay WBSEDCL Electricity Bill Online

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम पश्चिम बंगाल में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी WBSEDCL की बात करने वाले हैं। अगर आप पश्चिम बंगाल के निवासी हैं तो WBSEDCL के बारे में जरूर जानते होंगे। आज हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे अपने WBSEDCL बिजली के बिल को ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। साथ ही साथ WBSEDCL के बारे में विस्तारपूर्वक आपको जानकारी भी देंगे। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने बिजली बिल को भुगतान करने के लिए घंटो लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

आप अपने फोन से या लैपटॉप से ही घर बैठे मिनटों में अपना बिजली का बिल भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नही बल्कि आप अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। पूरी जानकारी को सही से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और घर बैठे अपना बिजली का बिल भुगतान करके अपना समय बचाए। इस आर्टिकल में बताई गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाए ताकि आप से बिजली का बिल भुगतान करने में कोई गलती ना हो।


How to Download Pay WBSEDCL Electricity Bill Online

WBSEDCL बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। अब www.wbsedcl.in लिखकर सर्च बार में सर्च करें। ऐसा करते ही आपके सामने WBSEDCL की ऑफिशियल वेबसाइट खुल कर आ जाएगी।

स्टेप 2: आपको सामने खुले पेज पर ढेरों सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको Online Payment का ऑप्शन चुनना है।

WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 2

स्टेप 3:अब दिख रहे ऑप्शंस में से Quick Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आप Enter Consumer Id के सेक्शन में आप अपना Consumer Id डाले। यह Consumer Id आप अपने किसी भी पुराने बिल में से देखकर डाल सकते हैं।आप दिए हुए कैप्चा को सही से भरे और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल्स खुलकर चला आएगा जहां आपकी Consumer Id, Consumer Name तथा मोबाइल नंबर दिखेगा। आप सब कुछ सही से चेक कर ले और सही होने पर View Unpaid Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।


WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: View and Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Pay Bill Online का एक ऑप्शन खुलकर आएगा। जहां आपके हर महीने का बिल तथा बिल का Due date और बिल अमाउंट भी लिखा रहेगा। आप जिस बिल को पे करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और नीचे दिख रहे Next बटन पर क्लिक करें।

WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब नीचे Please Select Payment Gateway के सेक्शन में दिख रहे Billdesk पर क्लिक करें और I agree with terms and condition के चेक बॉक्स में टिक करके Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब आपके सामने पेमेंट गेटवे खुलकर आ जाएगा आप अपनी इच्छानुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, qr-code, यूपीआई या PhonePe किसी भी एक माध्यम को चुने और सारी डिटेल सही से भरकर Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिजली का बिल घर बैठे आसानी से भरें।

WBSEDCL Bill Payment Kaise Kare Step 8

WBSEDCL बिल पेमेंट का रसीद डाउनलोड कैसे करें?

WBSEDCL इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के बाद उसका रसीद भी आप आसानी से घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं। WBSEDCL  बिल पेमेंट का रसीद डाउनलोड करने के लिए नीचे की प्रक्रिया को अपनाएं।

स्टेप 1: अपने बिजली के बिल को पेमेंट करने के बाद आप फिर से वेबसाइट के होम पेज पर चले आए। होम पेज पर दिख रहे ढेरों ऑप्शंस में से आपको अबकी बार Download Payment Receipt का ऑप्शन चुनना है।

WBSEDCL Bill Payment Recipt Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब Select Type के सेक्शन में आप Consumer ID का ऑप्शन चुनें। अब Provide Consumer Id के सेक्शन में अपना कस्टमर आईडी डालें तथा दिए गए कैप्चा को सही से भरकर Proceed के बटन पर क्लिक करें।

WBSEDCL Bill Payment Recipt Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: Proceed बटन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर दो अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको View Successful Payment history का ऑप्शन चुनना है। अब आपके सामने आपके payment किए हुए बिल की डिटेल्स खुलकर चली आएगी।

WBSEDCL Bill Payment Recipt Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आप जिस भी बिल को डाउनलोड करना चाहते हैं उस बिल के View के सेक्शन में दिख रहे पीडीएफ के आइकॉन पर क्लिक करें। पीडीएफ आइकन पर क्लिक करते ही आपके Payment किए हुए बिल का रसीद डाउनलोड हो जाएगा। आप इस बिल का प्रिंट आउट निकलवा कर भी अपने पास रख सकते हैं।

WBSEDCL Bill Payment Recipt Download Kaise Kare Step 4

WBSEDCL बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में WBSEDCL की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें। होम पेज पर दिख रहे ढेरों ऑप्शंस में से आप View Bill का ऑप्शन चुने।

WBSEDCL Bill Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब Consumer Id और Installation Number डाले यह Consumer Id और Installation Number आपको किसी भी पुराने बिल में देखने को मिल जाएगी। फिर दिए गए कैप्चा को डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।


WBSEDCL Bill Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब Verify बटन पर क्लिक करते ही नीचे की ओर आपके पिछले कुछ महीनों के बिजली के बिल की डिटेल खुलकर चली आएगी।

WBSEDCL Bill Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: आप जिस भी महीने के बिल को डाउनलोड करना चाहते हैं उस बिल के आगे View Bill के सेक्शन में दिख रहे पीडीएफ आइकॉन पर क्लिक करके अपना बिल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

WBSEDCL Bill Download Kaise Kare Step 4

WBSEDCL क्या है?

WBSEDCL का पूरा नाम West Bengal State Electricity Distribution Company Limited है।WBSEDCL कंपनी पश्चिम बंगाल में बिजली वितरण का कार्य करती है। पहले पश्चिम बंगाल में बिजली बांटने का कार्यभार West Bengal Electricity Board (WBEB) द्वारा संभाला जाता था लेकिन, 2007 के बाद West Bengal Electricity Board को दो अलग-अलग कंपनियों में बांट दिया गया। पहले का नाम WBSEDCL तथा दूसरे का नाम WBSETCL रखा गया। पश्चिम बंगाल राज्य के अधिकतर जिले में बिजली वितरण का कार्य WBSEDCL द्वारा ही संभाला जाता है। अब WBSEDCL द्वारा भेजे गए बिजली बिल का भुगतान आप ऑनलाइन घर बैठे ही कर सकते है साथ ही साथ बिजली का बिल भी ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। अपनी WBSEDCL का बिजली बिल डाउनलोड करने और बिजली बिल का भुगतान करने के लिए हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनाएं।


error: Content is protected !!