Union Bank of India

यूनियन बैंक की KYC अपडेट कैसे करें? (घर बैठे) | How to Update Union Bank KYC Online

दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और आपने बहुत दिनों से अपने KYC को अपडेट नहीं करवाया है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की KYC अपडेट करवा सकते हैं।

Union Bank KYC Update Kaise Kare

जैसा कि आप सब जानते हैं की बैंक खाते की सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर KYC अपडेट करवाना बेहद जरूरी है, इसलिए लगभग सभी बैंकों द्वारा ईमेल या मैसेज के जरिए ग्राहकों को यह सूचित किया जाता है कि वह पर अपना KYC अपडेट करवाते रहें लेकिन, कई लोग KYC अपडेट करवाने के लिए बैंक की लंबी लाइनों में लगना नहीं चाहते हैं। ऐसे में अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और आपने भी अब तक अपनी KYC अपडेट नहीं करवाई है तो आज ही आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर आसानी से KYC अपडेट करवाएं और घर बैठे ही अपने KYC का स्टेटस जाने। ध्यान रहे अगर आप समय पर KYC नहीं करवाते हैं तो आपका बैंक खाता भी बंद किया जा सकता है।


यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की KYC अपडेट कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और myportal.unionbankofindia.co.in/rekyc/ लिंक को खोलें। आप चाहे तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Customer page पर दिख रहे ढेरों सारे लिंक में से Online KYC के लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

हमारे बताए हुए लिंक पर क्लिक करते ही आप डायरेक्ट Online KYC के पेज पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप 2: अब आपके सामने KYC अपडेट का एक पेज खुलकर आएगा। वहां आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा।

  1. Customer id
  2. Pan card
  3. Account number

ऊपर दिख रहे तीन ऑप्शन में से आप जिस तरीके से KYC अपडेट करवाना चाहते हैं वह आप्शन चुने और चुने हुए ऑप्शन के अनुसार जानकारी को भरें। ध्यान रहे तीनों में से आपको कोई एक ही ऑप्शन को चुनना है। अब वेरिफिकेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Union Bank KYC Update Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: Submit पर क्लिक करते ही आपने अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया होगा उस मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जाएगा। उस 6 डिजिट के ओटीपी को नए पेज पर दिख रहे Enter OTP के सेक्शन में भरे और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अगर आपको ओटीपी नहीं मिला है तो Resend के ऑप्शन पर क्लिक करें।


Union Bank KYC Update Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आपके सामने आपके KYC का Current Status खुल कर चला आएगा। यहां आप देख सकते हैं कि आपकी KYC Updated है या Due है। अगर आप की KYC Due है तो अपना pan पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और दिए गए बाकी जानकारियों को सही से चेक करें। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर या किसी प्रकार की कोई अहम जानकारी में कुछ गलती है तो आप अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाए और जानकारियों को सही करवाएं।

सारी जानकारियों को सही करवाने के बाद आप फिर से Re-kyc के वेब पेज पर चले आए और अगर सारी जानकारियां सही है तो Terms and condition के चेक बॉक्स को टिक करके Update के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपकी KYC अपडेट हो जाएगी।

Union Bank KYC Update Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अगर आपके KYC के Current status के ऑप्शन में KYC due नहीं दिखा रहा है इसका मतलब है कि आप की KYC पहले से ही Updated है और आपको फिर से KYC अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं है। Update के ऑप्शन पर क्लिक करके KYC अपडेट करने के बाद आपके पास Your KYC details updated successfully का एक मैसेज दिखेगा और आप फिर Go home के ऑप्शन पर क्लिक करके वेबसाइट के होम पेज पर आ सकते हैं।

Union Bank KYC Update Kaise Kare Step 5

अपनी KYC का स्टेटस कैसे चेक करें?

एक बार अपनी KYC अपडेट कर देने के बाद आपके मन में यह संदेश रहता है कि आप की KYC अपडेट हुई भी है या नहीं। अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आप की KYC अपडेट हुई है या नहीं तो नीचे की प्रक्रिया को अपनाए।

स्टेप 1: सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की KYC अपडेट करने की ऑफिसियल वेबसाइट myportal.unionbankofindia.co.in/rekyc/ को खोलें।

स्टेप 2: अब KYC के होम पेज पर Select your choice के सेक्शन में दिख रहे तीनों ऑप्शंस में से कोई एक ऑप्शन चुने तथा चुने हुए ऑप्शन के अनुसार Customer Id, pan card number या फिर Account number तीनों में से किसी एक को सही से भरें और जानकारी भरने के बाद वेरिफिकेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 3: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा। Enter OTP के सेक्शन में ओटीपी को भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

Union Bank KYC Status Check Kaise Kare

स्टेप 4: ओटीपी भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां आपकी KYC डीटेल्स दी होगी। वहां आपको Current Status का एक सेक्शन दिखेगा। अगर Current Status के सेक्शन में KYC is not due लिखा हुआ दिखे तो इसका मतलब है कि आपकी KYC अपडेट हो चुकी है तथा KYC is due  लिखा हुआ रहने पर आपको KYC अपडेट करने की जरूरत है। अगर आपकी KYC अपडेट नहीं है तो इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रक्रिया को पढ़कर घर बैठे ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की KYC अपडेट करें।

KYC अपडेट करना जरूरी क्यों है?

आपका बैंक अकाउंट चाहे किसी भी बैंक में हो लेकिन अगर आप समय-समय पर अपनी KYC अपडेट नहीं करते हैं तो यह भविष्य में आपके लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है।  खाते की सुरक्षा को देखते हुए बैंक द्वारा KYC अपडेट करना बेहद जरूरी बना दिया गया है। इसीलिए बैंक अपने ग्राहकों को ईमेल और मैसेज के द्वारा KYC अपडेट करने के लिए सूचित करता रहता हैं। अगर आप तय समय पर अपनी KYC अपडेट नहीं करते हैं तो आपके खाते को भी बंद बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है और एक बार खाता बंद हो जाने के बाद आप किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने KYC को अंतिम तिथि से पहले ही अपडेट कर ले और समय-समय पर अपनी KYC का स्टेटस चेक करते रहे। ऊपर हमने घर बैठे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की KYC अपडेट करने के तरीके को बताया है। साथ ही साथ ऑनलाइन KYC स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को भी बेहद सहजता पूर्वक समझाया है। अगर आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और अब तक अपनी KYC को अपडेट नहीं किया है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे ही मिनटों में अपनी KYC को अपडेट करके अपना समय और पैसा दोनों बचाएं।


निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल में हमने घर बैठे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की KYC को अपडेट करने का तरीका बताया है। हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाने के बाद आप घर बैठे ही आसानी से अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की KYC को अपडेट कर सकते हैं। साथ ही साथ यह भी देख सकते हैं कि आपकी KYC का Current Status क्या है। अगर आपने अब तक अपनी KYC अपडेट नहीं की है तो जल्द ही हमारी बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर घर बैठे आसानी से अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के KYC को अपडेट करें और भविष्य में आपके खाते के साथ होने वाली परेशानियों से बचें।

error: Content is protected !!