Union Bank of India

Vyom यूनियन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में | How to Register & Activate Union Bank Vyom App

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Vyom एप्लिकेशन। इस एप्लीकेशन के जरिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता रखने वाले ग्राहक घर बैठे अपने खाते का लेनदेन, साथ ही साथ अपने बैंक का पूरा स्टेटमेंट चेक कर सकते है। अगर सरल शब्दों में कहे तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग की सुविधा लेकर आया है। इस ऐप को लांच करने के पीछे बैंक का मुख्य मकसद यह है कि, बैंक में लगने वाली लाइने कम हो सके तथा खाते के लेनदेन के लिए लोगों को बैंक जाकर लाइन लगाकर अपना समय नष्ट करने की जरूरत ना पड़े।

अगर आपका भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है, और आप अब तक Vyom एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते हैं तथा अपने खाते का लेनदेन या बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए बैंक में जाकर लंबी लाइन लगाकर समय नष्ट करते हैं तो, आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हमने Vyom एप्लीकेशन द्वारा प्रदान की गई सारी सुविधाओं की विस्तार में चर्चा की है, साथ ही साथ यह भी बताया है कि आप कैसे अपने यूनियन बैंक द्वारा जारी किए गए इस Vyom एप्लीकेशन में रजिस्टर करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें, और ऐप द्वारा प्रदान की गई सारी सुविधाओं का लाभ उठाएं। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना समय बचाएं।


Vyom app में रजिस्टर कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर Vyom ऐप को डाउनलोड करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अपने फोन में Vyom ऐप को खोलें तथा जिस भाषा को आप सहजता पूर्वक समझ सकते हैं उस भाषा को चुने। आपको बताते चलें कि यह ऐप में 13 तरह की भाषाएं मौजूद है आप अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने पसंदीदा भाषा को चुनने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: Terms & Conditions को एक्सेप्ट करके नीचे दिख रहे Activate के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ जो मोबाइल नंबर आपका लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज भेज दिया जाएगा।

स्टेप 5: अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे नेट  पहला Mobile Banking और दूसरा BHIM UPI का। अगर आप इन दोनों फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दोनों ऑप्शन को सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें। अगर आप किसी एक फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दोनों में से किसी एक को चुने और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ओके पर क्लिक करें।


Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब दिख रहे ऑप्शंस में से पहला ऑप्शन I have a debit card का चुने।

डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुनने के बाद नीचे आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर, Expiry date, अपना एटीएम पिन और पूछे गए सवाल का जवाब देकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब आप अपनी इच्छा अनुसार 4 डिजिट का लॉगिन पिन सेट करें तथा कंफर्म लॉगिन पिन के जगह सेम पिन को डालकर सबमिट पर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको सक्सेस का मैसेज  दिखाई देगा। आप नीचे दिख रहे हैं प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब आपके सामने एक नया पेज  खुलकर आएगा जहां आपको ट्रांजैक्शन पिन सेट करने का ऑप्शन दिखेगा। सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में प्राप्त 4 डिजिट के पिन को पहले ऑप्शन में डाले, तथा ट्रांजैक्शन पिन के ऑप्शन में अपनी इच्छा अनुसार 4 डिजिट का कोई पिन डाले और कन्फर्म ट्रांजैक्शन पिन की जगह सेम पिन कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें।

आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको सक्सेस का मैसेज दिखेगा। आप नीचे की तरफ दिख रहे  प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 8

स्टेप 9: Proceed पर क्लिक करते ही आप एप के होम पेज पर चले आएंगे। वहां दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने 4 डिजिट का लॉगिन पिन जो आपने शुरुआत में बनाया था उसे डालकर डालकर ऐप में लॉगिन करें।

Union Bank Vyom App Register Kaise Kare Step 9

लॉगइन करते ही आपके सामने आपका नेम तथा आपके यूनियन बैंक में जितने भी अकाउंट से सब आपको दिखाई देने लगेंगे, तथा पेज को स्क्रॉल करते ही आपको Vyom एप्लीकेशन द्वारा प्राप्त सुविधाएं जैसे BHIM UPI, Bill payment, Mpassbook, म्यूच्यूअल फंड और  सभी सुविधाओं को प्राप्त करने का ऑप्शन दिखने लगेगा। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके ऐप द्वारा प्राप्त सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ नीचे दिख रहे अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने सभी अकाउंट का डिटेल चेक कर सकते हैं, और Scan and Pay के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप लोन भी ले सकते हैं और फ्लाइट तथा बस की टिकट भी बुक करवा सकते हैं। हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप Vyom ऐप में रजिस्टर करके ऐप द्वारा प्राप्त सारी सुविधाओं को देख सकते हैं और लाभ उठा सकते है।

Vyom एप्लिकेशन क्या है?

Vyom एप्लीकेशन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया एक ऐप है। जिसके द्वारा वह ग्राहक जिनका यूनियन बैंक ऑफ अकाउंट में खाता है वह इस ऐप का इस्तेमाल करके मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। घर बैठे ही अपने खातों का लेनदेन और बैंक का स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। खातों के लेनदेन और बैंक का स्टेटमेंट चेक करने के अलावा भी इस ऐप में और कई सारे फीचर है। यह ऐप अपने ग्राहकों को और कई सारी सुविधाएं देता है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे तथा इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते हैं, यह बिल्कुल फ्री है।

Vyom एप्लीकेशन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं:-

1) Mobile banking:

इस ऐप को लॉन्च करने के पीछे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य मकसद यही है कि, उसके ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठा सके, अर्थात वह अपने मोबाइल से ही अपने बैंक का स्टेटमेंट, मिनी स्टेटमेंट और फंड ट्रांसफर की सारी जानकारी प्राप्त कर सके। उसके लिए उन्हें बैंक में जाकर लंबी लाइनों मैं अपना वक्त बर्बाद ना करना पड़े।

2) UPI:

Vyom एप्लीकेशन में आप केवल अपने बैंक का स्टेटमेंट या लेन-देन ही नहीं देख सकते, बल्कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं। किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके आप इस ऐप के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।


3) Credit card control:

आप इस ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड भी बना सकते है या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा किसान लोग किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप इस ऐप के जरिए अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी करवा सकते हैं।

जैसा कि हमने पहले ही बताया की Vyom एप्लीकेशन ढेरों सारी सुविधाएं देता है। आप यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं के अलावा इस ऐप में म्यूच्यूअल फंड, Mpassbook की सुविधा तथा लोन प्राप्त करने की लेने की सुविधा भी पा सकते हैं। Vyom ऐप को इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी भी और ऐप के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस ऐप में आपको सारी सुविधाएं मिल जाएगी। इस ऐप की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले Vyom ऐप में रजिस्टर करना होगा। Vyom ऐप मे रजिस्टर करने की तथा एप्लीकेशन में अपना अकाउंट एक्टिवेट करने की सारी प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है। आप स्टेप बाय स्टेप हमारे प्रक्रिया को फॉलो करें।

error: Content is protected !!