Union Bank of India

Vyom एप्लिकेशन के जरिए नया एटीएम पिन बनाएं [घर बैठे] | Generate/Change Union Bank ATM Pin Via Vyom App

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देने के लिए Vyom एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन में कई सारी सुविधाएं है जिनका लाभ आप घर बैठे अपने मोबाइल से उठा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में Vyom एप्लीकेशन द्वारा दी जाने वाली बेहद जरूरी सुविधा की बात करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे अपने एटीएम का पिन बदल सकते हैं, या अगर आप नया एटीएम कार्ड लेते हैं तो कैसे अपने एटीएम का पिन सेट/जेनरेट कर सकते हैं। सबसे अहम बात यह है कि एटीएम पिन को बदलने या नया एटीएम पिन सेट करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare

कुछ जरूरी बातें:


एटीएम पिन बदलने के लिए हमारे बताए गए स्टेप्स को अपनाने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। हमारे बताए गए तरीकों से एटीएम पिन बदलने की सबसे पहली शर्त यह है कि आपका डेबिट कार्ड यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का होना चाहिए तथा Vyom एप्लीकेशन में आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होना चाहिए। अगर आपने अब तक Vyom एप्लीकेशन को डाउनलोड या रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो हमारे इस आर्टिकल (Vyom यूनियन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में।) को पढ़ें। सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपके अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसका सिम आपके फोन में एक्टिव होना चाहिए क्योंकि जब आप अपना एटीएम पिन बदलेंगे तो आपको बैंक की तरफ से ओटीपी दिया जाएगा, इसीलिए ध्यान रखें कि आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर एक्टिव हो तथा आपके पास हो।

व्योम ऐप के जरिए एटीएम पिन कैसे बनाएं?

नए एटीएम पिन को सेट करने या अपने पुराने एटीएम पिन को बदलने की प्रक्रिया समान है। नीचे जो प्रक्रिया हम आपको नया एटीएम पिन बनाने के लिए बताएंगे वही प्रक्रिया आपको अपना पुराना एटीएम पिन बदलने के लिए भी अपनाना है। आप नीचे बताए गए सारे स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और अपनाएं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को ओपन करें। 4 अंकों का लॉगिन पिन डालकर एप्लीकेशन में लॉगिन करें।

अगर आप अपना लॉगिन पिन भूल गए हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें =>  Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका।

Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब आपके सामने होम पेज खुल कर चला आएगा जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आप पेज को थोड़ा ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें। Transact मेन्यू के दाहिने तरफ देख रहे View More के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने ढेरों ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे। सभी ऑप्शंस में से आपको Debit Card का ऑप्शन चुनना है।


Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको आपके अकाउंट का बैलेंस दिखेगा। आप पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें और Generate Card Pin के ऑप्शन को चुने।

Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आप सेलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके उस डेबिट कार्ड को चुने जिसका आप पिन जनरेट करना चाहते हैं। अपने डेबिट कार्ड का एक्सपायरी तिथि डालें और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आया होगा। आप उस ओटीपी को भरकर Submit पर क्लिक करें।

Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: आप Set Debit Card Pin के जगह अपनी इच्छा अनुसार 4 डिजिट का कोई पिन डाले तथा Confirm Debit Card Pin के जगह डाले हुए पिन को दोबारा डालें और Proceed क्लिक करें।

Union Bank ATM Pin Change Kaise Kare Step 6

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते ही आपके  एटीएम कार्ड का नया पिन सेट हो जाएगा, साथ ही साथ अगर आपका आपका एटीएम पिन पहले से सेट है पर आप उसे भूल चुके हैं और अपना एटीएम पिन बदलना चाहते हैं तो भी आप इसी प्रक्रिया को अपनाकर अपना एटीएम पिन बदल सकते हैं।

एटीएम पिन क्या होता है?

जैसा कि हम सब जानते हैं एटीएम का पूरा नाम Automated Teller Machine तथा Pin का पूरा नाम Personal Identification Number होता है। एटीएम पिन 4 अंकों का होता है। एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालने के बाद यह 4 अंकों का एटीएम पिन आपको डालना होता है तभी आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम पिन ग्राहक अपना खुद बनाते हैं। बैंक में अकाउंट खुलवाने के कुछ दिनों बाद आपके घर में एटीएम कार्ड डिलीवर हो जाता है उसके बाद आपको एटीएम मशीन में जाकर अपना एटीएम पिन बनवाना होता है, परंतु आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे अपना एटीएम पिन सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको मशीन तक नहीं जाना पड़ेगा बस आपको अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को डाउनलोड तथा एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एटीएम पिन को बदलने की जरूरत क्या है?

जब हम नया एटीएम कार्ड लेते हैं तो सबसे पहले हमें उसमें अपना 4 डिजिट का एटीएम पिन सेट करना होता है। पहले आपको यह एटीएम पिन बनाने के लिए एटीएम मशीन तक जाना होता था पर अब आप इसे आसानी से Vyom एप्लीकेशन के जरिए बना सकते हैं, साथ ही साथ अगर आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं या सुरक्षा की दृष्टि से आप अपना एटीएम पिन बदलना चाहते हैं तो भी आप आसानी से Vyom एप्लीकेशन के जरिए कर सकते हैं। कई बार आपका एटीएम पिन किसी और के हाथ लग जाता है जिसके कारण वह व्यक्ति आपके पैसों का गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए आपका अपने एटीएम पिन को बदलना बेहद जरूरी है। बिना एटीएम पिन के आप अपने एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकते इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको एटीएम पिन बदलने की तथा नया एटीएम पिन सेट करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है।

error: Content is protected !!