तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करे? | Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking - Gyani Bandar.com
Tickets Booking

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करे? | Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking



दोस्तों अगर आप तीर्थस्थल घूमने के शौकीन है या तीर्थस्थलों के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आपने तिरुपति बालाजी का नाम अवश्य सुना होगा। यह हिंदुओं का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो कि आंध्र प्रदेश में तिरुपति नामक स्थान पर स्थित है। यहाँ वेंकटेश्वर स्वामी का मंदिर है जिसे लोग बालाजी भी कहते है। तिरुपति में स्थित होने के कारण इसे तिरुपति बालाजी भी कहा जाता है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बालाजी के दर्शन के लिए आते है। जिसके कारण यहां लोगों को बहुत भीड़ देखने को मिलती है।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare

भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट को जारी किया गया है ताकि तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए भक्तों को लंबी लाइन में लगना ना पड़े। आपको जानकर खुशी होगी की टिकट की कीमत केवल ₹300 रखी गई है तथा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त दर्शन की सुविधा भी दी गई है लेकिन बच्चा 12 उम्र से कम का है इस बात का प्रमाण भी आपको देना पड़ेगा।


आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें। आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए टिकट बुक कर पाएंगे। दोस्तों अगर आप भी तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे आर्टिकल में बताएं कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अपनाकर तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करे तथा अपना समय बचाएं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया

स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए ttdevasthanams.ap.gov.in वेबसाइट को खोले।

स्टेप 2: अब वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की तरफ दिख रहे Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note: ध्यान रहे कि अगर आप यह प्रक्रिया अपने फोन में कर रहे हैं तो Login करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिने तरफ बनाए गए arrow पर क्लिक करना होगा।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपके सामने Login का एक नया पेज खुलकर आएगा। वहां आप अपना फोन नंबर डालें तथा Get OTP पर क्लिक करे।


Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब डाले गए फोन नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरे तथा Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब होम पेज पर खुलकर आए ढेरों ऑप्शंस में से Special Entry Darshan के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड खुलकर आएगा वहां आपको अलग-अलग महीने का कैलेंडर दिखाई देगा। जहां से आप अब तिरुपति बालाजी दर्शन करने की तारीख को चुन सकते है।  कैलेंडर पर दिख रहे अलग-अलग रंगों का अलग-अलग मतलब है।

लाल रंग- अगर डैशबोर्ड पर दिख रहे कैलेंडर की तारीख के सामने आपको लाल रंग दिखे यानी उस तारीख को दर्शन के लिए कोई भी स्लॉट खाली नहीं है। अर्थात आप लाल रंग से दिख रही तारीख को टिकट बुक नहीं कर सकते।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 6
  • पीला रंग:- तारीख के सामने दिख रहे पीले रंग का मतलब यह है कि उस तारीख को अनेकों श्रद्धालुओं द्वारा टिकट बुक किया जा रहा है और सभी टिकट जल्दी-जल्दी खत्म हो रहे है। आप चाहे तो उस दिन अपनी टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन आपको टिकट जल्दी बुक करना होगा।
  • नीला रंग:- अगर कैलेंडर पर किसी तारीख के सामने नीला रंग दिख रहा है यानी कि उस दिन दर्शन के लिए किसी भी कोटा को नहीं खोला गया है। यानी उस दिन आप तिरुपति बालाजी दर्शन नहीं कर सकते।
  • सफेद रंग:- सफेद रंग से दिख रही तारीख का अर्थ है कि उस तारीख के सारे स्लॉट खत्म हो गए है और अब आप उस तारीख को कोई टिकट बुक नहीं कर सकते।
  • हरा रंग:- अगर आपको किसी तारीख के सामने हरा रंग दिख रहा है तो इसका अर्थ यह है कि उस हरे रंग से दिख रही तारीख को आप अपना ऑनलाइन टिकट आसानी से बुक करवा कर तिरुपति बालाजी दर्शन कर सकते है।

स्टेप 7: अब दर्शन के लिए आप अपनी इच्छानुसार कोई एक तारीख को चुने पर ध्यान रहे तारीख के सामने हरा रंग ही होना चाहिए क्योंकि हरे रंग की तारीख को ही आप तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए टिकट बुक कर सकते है।

तारीख चुनते ही आपके द्वारा चुनी गई तारीख को अलग-अलग स्लॉट में जितने भी सीट खाली होंगे वह दिखाई देने लगेंगे।

Note: ध्यान रहे आप कम से कम एक तथा अधिक से अधिक चार लोगों का टिकट बुक कर सकते हैं और प्रत्येक व्यक्ति के लिए आपको ₹300 का भुगतान करना होगा।

अब नीचे Number of persons के सेक्शन में आप जितने व्यक्ति का टिकट बुक करना चाहते है उसे चुने तथा प्रत्येक टिकट पर आपको एक लड्डू भी फ्री में दिया जाता है अगर आप फ्री में मिल रहे लड्डू के अलावा और भी लड्डू ऑर्डर करना चाहते हैं तो Number of additional ladoo के सेक्शन में अपनी आवश्यकता अनुसार लड्डू की संख्या को चुने। फिर टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स को टिक करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note: ध्यान रहे की फ्री के लड्डू को छोड़कर प्रत्येक लड्डू के ऊपर आपसे ₹50 लिए जाएंगे।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब खुलकर आए नए पेज पर आप जितने लोगों का भी टिकट बुक कर रहे हैं उन सभी लोगों की निजी जानकारी जैसे कि नाम, उम्र, लिंग आईडी प्रूफ तथा आईडी प्रूफ नंबर को भरे और ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।


Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 8

स्टेप 9: Continue पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दी गई पूरी जानकारी आपके सामने एक बार फिर खुल कर आएंगी तथा पेज पर ऊपर की तरफ आपके दर्शन करने की तारीख और टिकट के लिए भुगतान के कुल रुपए भी दिखाई पड़ेंगे। आप सारी जानकारी को ठीक से चेक कर ले अगर कुछ गलत है तो दिख रहे Change details के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ठीक करें अन्यथा नीचे दिख रहे Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 10: Pay now पर क्लिक करने के बाद आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई किसी भी पेमेंट मोड से टिकट का भुगतान कर सकते है। आप अपनी इच्छानुसार अनुसार किसी भी पेमेंट मोड से भुगतान करें तथा भुगतान करने के बाद पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करके अपने पास रख ले क्योंकि यही पेमेंट रिसिप्ट ही आपका टिकट होगा। इसी टिकट को दिखाकर आप तिरुपति बालाजी दर्शन कर सकते है।

Tirupati Balaji Darshan Tickets Booking Kaise Kare Step 10

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद आप जब दर्शन के लिए जाते हैं तो टिकट बुक करते समय चुने गए आईडी कार्ड को अपने साथ लेकर जाएं।

निष्कर्ष: दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को बताया है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आपको तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए लंबे लाइन में खड़े होकर टिकट कटवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही मात्र ₹300 में अपना ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे तथा एक टिकट पर आपको एक लड्डू भी फ्री में दिया जाएगा।

इसके अलावा आप चाहे तो अत्यधिक लड्डू का ऑर्डर भी कर सकते हैं लेकिन प्रत्येक लड्डू के लिए आपको अलग से ₹50 का भुगतान करना होगा। इस आर्टिकल में हमने दर्शन के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेजों की भी बात की है अतः अगर आप तिरुपति बालाजी दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाकर अपना समय बचाएं ।

Tags: tirupati balaji darshan tickets booking, tirupati balaji darshan booking, tirupati balaji darshan, tirupati balaji online booking, tirupati balaji darshan ticket, tirupati balaji darshan pass, tirupati balaji booking, thirupathi ticket booking, tirumala darshan booking, thirupathi dharisanam booking, tirumala darshan tickets, tirupati balaji online darshan booking, tirupati balaji temple booking, tirumala darshan, thirupathi ticket booking online, book online tickets for tirumala darshan, book tickets for tirumala darshan, book tirumala darshan online, book tirumala tickets online, darshan for tirupati balaji, darshan ticket tirupati balaji, special darshan at tirumala, thirumalai thirupathi ticket, thirupathi devasthanam ticket booking online, thirupathi dharisanam online booking, thirupathi devasthanam ticket booking, thirupathi dharisanam booking online, tirumala balaji darshan booking, tirumala darshan reservation, tirupathi online ticket booking for darshan, tirupati balaji darshan tirupati balaji darshan, ttd tirumala tickets

error: Content is protected !!