Punjab Land Record

पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें | Punjab Land Record Online

दोस्तों अगर आप पंजाब राज्य में रहते हैं और जमीन का लेनदेन करते हैं तो, जमाबंदी का नाम आपने जरूर सुना होगा। Land record को आमतौर पर जमाबंदी कहते हैं। जमाबंदी के जरिए आप अपने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए Punjab land record online वेबसाइट से आप घर बैठे ही अपनी जमाबंदी देख सकते हैं।

Punjab Me Jamabandi Download Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब में ऑनलाइन जमाबंदी देखने का तरीका विस्तारपूर्वक समझाएंगे। साथ ही साथ जमाबंदी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी साझा करेंगे। पूरी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझने और ऑनलाइन जमाबंदी देखने के लिए आप हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें तथा बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपना कीमती समय बचाएं।


पंजाब में फर्द जमाबंदी देखने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में जमाबंदी देखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट jamabandi.punjab.gov.in को खोलें।

स्टेप 2: अब ऊपर बाएं तरफ दिख रहे 3 लाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन खुलकर आएंगे। जमाबंदी देखने के लिए आप Jamabandi के ऑप्शन पर क्लिक करें।

जमाबंदी के क्षेत्र में आपको चार अलग-अलग ऑप्शन देखेंगे।

  1. Owner Name Wise/ मालिक के नाम से
  2. Khewat No. Wise/ खेवट नंबर से
  3. Khasra No. Wise/ खसरा नंबर से
  4. Khatauni No. Wise/ खतौनी नंबर से

यहां पहले ऑप्शन यानी Owner Name Wise (मालिक के नाम से) के द्वारा ऑनलाइन पंजाब में जमाबंदी देखने का तरीका बताएंगे।

Note: आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी एक तरीका चुन सकते हैं


How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 2

स्टेप 3: Owner name wise के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जिसमें आप अपना District Name/ जिले का नाम, Tahshil Name/ तहसील का नाम, Village Name/ गांव का नाम और Year/ वर्ष चुनकर Set Region के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 3

स्टेप 4: अब आपके सामने Jamabandi/ जमाबंदी, Mutation, Roznamcha, Mutation After Registry के चार ऑप्शन खुलकर आएंगे। जिसमें से आप Jamabandi का ऑप्शन चुने।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 4

स्टेप 5: नए पेज पर आप अपनी जमाबंदी, Owner Name/ मालिक का नाम, Khewat Number/ खेवट नंबर, Khasra Number/ खसरा नंबर या Khatauni Number/ खतौनी नंबर से देख सकते हैं। इसमें Owner name का ऑप्शन चुने।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 5

स्टेप 6: अब Owner Name यानी कि जिसके नाम पर आप जमीन चेक करना चाहते हैं उसका नाम डालें और View Owner Relations के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप अपना Owner name पंजाबी में भी डाल सकते हैं।

अब आप अपने द्वारा डाले गए नाम के सामने दिख रहे Select के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 6

स्टेप 7: अब आपके डाले गए नाम पर जितने भी Khewat Number होंगे वह खुलकर आ जाएंगे। आप Select all का ऑप्शन चुने तथा दिए गए कैप्चा को सही से भरकर View report के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 7

स्टेप 8: अब Click here do download pdf file के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने जमाबंदी की पूरी रिपोर्ट को डाउनलोड करें।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 8

उस जमाबंदी में आपको Khewat Number, Khatauni Number तथा आपके Land Record की सारी जानकारियां देखने को मिल जाएगी।

How to Check and Download Punjab Jamabandi Step 9

जमाबंदी किसे कहते है?

आमतौर पर पंजाब, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के land record को बोलचाल की भाषा में जमाबंदी के नाम से जानते हैं। आप अपनी जमाबंदी यानी कि land record आसानी से घर बैठे पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट से देख सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि Punjab Land Record Society (PLRS) ही पंजाब में ऑनलाइन या ऑफलाइन जमाबंदी को सुरक्षित बनाए रखती है।

वेबसाइट के जरिए आप Land record देखने के साथ-साथ FARD के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं तथा इसके अलावा भी इस वेबसाइट की काफी उपयोगिता है। अगर आप भी अपनी जमाबंदी यानि land record ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनाए।


FARD क्या है?

अगर आप किसी घर के मालिक है तो आपके पास घर के स्वामित्व के प्रमाण के रूप में बिक्री अभिलेख होगा लेकिन, अगर कोई किसी जमीन का मालिक है तो उसके पास स्वामित्व के प्रमाण के रूप में जमाबंदी के दस्तावेज होंगे क्योंकि भारत में संपत्ति के स्वामित्व दस्तावेजों को प्रकृति के आधार पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इन सभी अलग-अलग दस्तावेजों को सामूहिक रूप से FARD कहते हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट के माध्यम से आप जमीन के मलिक के नाम, खसरा नंबर, खतौनी नंबर के आधार पर जमाबंदी यानी land record की जांच आसानी से घर बैठ कर सकते हैं। बस आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपने ताकि आपसे गलती होने की कोई संभावना न रहे।

निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पंजाब में ऑनलाइन जमाबंदी देखने का सहज तरीका बताया है। साथ ही साथ जमाबंदी किसे कहते हैं, FARD क्या है तथा घर बैठे जमाबंदी देखने के लिए किस प्रक्रिया को अपनाना होगा, इन सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपनी जमाबंदी यानी कि Land record को देख सकते हैं तथा इस आर्टिकल में जमाबंदी देखने के लिए जिस वेबसाइट के बारे में बताया गया है वह पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट होने के कारण काफी सुरक्षित है।

अतः आप हमारे बताए गए तरीके को बेझिझक अपना सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन जमाबंदी देखने का सबसे सहज तरीका बताया है। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने land record को चेक करने के लिए किसी और वेबसाइट का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

error: Content is protected !!