Sim Card

आधार से लिंक सिम कार्ड चेक करे (Free में) | How Many Sim Registered On My Aadhar

आज के आर्टिकल में हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय की चर्चा करने जा रहे हैं, जो है कि आप के आधार कार्ड से कितने सिम एक्टिव है, उसकी जांच करना। देश के लगभग सभी लोगों के पास अब मोबाइल फोन होता है, जिसे चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत होती है। बिना सिम कार्ड के आप अपने फोन से ना ही किसी से बात कर सकते हैं, ना ही इंटरनेट की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। आप अगर किसी भी दुकान में सिम कार्ड खरीदने जाते हैं, तो आपको अपना पहचान पत्र यानी कि अपना आधार कार्ड देना होता है। बिना आधार कार्ड के दुकानदार आपको सिम कार्ड नहीं देता है। आपकी पहचान किए बिना टेलीकॉम कंपनियां आपका सिम एक्टिव नहीं करती है।

पर कभी-कभी कोई बड़ी चालाकी से आपके आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करके, उसके जरिए अपना सिम कार्ड खरीद लेता है, और अपने गलत कामों में उसका इस्तेमाल करता है। ताकि पकड़े जाने पर आपका नाम सामने आए। जिसके बारे में आपको जानकारी भी नहीं होती, इसलिए आज का यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि, आप अपने आधार कार्ड में कैसे चेक करें कि कितने सिम आपके आधार नंबर से चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अगर उसमें से कोई नंबर ऐसा है जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसको कैसे बंद करें। पूरी जानकारी को सही से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।


How Many Sim Registered On My Aadhar in Hindi

आधार कार्ड से सिम लेने मे TRAI नियम:

TRAI के बनाए गए नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से 9 सिम खरीद सकता है, किंतु शर्त यह है कि 9 सिम किसी एक ही कंपनी के नहीं होने चाहिए। केवल 6 सिम ही एक कंपनी के होने चाहिए बाकी 3 आपको अलग-अलग कंपनियों के लेने होंगे। जैसे कि अगर आप 6 सिम एयरटेल कंपनी के खरीद रहे हैं तो, बाकी के 3 सिम आपको अलग अलग कंपनियों के खरीदने होंगे।

TAFCOP क्या है ?

TAFCOP का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है। यह वेबसाइट लोगों को फ्रॉड से बचाने के लिए बनाया गया है। जैसे-जैसे हमारा देश टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही धोखाधड़ी करने वाले लोग भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप सतर्क रहें। इस वेबसाइट के जरिए आप जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ जो सिम आप यूज नहीं कर रहे हैं उसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।और उस सिम को इस वेबसाइट के मदद से बंद भी करा सकते हैं।

अगर आप भी यह पता लगाना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड में कितने सिम चल रहे हैं, तो आप हमारे आर्टिकल को आगे पढ़े इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि TAFCOP की वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार कार्ड से जुड़ी सिम की जानकारी कैसे प्राप्त करे।

आधार मे एक्टिव सिम कार्ड के संख्या की जांच कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आप क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। और TAFCOP की वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाए।


इस वेबसाइट के जरिए आप अपने आधार कार्ड में एक्टिव सिम नंबर की जांच कर सकते हैं। साथ ही साथ अगर आप कोई सिम कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं तो वह प्रक्रिया भी आप इस वेबसाइट से कर सकते हैं।

स्टेप 2: आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा वहां आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। और Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे।

मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को भरने के बाद Validate के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How Many Sim Registered On My Aadhar Step 2

स्टेप 3: आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, जिस पेज पर आपके उन सभी मोबाइल नंबर की जानकारी दी रहेगी जो आपके आधार कार्ड से चलाए जा रहे हैं । आप उन सभी मोबाइल नंबर को ठीक से चेक करें, और अगर आप कोई मोबाइल नंबर आप नहीं चला रहे हैं तो उस मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए रिपोर्ट करे।

How Many Sim Registered On My Aadhar Step 3

मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए रिपोर्ट कैसे करें?

जो मोबाइल नंबर आप नहीं चला रहे हैं या वह मोबाइल नंबर जो आपके पास पहले था, पर अब वह बंद हो चुका है, लेकिन वेबसाइट में अभी वह मोबाइल नंबर एक्टिव कंडीशन में दिख रहा है तो उसे बंद करने के लिए आपको रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्ट करने के लिए हमारे बताए गए तरीकों को अपनाएं।

स्टेप 1: उस मोबाइल नंबर को चुने  जिस मोबाइल नंबर को आप रिपोर्ट करना चाहते हैं। नंबर के नीचे दिए गए तीन कारणों में से आप उस मोबाइल नंबर को रिपोर्ट करने का सही कारण चुने।

  • This is not my number (यह मेरा नंबर नहीं है)
  • Not required (यह नंबर की जरूरत नहीं है)
  • Required (आवश्यक है)

कारण चुनने के बाद रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How Many Sim Registered On My Aadhar Step 4

स्टेप 2: रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको वेबसाइट पर एक मैसेज दिखाई देगा। जिसमें आपका टिकट नंबर या रिफरेंस नंबर (Reference Number) दिया गया होगा। इस नंबर को आप कहीं पर सुरक्षित लिख कर रख ले।

स्टेप 3: अपने रिपोर्ट किए गए मोबाइल नंबर का स्टेटस चेक करने के लिए आप वेबसाइट पर दिए गए ट्रैक के ऑप्शन पर क्लिक करके, वहां अपना टिकट नंबर या रिफरेंस नंबर डालें। नंबर डालते ही आपको दिख जाएगा कि आपका रिक्वेस्ट Pending मे है या Successful हो चुका है।

How Many Sim Registered On My Aadhar Step 5

निष्कर्ष:


आज के आर्टिकल में हमने जाना कि, आप कैसे चेक कर सकते हैं, कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ अगर कोई सिम आप नहीं चला रहे हैं,पर वह आपके आधार कार्ड में एक्टिव दिखा रहा है, तो आप उसे बंद भी करवा सकते हैं। हमारे ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर आप आसानी से सारी प्रक्रिया कर सकते हैं। अगर कोई परेशानी आती है तो हमें कमेंट करें। इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

error: Content is protected !!