Electricity BillBill Payment

BSES Yamuna दिल्ली बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे? (बिना OTP के) | Download BSES Yamuna Power Electricity Bill

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे घर बैठे अपने BSES Yamuna Power का डुप्लीकेट बिल डाउनलोड करें। वैसे तो BSES के वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से बिल को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वेबसाइट पर जाकर बिल डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना पड़ता है। अगर आप अपना लॉगिन आईडी या पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपना बिल डाउनलोड नहीं कर पाते थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेहद ही सरल तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप बिना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के भी अपना बिल डाउनलोड कर पाएंगे। इतना ही नहीं अगर आप आपका BSES यमुना पावर लिमिटेड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गुम हो गया है तो भी आप बिना किसी OTP के अपना बिल डाउनलोड कर पाएंगे। अगर आप भी अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं या आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गुम हो गया है लेकिन आप अपना बीएसईएस यमुना पावर का बिल डाउनलोड करना चाहते हैं तो, हमारे बताए गए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए तरीके को ध्यान पूर्वक अपनाएं ताकि आपसे कोई भूल ना हो।


BSES Yamuna Power इलेक्ट्रिसिटी बिल डाउनलोड करने का तरीका?

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। आप चाहे तो क्रोम ब्राउजर के अलावा किसी भी सर्च ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं। आप सर्च बार में BSES Yamuna लिखकर सर्च करें।

स्टेप 2: अब दिख रहे सबसे पहली वेबसाइट जहाँ BSES Yamuna Power लिखा हुआ होगा इस वेबसाइट पर क्लिक करें। यह BSES की ऑफिशियल वेबसाइट है।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: आप नीचे की तरफ कोने में एक कार्टून जैसा आइकन दिखेगा। उस आइकन पर क्लिक करें।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: दिख रहे दो ऑप्शन में से आप BSES Yamuna का ऑप्शन चुनें।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: ढेरों ऑप्शन में से दूसरे ऑप्शन पर आपको Duplicate Bill का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।


Note: यदि डुप्लिकेट बिल/Duplicate Bill विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है, तो कृपया दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में ‘Duplicate Bill‘ टाइप करें।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: अब आप अपने 10 डिजिट का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें। या अगर आप भूल गए हैं कि आप कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप किसी भी पुराने बिल में से देखकर मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। रजिस्टर मोबाइल नंबर अगर बंद हो गया है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि, इस मोबाइल नंबर पर आपको कोई भी ओटीपी नहीं भेजा जाएगा।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: आप आप अपना 9 डिजिट का CA नंबर डालें।

स्टेप 8: अब Please click on the below link for view the bill के मैसेज के नीचे दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।

BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Download Kaise Kare Step 7

स्टेप 9: लिंक पर क्लिक करते ही आपका बिल डाउनलोड हो जाएगा लेकिन यह बिल आपको Encrypted format में मिलता है। अगर आप Android/ios में इंक्रिप्टेड फाइल को देखने का तरीका नहीं जानते हैं तो हमारे नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाए।

Android/ios में encrypted फाइल कैसे देखे?

  1. आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
  2. ilovepdf.com  लिखकर सर्च करें। सर्च करते ही आपके सामने वेबसाइट की पेज खुल कर आ जाएगी।
  3. पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें और नीचे दिख रहा है Repair pdf के ऑप्शन पर क्लिक करें।
BSES Yamuna Power Delhi Electricity Bill Encrypted PDF File ko Android or ios Me Kaise Dekhe.jpg
  1. Select Pdf file के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपकी वो इंक्रिप्टेड फाइल जो ओपन नहीं हो रही है उसे सिलेक्ट करें। अब Repair pdf के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको डाउनलोड फाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, और आप जिस एप्लीकेशन में पीडीएफ फाइल को देखना चाहते हैं वह उसे सेलेक्ट करें और अपना डाउनलोड इलेक्ट्रिसिटी बिल देखें।

BSES Yamuna Power क्या है?

BSES यमुना पावर लिमिटेड दिल्ली के लोगों को बिजली देने वाली एक कंपनी है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने की सुविधा देता है। दिल्ली में बिजली वितरण करने की तीन कंपनियां है जिसमें से BSES यमुना पावर एक है। यह कंपनी वर्तमान में दिल्ली के मध्य और पूर्वी इलाकों में बिजली वितरण करती है। गुणवत्ता के आधार पर राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली यह सबसे अच्छी कंपनी मानी जाती है।

निष्कर्ष:

इस आर्टिकल में हमने BSES यमुना पावर का डुप्लीकेट  इलेक्ट्रिसिटी बिल को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल बिना किसी लॉगिन आईडी, पासवर्ड या बिना किसी OTP के भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं की बीएसईएस यमुना पावर के इलेक्ट्रिसिटी बिल को डाउनलोड करने पर वह बिल इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में डाउनलोड होती है, इसलिए इस आर्टिकल में हमने एंड्राइड में इंक्रिप्टेड फाइल को देखने का तरीका भी बताया है। यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपना BSES यमुना पावर इलेक्ट्रिसिटी बिल को डाउनलोड करें।

error: Content is protected !!