Government Card

भारत के पांच महत्वपूर्ण सरकारी कार्ड: लाभ कैसे उठाए?, फ़ायदे, दस्तावेज, नियम और शर्तें

दोस्तों आज का यह हमारा यह आर्टिकल सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार समय-समय पर देशवासियों की सुविधाओं के लिए ढेर सारी योजनाओं को जारी करती रहती है लेकिन जानकारी के अभाव में आप उस योजना का लाभ नहीं उठा पाते।आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अब तक सरकारी योजनाओं के लाभ से अछूते है।

Bharat Ke Mahatvapurn 5 Sarkari Card

आज के इस आर्टिकल में हम सरकार द्वारा जारी किए गए पांच महत्वपूर्ण सरकारी कार्ड की बात करने वाले है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने रोजमर्रा के जीवन में आने वाली परेशानियों से आसानी से बाहर निकाल सकते है। इस आर्टिकल में सरकार द्वारा आम जनता के लिए जारी किए गए सभी 5 महत्वपूर्ण सरकारी कार्ड के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। सरकारी कार्ड के फायदे, कौन लोग करें आवेदन तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे मे भी सहज शब्दों से समझाएंगे।


इस आर्टिकल में हमने ई-श्रम कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड जैसे पांच महत्वपूर्ण कार्ड की विस्तारपूर्वक चर्चा की है। आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप आर्टिकल में बताए गए पाँच महत्वपूर्ण सरकारी कार्ड के लिए आसानी से आवेदन करके सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। अतः सारी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाएं।

kisan credit card

किसान क्रेडिट कार्ड

दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड को आमतौर की भाषा मे KCC भी कहा जाता है। यह कार्ड मुख्य रूप से किसानों को कम ब्याज दर पर लोन देने के लिए बनाया गया है। ताकि देश के किसान को साहूकारों से अधिक ब्याज दर पर लोन लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर फसल बीमा की भी सुविधा दी जाती है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

  1. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 3 लाख तक का लोन 4% के वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते है। इसमें भी कुछ नियम व शर्तें लागू है तथा यह लोन की भुगतान अवधि फसल की कटाई के बाद शुरू होती है।
  2. कई सारे बैंकों में 2% की वार्षिक व्याज दर पर भी लोन दिया जाता है और समय पर लोन चुकाने पर सरकार आपको 3% तक की सब्सिडी देती है।
  3. किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा कोई भी किसान 1.60 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के आसानी से ले सकता है।

आवेदन कैसे करें

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन हेतु आप अपने नजदीकी बैंक में जाए तथा वहां से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन फार्म को भरकर जमा दे। इसके साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को भी जमा देना होगा। अगर आप ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो PMKISAN की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु हमारी सलाह यही होगी कि आप किसान क्रेडिट कार्ड मे आवेदन करने से पहले बैंक से सारी जानकारी ले तथा बैंक जाकर ही आवेदन फार्म को भरे।

majdur card

मजदूर कार्ड

दोस्तों मजदूर कार्ड को श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिक या मजदूर अपना मजदूर कार्ड बनवाकर सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

  1. श्रमिक कार्ड के अंतर्गत आपको अन्य योजनाओं जैसे की पुत्री विवाह योजना जिसमें अपनी पुत्री के विवाह पर आपको 55,000 तक के रुपए, छात्रवृत्ति योजना जिसमें आपके बच्चे को 6 कक्षा से लेकर डिग्री डिप्लोमा तक पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति तथा आवास योजना जिसमें आपके घर निर्माण के लिए डेढ़ लाख तक रुपए की मदद इत्यादि योजनाओं के लिए आप सक्षम हो जाते हैं।
  2. अगर आप आवास योजना, पुत्री विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना, टूल किट योजना इत्यादि योजनाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास मजदूर कार्ड होना अति आवश्यक है तथा निर्माण से जुड़े मजदूरों को टूल किट के लिए पैसे दिए जाते हैं। अगर आपके पास मजदूर कार्ड नहीं होता है तो आप किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते।

कैसे करे आवेदन:-

मजदूर कार्ड बनाने के लिए आप इ मित्र में जाए और वहां जाकर अपने मजदूर कार्ड बनाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, पैन कार्ड, ठेकेदार नियोजन की आईडी, कम से कम 90 दिनों की मजदूरी करने का प्रमाण पत्र इत्यादि सभी दस्तावेजों को लेकर जाए। आवेदन करने के बाद आपके फॉर्म को आपके क्षेत्र के इंस्पेक्टर द्वारा जांच किया जाएगा और फार्म सही होने पर ही आपका मजदूर कार्ड बनाया जाएगा।


e shram card

ई-श्रम कार्ड

ई-श्रम कार्ड योजना के जरिए सरकार देश के सभी मजदूर और श्रमिकों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रही है। ई-श्रम पोर्टल के जरिए रजिस्टर करके जो लोग ई-श्रम कार्ड बनवाते हैं उनका डाटा केंद्र सरकार के पास चला जाता है तथा केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में जारी की जाने वाली योजनाओं का लाभ सबसे पहले ई-श्रम कार्ड धारकों के को पहुंचाया जाएगा। फिलहाल ई-श्रम कार्ड बनाने वाले सभी श्रमिक और मजदूरों को 2 लाख तक की दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है।

इस विस्तृत लेख को भी पढ़े: घर बैठे ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Free में)

ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ देश के सभी मजदूर, फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले, फेरी वाले, श्रमिक इत्यादि उठा सकते है। किंतु कोई भी ऐसा कारोबारी जो टैक्स भरता है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता।

आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेजः-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक्टिव मोबाइल नंबर

आवेदन की प्रक्रिया:-

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आप ई-श्रम पोर्टल पर जाएं तथा वहां Register e-shram card के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और आए हुए ओटीपी को भरने के बाद आपके पास एक फॉर्म खुलकर आएगा। फार्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही-सही भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तथा आपको आपका ई-श्रम कार्ड मिल जाएगा।

health card

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड

दोस्तों अगर आप सरकार द्वारा जारी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है। इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों का भी स्वास्थ्य बीमा किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक कार्ड धारक को साल में ₹5,00,000 तक का बिल्कुल फ्री इलाज दिया जाता है। इलाज के लिए आपको अस्पताल में अपना आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड दिखाना पड़ता है इसलिए आज ही अपना आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाएं।

इस विस्तृत लेख को भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना क्या है तथा आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? 

  1. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार का 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है।
  2. यह कार्ड सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में लागू होगा और दवाईयां तथा अस्पताल का खर्चा भी आपको नहीं भरना पड़ेगा।
  3. योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार का मुख्य सदस्य विकलांग होना चाहिए तथा घर में 16 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होना चाहिए।

कैसे करें आवेदनः-

आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए आपको pmjay.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा तथा दिए गए आवेदन फार्म को अच्छे से भरकर सबमिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद KYC के लिए आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या जन सुविधा केंद्र में जाए। KYC के लिए आपसे ₹30 का चार्ज भी लिया जाएगा तथा KYC होने के 10 दिन के अंदर ही आपको आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड दे दिया जाएगा।

bpl card

BPL राशन कार्ड

दोस्तों देश के हर राज्य में गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड की सुविधा दी गई है। इस राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे लोगों को मुफ्त में राशन दिया जाता है। यह बीपीएल राशन कार्ड उन लोगों को ही दिया जाता है जिनकी सालाना आय ₹20,000 तक होती है।

  1. बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन प्रदान किया जाता है।
  2. बीपीएल राशन कार्ड के द्वारा छात्रवृत्ति योजना, आवास योजना जैसी योजनाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है।
  3. बीपीएल राशन कार्ड धारकों को बैंक से बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन तथा सरकारी अस्पतालों में कम खर्चे पर इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

कैसे करें आवेदनः-

आप खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किंतु हमारी सलाह यही होगी कि आप अपने राशन ऑफिस जाकर ही अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाएं ताकि गलती होने की संभावना कम रहे।

Tags: government allowance card, card governmen, govt card, sarkari card, top serkari kard, bharatke top gov card, indian top card, government free card list, government farmer card, government free card in hindi, bharat sarkar free card, bharat sarkar cards in hindi


error: Content is protected !!