e-Shram Card | Labour Carde-Shram Card: Registration, Apply Online, Benefits | Labour Card

घर बैठे ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Free में) | e-shram Card Registration

दोस्तों अगर आप आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और अपना घर चलाने के लिए मजदूरी या श्रमिक का कार्य करते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए ई-श्रम कार्ड जारी किया है। इस ई-श्रम कार्ड को बनाने के बाद आप ई-श्रम योजना का लाभ उठा पाएंगे।

e-Shram card kaise banaye

ई-श्रम योजना के तहत आपको आर्थिक सहायता के साथ-साथ ₹200000 तक की दुर्घटना बीमा का लाभ भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं भविष्य में केंद्र सरकार अगर कोई नई योजना लागू करती है तो ई-श्रम योजना का लाभ उठा रहे सभी श्रमिकों और मजदूरों को भी उस योजना का लाभ दिया जाएगा इसीलिए हमने इस आर्टिकल में यह बताया है कि आप ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें।


हमारे इस आर्टिकल में बताए गए ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे ही ई-श्रम कार्ड बनाकर केंद्र सरकार द्वारा जारी ई-श्रम योजना का लाभ उठा सकते हैं। अतः आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप के क्रोम ब्राउजर में ई-श्रम कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट eshram.gov.in को खोलें।

स्टेप 2: अब होम पेज पर दिख रहे Register on eShram के ऑप्शन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 2

स्टेप 3: आपके सामने self registration का फार्म खुलकर आएगा। वहां आप अपना मोबाइल नंबर डालें तथा दिए गए कैप्चा को भरे और अगर आप पहले से सरकार द्वारा चलाई जा रही EPFO और ESIC के स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो No पर क्लिक करें तथा Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।

Note: ध्यान रहे आप यहां वही फोन नंबर दे जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो तथा अगर आप EPFO और ESIC स्कीम का लाभ उठाते हैं तो इस ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन ना करें।


e shram card registration kaise kare step 3

स्टेप 4: अब आप अपना आधार नंबर डालें तथा ओटीपी के ऑप्शन को चुने और कैप्चा को भरे। अब टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स में टिक करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

e shram card registration kaise kare step 4

स्टेप 5: अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को दिख रहे खाली सेक्शन में भरे तथा Validate के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

e shram card registration kaise kare step 5

स्टेप 6: नए पेज पर आपके आधार में कार्ड में दि गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, जन्म की तारीख़ तथा आपका जेंडर खुलकर आ जाएगा। आगे की प्रक्रिया के लिए आप Continue to enter other details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 6

स्टेप 7: अब आपके सामने Registration form में Personal information का सेक्शन खुलकर आएगा। जहां Personal information के सेक्शन में आप दिख रहे सभी खाली सेक्शन जैसे की Email, Marital status, Father name, category तथा आप विकलांग है या नहीं इन सारी जानकारी को भरे।

e shram card registration kaise kare step 7

स्टेप 8: अब Personal information के सेक्शन में नीचे दिख रहे Nominee details के सेक्शन में आप  अपने परिवार के जिस सदस्य को नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसकी जानकारी जैसे की नॉमिनी का नाम, उसके जन्म की तारीख, नॉमिनी का जेंडर, नॉमिनी से आपका क्या रिश्ता है, नॉमिनी का पता और नॉमिनी का मोबाइल नंबर को भरे तथा Save and Continue के बटन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 8

स्टेप 9: नए पेज पर खुलकर आए Residencial status के सेक्शन में अपना state, district को सेलेक्ट करें तथा State specific id के सेक्शन को आप खाली छोड़ दे। अब नीचे दिख रहे General adress के सेक्शन में अपने current address यानी अगर आप ग्रामीण इलाके से है तो Rural और शहरी इलाकों से है तो Urban का ऑप्शन चुने।

फिर अपने House number, state, district, तहसील और पिन कोड को भरे। अब staying at current location के सेक्शन में आप जितने साल से अपने दिए हुए पते पर रह रहे हैं वह साल चुने तथा Permanent address के सेक्शन में दिख रहे सारे खाली सेक्शन को भरकर Continue के बटन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 9

स्टेप 10: अब Educational qualifications के सेक्शन में अपनी Last qualifications डालें तथा अपनी Monthly income को चुने और Save and continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: ध्यान रहे आप Education certificate और income certificate के सेक्शन को आप अभी के लिए खाली छोड़ सकते है।

e shram card registration kaise kare step 10

स्टेप 11: अब नए पेज पर दिख रहे Are you platform worker के सेक्शन में अगर आप Amazon, Flipkart, Ola, Uber जैसी कंपनियों के साथ delivery boy या ड्राइवर का काम करते हैं तो Yes का ऑप्शन चुने और कंपनी का नाम भरे। अब Primary occupation, working experience, Secondary occupation के सेक्शन को भरे और नीचे दिख रहे How did you aquire skills के सेक्शन में आपने अगर अपने स्किल की ट्रेनिंग किसी इंस्टीट्यूट से ली है तो Receive formal vocational/technical training का ऑप्शन चुने अन्यथा दूसरा ऑप्शन चुने।


फिर Skill to upgrade के सेक्शन में अगर आप सरकार द्वारा अपने स्किल को अपग्रेड करने के लिए कोई ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो To receive formal vocational training का ऑप्शन चुने और Save and continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Note: अगर आप देखना चाहते हैं कि किस ऑक्यूपेशन से जुड़े लोगों का ई-श्रम कार्ड बन सकता है तो पेज पर ऊपर की तरफ नीले रंग में दिख रहे Click here के ऑप्शन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 11

स्टेप 12: अब आप ई-श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आखिरी पेज पर आ जाएंगे जहां आपको बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरनी होगी। यहां आप अपने बैंक अकाउंट का नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC कोड, बैंक का नाम तथा Branch name सब कुछ सही से भरकर Save and continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: ध्यान रहे आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो।

e shram card registration kaise kare step 12

स्टेप 13: अब आपके सामने आपके द्वारा भरा गया पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आप फॉर्म में भरी गई सारी जानकारी को दोबारा सही से चेक करें तथा अगर कोई गलती हो तो Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें। अन्यथा Terms and condition के चेक बॉक्स को टिक करके तथा are you looking for a job के सेक्शन में Yes को क्लिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 13

स्टेप 14: Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होंगी। अब आप Download UAN card के ऑप्शन पर क्लिक करें।

e shram card registration kaise kare step 14

स्टेप 15: Download UAN card के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका ई-श्रम कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा। ऊपर दिख रहे Download UAN card के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं

e shram card registration kaise kare step 15

ई-श्रम कार्ड के क्या-क्या लाभ है?

दोस्तों ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर आप इस ई-श्रम कार्ड क्यों बनवाए। इसलिए हमने नीचे ई-श्रम कार्ड के क्या-क्या लाभ है इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की है। आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  1. ई-श्रम कार्ड बनाने के बाद आप केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सभी सरकारी योजनाएं जैसे की अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
  2. अगर आप एक मजदूर या श्रमिक है तथा आप आर्थिक कमजोरी के कारण अपने बच्चों को नहीं पढ़ पा रहे हैं और आपने ई-श्रम कार्ड बनवाया है तो सरकार द्वारा आपके बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी ताकि आपके बच्चों की पढ़ाई पूरी हो सके।
  3. ई-श्रम कार्ड बनाने के बाद आपको बहुत ही कम ब्याज पर बैंक से लोन भी दिया जाता है।
  1. ई-श्रम कार्ड बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि दुर्भाग्यवश आपकी किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दो लाख रुपये सरकार की तरफ से दिया जाता है।अगर आप दुर्घटना के कारण विकलांग हो जाते हैं तो एक लाख तक की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
  2. ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए भविष्य में सरकार एक निश्चित पेंशन राशि भी प्रदान कर सकती है। जिसके कारण बुढ़ापे में उन्हें किसी प्रकार का कोई आर्थिक विपदा का सामना न करना पड़े।

ई-श्रम कार्ड आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पढ़कर बताई गई प्रक्रिया को अपनाते हैं तो आप घर बैठे ही ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे तथा ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप केंद्र सरकार द्वारा जारी ई-श्रम योजना का लाभ उठा पाएंगे लेकिन यह ई-श्रम कार्ड सभी लोगों के लिए नहीं है। नीचे हमने ई-श्रम कार्ड आवेदन के लिए जरूरी योग्यता के बारे में बात की है उसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन करें।

  1. ई-श्रम कार्ड आवेदन के लिए सबसे पहली योग्यता यह है कि आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदन करने वाले की उम्र 15 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. सरकार द्वारा जारी की गई ई-श्रम योजना का लाभ केवल सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर जैसे की प्रवासी मजदूर, घरेलू मजदूर, रिक्शा चलाने वाले, ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले, सफाई कर्मचारी, मोची, गार्डन, प्लंबर, फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले, कंस्ट्रक्शन वर्कर, कुली, बिजली वाला तथा छोटे-मोटे काम करने वाले युवा ही उठा सकते है।
  1. अगर आप कोई कारोबारी है या फिर टैक्स भरते हैं तो आप इस ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  2. ई-श्रम कार्ड आवेदन के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आवेदनकर्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना EPFO और ESIC का मेंबर नहीं होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता सरकारी पेंशन भोगी भी नहीं होना चाहिए।

निष्कर्ष: दोस्तों हमारे इस आर्टिकल ऑनलाइन ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका जान जाएंगे। साथ ही साथ ई-श्रम कार्ड के क्या-क्या लाभ है इस बारे में भी आप आसानी से समझ पाएंगे। अतः आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाए ताकि आपसे किसी भी प्रकार की कोई गलती ना हो और आप घर बैठे ही ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना समय बचाएं।

Tags: e shram card registration, e shram card registration kaise kare, shramik card kaise banaye, e shram card registration online, e shram card, labour card kaise banaye, e shram card online apply, shramik card, e shram card benefits, e shramik card kaise banaye, e shram card ke fayde, labour card online apply, e shram card kaise banaye, how to apply for e shram card, how to apply e shram card, e shram card registration 2023, labour card kaise apply kare

error: Content is protected !!