राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन डाउनलोड/ पेमेंट कैसे करे? | Rajasthan Water Bill Online Download - Gyani Bandar.com
Water Bill

राजस्थान पानी का बिल ऑनलाइन डाउनलोड/ पेमेंट कैसे करे? | Rajasthan Water Bill Online Download

दोस्तो, अगर आप राजस्थान के निवासी है और अभी भी अपने पानी के बिल को डाउनलोड को देखने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं तो, यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप फिर भी अपने पानी का बिल भरने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं तो यह बड़े ही बेवकूफी की बात है। अब राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए पानी का बिल डाउनलोड करना एक बेहद ही आसान प्रक्रिया बन चुकी है। आप अपने फोन का इस्तेमाल करके घर बैठे ही अपने राजस्थान पानी का बिल देख सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने राजस्थान वाटर बिल को डाउनलोड कैसे करें। साथ ही साथ बिल को डाउनलोड करने के बाद बिल भुगतान करने की प्रक्रिया भी इस आर्टिकल में हमने बताई है। पूरी प्रक्रिया हमने बेहद ही सरल शब्दों में समझाई है। आप शुरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ें और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना राजस्थान वाटर बिल डाउनलोड करके अपना समय बचाएं।


Rajasthan Water Bill Online Download or Pay Kaise Kare

PHED वेबसाइट के जरिए राजस्थान पानी का बिल डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में किसी भी सर्च ब्राउज़र को ओपन करें। क्रोम ब्राउजर को ओपन करना अत्यधिक सरल होगा। अब सर्च ब्राउज़र में Rajasthan Water bill लिखकर सर्च करें और दिख रहे पहली वेबसाइट rajasthan.gov.in की वेबसाइट क्लिक करें।

Rajasthan Water Bill Online Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब Water Bill Payment के सेक्शन में दिख रहे Pay Water Bill Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Water Bill Online Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: आप आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। आप पहले सेक्शन में अपना 12 डिजिट का सीआईडी कोड डालें। यह CID कोड आप अपने किसी भी पुराने पानी के बिल से देखकर डाल सकते हैं।

Rajasthan PHED Water Board

मोबाइल नंबर के सेक्शन में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के सेक्शन में अपना एक्टिव ईमेल आईडी डालकर Fetch Bill Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Water Bill Online Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: Fetch Bill Details पर क्लिक करते ही आपका बिल दाहिने तरफ खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपका नाम, आपके पिता का नाम, घर का पता, बिल पेमेंट करने का टोटल अमाउंट, बिल पेमेंट करने  कीअंतिम तारीख समेत सारी जानकारियां विस्तार पूर्वक रहेंगी। आप इस बिल को प्रिंट भी कर सकते हैं या ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।


Rajasthan Rajasthan Water Bill Online Download Kaise Kare Step 4Water Bill Online Download Kaise Kare Step 4

PHED वेबसाइट के जरिए राजस्थान वाटर बिल ऑनलाइन कैसे भरें?

वाटर बिल डाउनलोड करने के बाद आप वेबसाइट से ही अपना बिल भुगतान कर सकते हैं। अपना राजस्थान वॉटर बिल ऑनलाइन भुगतान करने के लिए हमारे नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाए।

स्टेप 1: Fetch bill details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका बिल आपके सामने खुलकर आ जाएगा। आप बिल के ऊपर दाहिने तरफ देख रहे Pay के बटन पर क्लिक करें।

Rajasthan Water Bill Online Kaise Bhare Step 1

स्टेप 2: Pay के बटन पर क्लिक करते ही आपका पेमेंट गेटवे खुलकर आ जाएगा। आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आईडी, qr-code, इंटरनेट बैंकिंग जैसे कई सारे पेमेंट के माध्यम देखने को मिल जाएंगे।

Rajasthan Water Bill Online Kaise Bhare Step 2

स्टेप 3: आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी एक Payment method को चुने तथा अपने सारे डिटेल्स डालकर Pay Now के बटन पर क्लिक करें और अपना राजस्थान वॉटर बिल का ऑनलाइन भुगतान करें।

E- Mitra एप्लीकेशन के जरिए राजस्थान पानी का बिल डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों आप ऊपर इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई प्रक्रिया से डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर भी अपना राजस्थान वाटर बिल डाउनलोड कर सकते हैं। किंतु अगर आप e-mitra एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो उससे भी आसानी से आप अपना बिल डाउनलोड कर सकते हैं। e-mitra राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि लोगों को अपना पानी का बिल भुगतान करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़े। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह बिल्कुल सुरक्षित ऐप है। यह एप्लीकेशन आपके दिए हुए डाटा को किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ शेयर नहीं करता है, इसलिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना डरे कर सकते हैं। e-mitra एप्लीकेशन के जरिए अपना राजस्थान वाटर बिल डाउनलोड करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

स्टेप 1: पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से e-mitra नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

E Mitra App Se Rajasthan Water Bill Download Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: एप्लीकेशन को खोलते ही निचे की तरफ आपको ‘बिना लॉगिन इमित्र एप पर काम करे’ का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

E Mitra App Se Rajasthan Water Bill Download Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब ‘पानी का बिल’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

E Mitra App Se Rajasthan Water Bill Download Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: ‘पीएचईडी पानी का बिल’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

E Mitra App Se Rajasthan Water Bill Download Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: अब 12 अंकों का सीआईडी कोड डाले, और ‘बिल का विवरण प्राप्त करे’ ऑप्शन पर क्लिक करे।


E Mitra App Se Rajasthan Water Bill Download Kaise Kare Step 5

CID कोड आप अपने किसी भी पुराने पानी के बिल से देखकर डाल सकते हैं।

Rajasthan PHED Water Board

‘बिल का विवरण प्राप्त करे’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका पूरा बिल आपके सामने खुलकर आ जाएगा। वहां आपके बिल से जुड़ी सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक देखने को मिलेंगी। आप चाहे तो अपने बिल का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं, या आप नीचे दिख रहे Pay bill के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान के पानी का बिल डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप डायरेक्ट राजस्थान वाटर बिल की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना वाटर बिल डाउनलोड कर सकते हैं। आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना राजस्थान वाटर बिल डाउनलोड करने के साथ-साथ बिल का भुगतान भी घर बैठे ही कर सकते हैं। अगर आपको डायरेक्ट वेबसाइट से बिल डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती है तो आप राजस्थान सरकार द्वारा लांच किए गए एप्लीकेशन e-mitra के द्वारा भी आसानी से अपने राजस्थान पानी का बिल डाउनलोड कर सकते हैं। e-mitra काफी सुरक्षित ऐप है और यह प्ले स्टोर पर भी मौजूद है। अगर आप भी अपना राजस्थान वाटर बिल डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके को अपनाकर अपना वाटर बिल आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। सारी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। आर्टिकल में बताए गए तरीके को ध्यानपूर्वक अपनाकर अपना राजस्थान वाटर बिल आज ही डाउनलोड करें और अपना समय बचाए।


error: Content is protected !!