3 दिन में: मोबाइल से ऑनलाइन PF कैसे निकाले ? | PF Online Withdrawal Process - Gyani Bandar.com
Employee Provident Fund (PF)

3 दिन में: मोबाइल से ऑनलाइन PF कैसे निकाले ? | PF Online Withdrawal Process

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि, आप अपने पीएफ अकाउंट (PF) से कैसे पैसे निकाल सकते हैं। कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि,वह अपने पीएफ अकाउंट का पैसा तभी निकाल सकते हैं, जब वह नौकरी छोड़ देते हैं, या नौकरी से रिटायरमेंट हो जाती है। पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। हालांकि, पहले आप तभी अकाउंट से पैसे निकाल सकते थे, जब आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो, घर खरीदना हो, या बच्चों की Higher Education पर खर्च करना हो। कोरोना महामारी के आने के बाद यह नियम बिल्कुल बदल चुका है, अब आप जब चाहे अपना पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन आप पूरा पैसा एक साथ नहीं निकाल सकते है। उसके लिए भी कुछ निकासी समय निर्धारित किए गए हैं। तथा कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसे मानकर ही आप अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं। पूरी जानकारी जानने के लिए, हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पीएफ अकाउंट (PF) क्या है?

यह ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया गया, नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े ही काम की चीज है। इस योजना के तहत, खाते में हर महीने नौकरीपेशा लोगों के वेतन का कुछ हिस्सा, कटकर जमा होता रहता है। ताकि जरूरत के वक्त वह अपने इस पैसे का इस्तेमाल कर सके। उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े, साथ ही साथ रिटायरमेंट के बाद आने वाली कठिनाइयों से दूर रहना पड़े। पीएफ खाते से पैसा निकालना, आपके सामान्य बैंक अकाउंट से पैसे निकालने जैसा नहीं होता है। यह प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए, हमें कुछ नियमों को मानना होता है। तथा कुछ प्रक्रिया को अपनाना होता है। पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, हम आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया, सरल शब्दों में समझा देंगे। इसके लिए हमारा आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।


PF withdrawal process online in Hindi

पीएफ खाते से, पैसे निकालने के तरीके:

अगर आपको कभी पैसों की सख्त जरूरत पड़ी, और आप चाहते हैं कि पीएफ खाते में जमा पैसों का इस्तेमाल करें, तो आप 2 तरीकों से अपने पैसों को निकाल सकते हैं।

पहला तरीका है, ऑफलाइन क्लेम करना। आपको यह बताते चले कि, ऑफलाइन क्लेम करने पर आपको अकाउंट में पैसे आने में कम से कम 20 दिनों का वक्त लग सकता है। तथा आपको बहुत भागादौड़ी करनी होगी, और आपका समय भी काफी नुकसान होगा।

जिन लोगों को पैसों की सख्त जरूरत है, वह चाहते हैं कि उनका पैसा जल्दी से जल्दी मिले, तो वह ऑनलाइन क्लेम की प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी सहज होती है, और इसके जरिए आप अपना पैसा 3 दिनों के भीतर, अपने अकाउंट में ला सकते हैं। साथ ही साथ आपको घर से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है, आपका समय भी नष्ट नहीं होगा। ऑनलाइन तरीके से पैसे निकालने के लिए हमारे आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें।

PF ऑनलाइन क्लेम करने से पाहिले कुछ जरूरी बातें:

  • आपका आधार कार्ड का नंबर, आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • आपको आपका UAN No. याद रहना चाहिए और एक्टिवेट रहना चाहिए।
  • यूएन नंबर आधार के साथ और बैंक के साथ लिंक रहना चाहिए।
  • आपकी केवाईसी (KYC),आधार नंबर, PAN Number अपडेट रहना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ के खाते के साथ लिंक रहना चाहिए।

ऑनलाइन अपने पीएफ (PF) का पैसा कैसे निकाले?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको google पर “epfo” टाइप करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट “Employees’ Provident Fund Organisation” पर क्लिक करें। या हम आपको डायरेक्ट epfo लिंक दे रहे हैं, उस पर क्लिक करें।

epfo वेबसाइट लिंक => epfindia.gov.in


PF Online Withdrawal Process Step 1

स्टेप 2: EPFO की वेबसाइट पर जाकर ‘Online Claim Member Account Transfer’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

PF Online Withdrawal Process Step 2

स्टेप 3: अपना UAN No., Password और Captcha डालकर अपने पीएफ खाते में लॉगिन करें।

PF Online Withdrawal Process Step 3

स्टेप 4: अब आपको अपना केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए Manage ऑप्शन में जाना होगा। और KYC पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। और अगर कोई केवाईसी पूरा नहीं हुआ है तो उस डॉक्यूमेंट को अपलोड करके पूरा करें।

PF Online Withdrawal Process Step 4

Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करके, Claim (FORM- 31,19,10C & 10D) के ऑप्शन को चुनें।

PF Online Withdrawal Process Step 4 sub-step 2

स्टेप 5: अगले पेज पर आपको आपकी सारी जानकारी मिलेगी। थोड़ी नीचे स्क्रॉल करके आपको अपना बैंक खाता वेरीफाई करना होगा। उसके लिए आपको दिए गए बॉक्स में अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा और Verify बटन पर क्लिक करना होगा।

PF Online Withdrawal Process Step 5

Certificate of undertaking को एक्सेप्ट करें और Yes के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Proceed to Online Claim का विकल्प चुने।

PF Online Withdrawal Process Step 5 sub-step 2

स्टेप 6: अब अगले पेज पर आपको I want to apply for में अपने क्लेम फॉर्म को सेलेक्ट करना है। इसमें आपको चार तरह के विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से अगर आप काम करते हुए पीएफ से रकम निकालने जा रहे हैं तो आपको फॉर्म PF advance (फॉर्म 31) चुनना होगा।

PF Online Withdrawal Process Step 6

किस उद्देश्य (Purpose) से आप पैसा निकालना चाहते हैं, और कितना पैसा निकालना चाहते हैं, उसका चयन करें।

नोट: आपको पीएफ राशि की गणना करनी होगी और ईपीएफओ नियम के अनुसार Withdraw amount में राशि दर्ज करनी होगी।

PF Online Withdrawal Process Step 6 sub-step 2

इसके बाद आपको अपना पूरा पता डालना होगा। यह पता आपके आधार के अनुसार होना चाहिए। इसके बाद आपको अपनी पासबुक/कैंसिल चेक कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद दिए गए Disclaimer पर टिक करके Get Aadhar OTP बटन पर क्लिक करें। (दोस्तों यहां आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।)


PF Online Withdrawal Process Step 6 sub-step 3

अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और आपको इसे दिए गए स्थान (Enter OTP) में दर्ज करना होगा और Validate OTP and submit claim form विकल्प पर क्लिक करना होगा। और आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा।

PF Online Withdrawal Process Step 6 sub-step 4

फॉर्म सबमिट होने के 3 दिन के भीतर ही आपको आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होगा और आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।


error: Content is protected !!