नया यूनियन बैंक Debit / ATM कार्ड Online कैसे अप्लाई करे: Vyom ऐप के जरिए | How to Apply New ATM/Debit Card in Vyom App - Gyani Bandar.com
Union Bank of India

नया यूनियन बैंक Debit / ATM कार्ड Online कैसे अप्लाई करे: Vyom ऐप के जरिए | How to Apply New ATM/Debit Card in Vyom App

How to Apply New ATM:Debit Card in Vyom App

दोस्तों आज हम आपके सामने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए Vyom एप्लीकेशन की एक और सुविधा के बारे में जानकारी देने आए हैं। इसके पहले हमने Vyom एप्लीकेशन की ढेरों सुविधाओं के बारे में आपको जानकारी दी है। आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए पिछले आर्टिकल्स को पढ़कर Vyom एप्लीकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जान सकते हैं, तथा व्योम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने बैंकों के लगभग सभी काम घर बैठे पूरे कर सकते हैं। Vyom एप्लीकेशन के जरिए आप यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड भी घर बैठे ही बना सकते हैं। वैसे तो जब आप अपना खाता खुलवाने के लिए फॉर्म फिल अप करते हैं तभी डेबिट कार्ड के लिए भी फॉर्म भर देने पर खाता खोलने के तुरंत बाद ही आपके घर पर आपको डेबिट कार्ड डिलीवर कर दिया जाता है, किंतु अगर किसी कारणवश खाता खुलने के बाद आपका डेबिट कार्ड आपको नहीं मिला है तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे अपना डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप भी अपना यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड बिना बैंक गए तथा लंबी लाइनों में लगे बगैरह बनवाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े तथा व्योम एप्लीकेशन के जरिए अपना यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड घर बैठे बनवाएं।

व्योम एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में।


अगर आपने अब तक अपना डेबिट कार्ड नहीं बनाया है तो आप आज ही व्योम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना डेबिट कार्ड बनाए पर ध्यान रहे कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप केवल यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड ही बना सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया है।  अगर आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है तथा आपका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता है तो आप आसानी से Vyom एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे ही डेबिट कार्ड बनवा सकते हैं उसके लिए आपको बैंक भी नहीं जाना होगा बस आप हमारे इस आर्टिकल में नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक सही से अपनाएं।

Vyom एप्लीकेशन से डेबिट कार्ड बनाने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को ओपन करें। ऊपर की तरफ देख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप अपने Vyomएप्लीकेशन के 4 डिजिट का लॉगिन पिन डाले और Vyom एप्लीकेशन में लॉगिन करें।

अगर आप अपना लॉगिन पिन भूल गए हैं तो, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका।

स्टेप 2: अब पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करके Services के सेक्शन में दिख रहे Value added services के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Naya ATM Card Vyom App Se Apply Kaise Kare Step 1

स्टेप 3: अब दिख रहे ऑप्शंस में से Apply Now के ऑप्शन को चुने।


Naya ATM Card Vyom App Se Apply Kaise Kare Step 2

स्टेप 4: अब आप ATM/ Debit Card लिखे ऑप्शन ऑप्शन के नीचे लिखे Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

Naya ATM Card Vyom App Se Apply Kaise Kare Step 3

स्टेप 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां कैटेगरी और सब कैटेगरी पहले से दी रहेगी। अकाउंट के ऑप्शन में आप जिस अकाउंट से डेबिट कार्ड ओपन करना चाहते हैं वह अकाउंट चुने तथा डिस्क्रिप्शन के जगह आप न्यू डेबिट कार्ड क्यों बनवाना चाहते हैं वह कारण डालें। सारी जानकारी सही से भरने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Naya ATM Card Vyom App Se Apply Kaise Kare Step 4

ऊपर बताई गई सारी प्रक्रिया अपनाने के बाद आपका  सक्सेसफुली डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई हो चुका है। अब आपको 15 से 20 दिनों का इंतजार करना है। 15 से 20 दिनों के अंदर आपके घर में बैंक द्वारा डेबिट कार्ड डिलीवर कर दिया जाएगा। अगर 20 से 21 दिनों तक आपके घर में डेबिट कार्ड डिलीवर नहीं होता है तो आप एक बार बैंक जाकर पूछताछ कर सकते हैं, लेकिन ऐसा बहुत ही कम होता है कि आपके घर में डेबिट कार्ड डिलीवर ना हो। अधिकतर समय व्योम एप्लीकेशन के जरिए डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर अधिक से अधिक 20 दिनों में आपके घर में बैंक द्वारा डेबिट कार्ड दे दिया जाता है।

Debit card के लाभ:

ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में बहुत अंतर होता है। कुछ लोग एटीएम कार्ड को ही डेबिट कार्ड मान बैठते हैं लेकिन यह बिल्कुल गलत है। एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप केवल एटीएम मशीन में ही कर सकते हो इसके अलावा आप कहीं भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते किंतु, डेबिट कार्ड का आप एटीएम मशीन को छोड़कर किसी भी स्वाइप मशीन से पैसे निकालने या पेमेंट करने करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए डेबिट कार्ड आज हर एक घर की जरूरत बन गया है, क्योंकि डिजिटल भारत में अब हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करना चाहता है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड एक अहम जरूरत है। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो या कोई भी बिल पेमेंट करना हो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप बेफिक्र होकर कर सकते हैं। आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भी भेज सकते हैं।

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित है क्योंकि डेबिट कार्ड डेबिट कार्ड के जरिए आप जब-जब पेमेंट करते हैं आपको 4 अंकों का एक एटीएम पिन डालना होता है बिना उस एटीएम पिन के कोई भी डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता। क्रेडिट कार्ड की बजाए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना एक अच्छा चुनाव हो सकता है क्योंकि डेबिट कार्ड में आप उतने ही पैसे खर्च कर सकते हो जितने कि आपके बैंक में है। जबकि क्रेडिट कार्ड के जरिए आप अपनी इच्छा अनुसार कितना भी पैसा खर्च कर सकते हो बाद में आपको उसे चुकाना पड़ता है, जिसके कारण आपके ऊपर कर्ज और दबाव आ सकता है। अगर आप भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है लेकिन अब तक आप लोग एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते हैं तो आज ही हमारे वेबसाइट पर दिए गए सभी आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़कर Vyom एप्लीकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जाने तथा व्योम एप्लीकेशन में रजिस्टर करके अपने बैंक के सभी कामों को घर बैठे आसानी से पूरा करें। Vyom एप्लीकेशन आपको ढेर सारी सुविधाएं घर बैठे प्रदान करता है तथा आपको बैंक की लंबी लाइनों से बचाता है इसलिए आज ही Vyom एप्लीकेशन में रजिस्टर करके अपना समय बचाए ।


error: Content is protected !!