Aadhaar Card

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने की सबसे सरल प्रक्रिया | Link Aadhaar Card with Mobile Number

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना बेहद ही जरूरी हो गया है। इसीलिए सरकार द्वारा आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया गया है। यानी की आप ज्यादा भाग-दौड़ किए बिना आसानी से अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने की सबसे सरल प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode

साथ ही साथ अगर आपने आपका आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक है लेकिन आप उसे मोबाइल नंबर को भूल चुके हैं तो अपने आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को चेक करने की प्रक्रिया भी इस आर्टिकल में सरल शब्दों में समझाएंगे। सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाकर अपना समय बचाएं।


आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप के सर्च ब्राउज़र में आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट uidai.gov.in को खोलें।

स्टेप 2: अपनी सहजता के अनुसार कोई एक भाषा चुने।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 2

स्टेप 3: फिर खुलकर आए पेज को स्क्रोल करने पर नीचे की ओर आपको Get Aadhar के सेक्शन में Book an appointment का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 3

स्टेप 4: अब नीचे की और आपको Proceed to book appointment के दो ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। जिसमें से आप सबसे नीचे वाला Proceed to book appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 4

स्टेप 5: अब Enter your Mobile number के सेक्शन में आप जिस मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाना चाहते हैं उसे डालें तथा दिए हुए कैप्चा को भरकर Send OTP पर क्लिक करें।


Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 5

स्टेप 6: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे Enter OTP के सेक्शन में भरकर Send OTP and proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब ऊपर दिख रहे Update Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 7

स्टेप 8: अब Select the verification type के सेक्शन में Document based update का ऑप्शन चुने। फिर अपना नाम और आधार नंबर सही-सही डालें तथा Resident type में Indian resident के ऑप्शन को चुनकर नीचे दिख रहे What do you want to update के सेक्शन मे Mobile number के ऑप्शन को चुनें और Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Note: What do you want to update के सेक्शन मे आप उन सभी ऑप्शन को चुन सकते हैं। जिसे आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के साथ अपना नाम भी अपडेट करवाना चाहते हैं तो आप Mobile Number और Name दोनों का ऑप्शन चुने और Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 8

स्टेप 9: अब Update mobile number के सेक्शन में उस मोबाइल नंबर को डालें। जिससे आप अपडेट करवाना चाहते हैं तथा कैप्चा को भरकर Send के बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। फिर आप दाहिने तरफ दिख रहे Save and proceed के बटन पर क्लिक कर दें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 9

स्टेप 10: नए पेज पर दिख रहे Disclaimer के चेक बॉक्स को टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 10

स्टेप 11: अब Book appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 11

स्टेप 12: अब आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को खोजना है। जिसके लिए आप खुलकर आए नए पेज पर Search by pin code के सेक्शन में आप अपने एड्रेस का पिन कोड डालें और Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 12

स्टेप 13: Get details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही दाहिने तरफ आपके नजदीकी सभी आधार सेवा केंद्र की सूची खुलकर चली आएगी। उन सूची में से जो आधार सेवा केंद्र आपके घर के नजदीक है उस सेवा केंद्र के नाम के पास दिख रहे Book appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 13

स्टेप 14: अब आप जिस समय पर आधार सेवा केंद्र में जाना चाहते हैं उसे समय को चुनें और Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।


Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 14

स्टेप 15: अब आपके सामने आपका आधार सेवा केंद्र का नाम, पता और सेवा केंद्र पर आपके जाने की तारीख और समय खुलकर चली आएगी तथा आपको आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा। यह भुगतान आपको आधार सेवा केंद्र पर जाकर ही करना होगा। Pay at center के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Aadhaar Card Se Mobile Number Kaise Jode Step 15

Confirm ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Aadhar update form खुलकर आ जाएगा। उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर आप अपने तय किए हुए तारीख और समय पर अपने चुने हुए आधार सेवा केंद्र में पहुंच जाए। वहां आपकी बायोमेट्रिक स्कैन करने के बाद आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा तथा साथ ही साथ आपको एक Acknowledgment दिया जाएगा। जिसके जरिए आप अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते हैं।

आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर में अपडेट होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर के लिंक होते ही UIDAI की तरफ से आपके नंबर पर SMS भी भेज दिया जाएगा।

आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को चेक करने की प्रक्रिया

दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक है लेकिन आप भूल गए हैं कि आपने अपने आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जोड़ा है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप घर बैठे ही आसानी से अपने आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in को खोलें और अपनी सहजता अनुसार भाषा चुने।

स्टेप 2: अब होम पेज पर नीचे की ओर दिख रहे Aadhar services के सेक्शन में Verify an Aadhar number के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Link Mobile Number Check Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: खुलकर आए नए पेज को स्क्रॉल करें और नीचे की तरफ दिख रहे Check Aadhar Validity के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Link Mobile Number Check Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब Enter Aadhar number के सेक्शन में अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड को भरकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhaar Card Link Mobile Number Check Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: Proceed के बटन पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां आपके सामने खुलकर चली आएंगी। जहां आपके मोबाइल नंबर के सेक्शन में आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के आखिरी का तीन डिजिट दिया होगा। जिसके जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक किया गया है।

Aadhaar Card Link Mobile Number Check Kaise Kare Step 5

अगर आपका मोबाइल नंबर का सेक्शन खाली है इसका मतलब है कि आपके आधार कार्ड के साथ कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। इसके लिए आप ऊपर बताई गई आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को जोड़ने की प्रक्रिया को पढ़ें।

Tags: Aadhaar Card Mobile Number Change, Aadhaar Card Mobile Number Update, Aadhaar Card Link Mobile Number Change, Aadhaar Card Link Mobile Number Update, Aadhaar Card Me Mobile Number Jode, Aadhaar Card Me Mobile Number Badale

error: Content is protected !!