Voter CardPVC Voter CardVoter Card (वोटर कार्ड) Apply Online | Election Card

Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे? | Check Voter Card Status

दोस्तों अगर आपने हाल ही में नया Voter Id Card बनवाया है या अपने पुराने Voter Id Card में कोई बदलाव किया है और आप अपने Voter Id Card का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करे। आप Voter Helpline application के मदद से आसानी से घर बैठे ही अपने Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है, बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। आज के इस आर्टिकल में हम Voter Helpline application की मदद से Voter Id Card का ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया है। पूरी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें तथा बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक अपनाएं और अपना समय बचाए।


How to check Voter Id Card Status on Voter helpline application in Hindi

Voter Id Card Status Online चेक करने की प्रक्रिया

जब आप नया Voter Id Card बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते हैं या अपने Voter Id Card में कोई जानकारी ठीक करवाने के लिए फॉर्म भरते हैं तो फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर दिया जाता है। उस रिफरेंस नंबर के सहायता से आप Voter Helpline application में अपना Voter Id Card का स्टेटस चेक कर सकते हैं, और साथ ही साथ अगर आपका Voter Id Card बन चुका है तो उसे Voter Helpline application की मदद से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Voter Id Card डाउनलोड करने के लिए इसे पढ़ें: वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप Voter helpline application में अपना रिफरेंस नंबर डालकर अपने Voter Id Card का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह रिफरेंस नंबर आपको फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज कर दिया जाता है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Voter Helpline application को खोलें। ध्यान रहे कि Voter Helpline application में आपका अकाउंट पहले से ही बना हो। अगर आपने वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन में अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो हमारे पुराने आर्टिकल को पढ़ें।

Voter Helpline application में अकाउंट बनाने के लिए इसे पढ़े: नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए।


Voter Card Status Check Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब बाएं तरफ नीचे की ओर दिख रहे Explore के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Voter Card Status Check Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: आपके सामने ढेरों सारे ऑप्शन खुल कर आएंगे जिसमें से आपको Status of application का ऑप्शन चुनना है।

Voter Card Status Check Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आपके सामने Enter reference number का सेक्शन दिखेगा। जहां आप अपना रिफरेंस आईडी डालें जो आपको फॉर्म भरने के बाद आखिर में मिला था। आईडी डालने के बाद Track Status के बटन पर क्लिक करें।

Voter Card Status Check Kaise Kare Step 4

Note: अगर फॉर्म सबमिट करने के बाद आपने अपना रिफरेंस नंबर नहीं देखा था तो, घबराने की कोई बात नहीं है। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आपका रेफरेंस नंबर भेजा जाता है। आप वहां से भी रिफरेंस नंबर ले सकते हैं।

स्टेप 5: Track Status के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके आप की बेसिक जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपके स्टेट का नाम और आपने कौन सा फॉर्म भरा था वह सब कुछ खुलकर आ जाएगा।

उसी पेज में नीचे की ओर आपके फॉर्म का स्टेटस चार सेक्शन में देखने को मिलेगा।

  1. पहले सेक्शन में आपने जिस तारीख  को तथा जिस समय में अपना फॉर्म सबमिट किया है वह देखने को मिलेगा।
  2. दूसरा सेक्शन BLO appointed का है इसका अर्थ है कि आपका फॉर्म BLO के पास चेक करने के लिए दिया जा चुका है।
  3. तीसरा सेक्शन Field Verified का होता है अर्थात आपके फॉर्म को BLO द्वारा चेक किया जा चुका है और उसके बाद उस फॉर्म को ERO के पास भेज दिया जाता है आप उसके बाद ERO आपके फॉर्म को चेक करता है। अगर आपके फॉर्म में कोई गड़बड़ी होती है तो उसे Reject करता है अन्यथा आपके फॉर्म को स्वीकार करता है। ध्यान रहे चारों में से जिस ऑप्शन के चेक बॉक्स में ग्रीन टिक लगा है उस ऑप्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा जिस चेक बॉक्स में रेड क्रॉस किया गया है वह स्टेप आपका अब तक बाकी है।

Submitted, BLO appointed, Field Verified और Rejected इन चारों में से जो स्टेटस आपका पूरा हो चुका है उस स्टेटस के पूरे होने का मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर भी भेजा जाता है।

Voter Card Status Check Kaise Kare Step 5

Form Incomplete का मैसेज आए तो क्या करे?

अगर आपने नया Voter Id Card बनवाने या पुराने Voter Id Card को अपडेट करवाने के लिए फॉर्म भरा है और आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर Form Incomplete का मैसेज आ रहा है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपने फॉर्म भरते वक्त कोई दस्तावेज या तो गलत दिया है या फिर दस्तावेज की फोटो सही से अपलोड नहीं की है। ऐसी हालत में आपको कार्यालय में जाकर अपने उस दस्तावेज को दिखाना होगा जो दस्तावेज आपने फॉर्म भरते वक्त लगाया था तभी आपका फॉर्म पूरा माना जाएगा।

अगर आपको Form Incomplete के साथ-साथ Form rejected का भी मैसेज आया है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपको फिर से अपना नया Voter Id Card बनवाने या पुराने Voter Id Card कार्ड को अपडेट करवाने के लिए नया फॉर्म भरना होगा तभी आपका काम पूरा होगा। हमारे पुराने आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे ही अपना नया Voter Id Card कार्ड बनवा सकते हैं तथा पुराने Voter Id Card कार्ड को अपडेट भी करवा सकते हैं।

पुराने Voter Id Card को अपडेट करने के लिए यह पढ़े: वोटर कार्ड में सुधार कैसे करें (Voter Helpline की मदद से)


Form Submit होने के बाद कार्रवाई में कितना समय लगता है?

आप अपने Voter Id Card को बनवाने या अपडेट करवाने के लिए जब फॉर्म भरते हैं तो फॉर्म सबमिट होने के बाद उस फॉर्म के ऊपर कार्रवाई होने में थोड़ा समय लगता है। यह कार्रवाई का समय आपके जमा किए गए दस्तावेज पर निर्भर करता है। अगर आपने किसी भी प्रकार का कोई गलत दस्तावेज दिया है तो उस फॉर्म के ऊपर कार्रवाई होने में अत्यधिक समय लग जाता है। लेकिन अगर आपने सभी दस्तावेज सही सही दिए है तो आपके फॉर्म को 13 दिन के अंदर स्वीकार कर लिया जाता है। केवल 13 दिन में उन फॉर्म को स्वीकार किया जाता है जो फॉर्म ऑनलाइन भरे गए हैं।

अगर आप नया Voter Id Card कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरते हैं तो आपके फॉर्म पर कार्रवाई होने में 15 दिनों का समय लगता है और 15 दिन बाद आपका फॉर्म स्वीकार या Reject किया जाता है। इसलिए याद रखें कि आप अपना फॉर्म Voter Helpline application की मदद से ही भरें ताकि आपका फॉर्म जल्दी से जल्दी स्वीकार किया जाए और आपका काम जल्दी खत्म हो।

error: Content is protected !!