दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ई चालान चेक/पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका | How To Pay & Check Delhi Traffic Police E-Challan Online
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं दिल्ली भारत की राजधानी है। भारत की राजधानी होने की वजह से दिल्ली की सड़कों पर काफी ट्राफिक होता है। जिसे संभालने के लिए दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ती है। भीड़ होने की वजह से कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं जो कि बहुत गलत है। ट्राफिक नियम तोड़ने की वजह से उनका चालान कट जाता है। समय बचाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा e-challan की व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए आपको बिना बताए आपका चालान काट लिया जाता है, और आपके मोबाइल पर मैसेज भेज दिया जाता है। आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर अपना चालान करने की वजह, तारीख और कितना चालान काटा गया है, यह सब विस्तार पूर्वक देख सकते हैं। साथ ही साथ अपना चालान ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने यह बताया है कि अपने e-challan का ऑनलाइन कैसे पेमेंट कर सकते हैं। e-challan को पेमेंट करने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही अपना चालान पेमेंट कर सकते हैं, बस आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाए और अपना समय बचाएं।
How To Check Delhi Traffic Police E-Challan Online
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन कैसे चेक करे?
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। Delhi Traffic Police ऑफिशियल वेबसाइट delhitrafficpolice.nic.in को अपने क्रोम ब्राउजर में ओपन करें।
ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट => delhitrafficpolice.nic.in
स्टेप 2: Delhi Traffic Police ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने के बाद ऊपर की और तीन लाइन वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब Pending challan and notice के सेक्शन में दिख रहे Pending notice के ऑप्शन को चुने।
स्टेप 4: अब आप अपना गाड़ी नंबर डालें। अगर आप चाहे तो अपना चालान नंबर भी डाल सकते हैं। अपना गाड़ी नंबर या चालान नंबर दोनों में से कोई एक नंबर डालकर Search Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर Submit पर क्लिक करें।
स्टेप 6: ओटीपी सबमिट करते ही आपके गाड़ी पर कितना चालान, कब-कब काटा गया है वह सारी जानकारी आपके सामने विस्तार पूर्वक खुलकर आ जाएगी। आप Print Notice में दिख रहे डाउनलोड जैसे चिन्ह पर क्लिक करके अपने चालान को डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको यहां चालान नंबर, चालान की तारीख तथा चालान से जुड़ी पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
आप उस टेबल में दाईं ओर थोड़ा स्क्रॉल करके प्रत्येक चालान पर जुर्माना देख सकते हैं। और आप समझ सकते हैं कि फाइन क्यों लगाया गया है। साथ ही, पेमेंट स्टेटस के सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका चालान पेमेंट हुआ है या नहीं। अगर पेमेंट स्टेटस के सेक्शन में Paid लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब आपने चालान को चुका दिया है और यदि Pending for payment लिखा हुआ आ रहा है तो आपको उस चालान को भरने की जरूरत है।
How To Pay Delhi Traffic Police E-Challan Online
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
स्टेप 1: जिस चालान के Payment सेक्शन में Pay now का ऑप्शन दिख रहा है यानी कि उस चालान को आपको पेमेंट करने की जरूरत है। पेमेंट करने के लिए चालान के पास दिख रहे थे Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आपके सामने एक कंफर्मेशन पेज खुल कर आएगा। आप Yes पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपसे पूछा जाएगा कि गाड़ी चालक कौन था। जिस वक्त आप का चालान काटा गया था उस वक्त अगर आप खुद गाड़ी चला रहे थे तो Owner के ऑप्शन को चुने वरना Driver के ऑप्शन को चुने। ड्राइवर के ऑप्शन को चुनने पर आपको ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर भी देना होगा। सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने Payment id तथा कितना चालान भरना है वह अमाउंट खुलकर आ जाएगा। आप Select Payment Gateway में जिस गेटवे से आप पेमेंट करना चाहते हैं वह चुने तथा दिख रहे दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन कोड को सही से भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपके सामने पेमेंट का पेज ओपन हो जाएगा। अगर आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना है तो आप पहला ऑप्शन यानी कि Debit/ Credit card का ऑप्शन चुने। इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करने के लिए दूसरा ऑप्शन Internet Banking का चुने और अगर आप UPI ID यानी कि PhonePe, Gpay या किसी और यूपीआई आईडी से पेमेंट करना चाहते हैं तो तीसरा ऑप्शन UPI का चुने और सही से सारी जानकारियों को भरने के बाद Pay Now पर क्लिक करें। आप QR code को स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं।
स्टेप 6: अब आपको पेज पर Notice Payment has been received successfully का मैसेजे आ जाएगा तथा इस मैसेज के नीचे ब्लू कलर का एक प्रिंट आइकन दिखेगा। उस आइकन पर क्लिक करके आप अपने चालान का बिल डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने चालान पेमेंट का बिल अपने पास डाउनलोड कर के भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
e-challan भुगतान ना करने पर क्या होगा?
अगर आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए किसी भी नियम को तोड़ते हैं तो, आपका चालान काटा जाता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरे ट्राफिक की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा की जाती है। अगर आपने कोई नियम तोड़ा है तो कैमरे में देख कर ही आपका चालान काट दिया जाता है। ई चालान को पेमेंट करना बहुत जरूरी है अगर आप अपने e-challan का भुगतान नहीं करते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। आप अपना इ चालान पेमेंट करने में 1 महीने से ज्यादा का समय लगाते हैं तो आपको अत्यधिक पैसा जुर्माना के रूप में चुकाना होता है। अगर आप 6 महीने से ज्यादा का समय लगा देते हैं तो आपको कोर्ट जाकर इसका जवाब देना पड़ता है और आपकी गाड़ी भी ज़ब्त कर ली जाती है इसलिए अगर आपका भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा गया है और आपके फोन पर चालान कटने का मैसेज भेज दिया गया है तो आप बिल्कुल भी देरी ना करें और उस चालान का पेमेंट जल्दी से जल्दी कर दे। आप नहीं जानते हैं कि इ चालान का पेमेंट कैसे करना है तो हमारे बताए गए इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े, और बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपना e-challan आज ही घर बैठे भुगतान करें तथा भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचे।
दिल्ली पेनल्टी पॉइन्ट सिस्टम की जानकारी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक को काबू में करने के लिए समय-समय पर नई कानून बनाती रहती है जिसमें से पेनल्टी प्वाइंट सिस्टम भी एक है। इस नियम के अंतर्गत जब आप किसी ट्रैफिक नियम को तोड़ते हैं या असावधानी से सड़क पर गाड़ी चलाते हैं तो आपको पेनेल्टी प्वाइंट सिस्टम से होकर गुजरना होता है। पेनल्टी प्वाइंट सिस्टम में गाड़ी के चालक को उनके नियम को तोड़ने के अनुसार 1 से 12 तक का नंबर दिया जाता है। यानी कि अगर आपने ज्यादा ट्राफिक नियमों को तोड़ा है तो आपको 12 नंबर दिया जाएगा। अगर पेनल्टी प्वाइंट सिस्टम द्वारा आपको 12 नंबर मिल गए यानी आपके गाड़ी का लाइसेंस 1 साल के लिए रद्द कर दिया जाएगा। इसीलिए दिल्ली के सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाना बहुत जरूरी है। साथ ही साथ अगर कभी गलती से आपका चालान कट भी गया है तो उसे समय पर भरना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। हमने इस आर्टिकल में इ चालान को ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है। अपना इ चालान भुगतान करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।
निष्कर्ष:
इस आर्टिकल में हमने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के चालान को ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका बताया है, जो कि काफी सरल है। आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से घर बैठे अपने e-challan पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही साथ दिल्ली से जुड़े ट्रैफिक नियमों के बारे में चर्चा की है। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आप आसानी से अपने इ चालान को घर बैठे पेमेंट करना सीख जाएंगे। साथ ही साथ आगे से कोई भी ट्रैफिक नियम तोड़ने से पहले ख्याल रखेंगे और सावधानी बरतेंगे।