Vyom एप्लीकेशन से FD खोलने का सरल तरीका | Open FD Using Union Vyom App
दोस्तों आज हम आपके साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए Vyom एप्लिकेशन के एक नए फीचर की बात करने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप Vyom एप्लीकेशन की मदद से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कैसे खुलवाएं। हालांकि आप बैंक में जाकर भी अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं परंतु, इसमें आपको काफी समय लग जाता है। इसीलिए आज हम आपको घर बैठे अपना फिक्स डिपाजिट अकाउंट खुलवाने का तरीका बताएंगे।
साथ ही साथ फिक्स्ड डिपाजिट से जुड़ी कई सारी सुविधाओं की चर्चा करेंगे। अगर आपके पास भी वक्त नहीं है और आप बिना बैंक गए अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाना चाहते हैं तो, हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं। इससे पहले हमने अपने आर्टिकल में Vyom एप्लीकेशन से जुड़ी कई सारी सुविधाएं की चर्चा आप सबके साथ की है। अगर आप Vyom एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते हैं तथा अब तक आपने Vyom एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है तो हमारे पिछले आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़ें। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया Vyom एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप अपने बैंक के लगभग सारे काम घर बैठे कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं। इसीलिए हमारे पिछले आर्टिकल्स को ध्यान से पढ़ कर आज ही Vyom एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करें और व्योम एप्लीकेशन द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Vyom एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसे पढ़ें: Vyom यूनियन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में।
Vyom app से Fixed Deposite अकाउंट कैसे खोले?
अगर आप भी अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खुलवाना चाहते हैं पर आप बैंक की लंबी लाइनो से परेशान है तो हमारे नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर आप घर बैठे ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट मिनटों में खुलवा सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कंप्यूटर की भी आवश्यकता नहीं होगी आप Vyom एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फोन से ही कर सकते हैं। आप बस हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़कर बताए गए स्टेप्स को अपनाएं और अपना समय बचाएं।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को खोलें और दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना 4 अंकों का लॉगिन पिन डालकर एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
लॉगिन पिन भूल गए हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें: Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका।
स्टेप 2: नीचे की तरफ Invest and Insure के सेक्शन में दिख रहे Deposits के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Open Fixed Deposit FD के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: सबसे पहले आप From Account के सेक्शन में जाकर अपना अकाउंट चुने, फिर अपने FD का टाइप चुने। आपको FD टाइप के सेक्शन में पांच अलग-अलग तरह के टाइप दिख जाएंगे। आप उन पांचों में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी टाइप को चुनकर आगे की प्रक्रिया अपना सकते हैं।
हालांकि आज के आर्टिकल में हम आपको पहला ऑप्शन यानी कि DIRC- DEP.REINVEST.CERT. टाइप को चुनकर आगे की प्रक्रिया बताएंगे क्योंकि यह फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने का सबसे सरल और बेहतर तरीका है।
FD टाइप सेलेक्ट करने के बाद आप Deposit Amount में वह अमाउंट डाले जो आप फिक्स डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तथा Period of Deposit के सेक्शन में आप जितने समय के लिए एफडी अकाउंट खुलवाना चाहते हैं वह समय भी सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: अब आप को नीचे में आपका डिपॉजिट अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, और मेच्योरिटी अमाउंट सब कुछ देखने को मिल जाएगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपका FD खुद ब खुद रिन्यू हो जाए तो आप auto-renewal के पास दिख रहे स्विच को ऑन कर दे, अगर आप ऑटोरिन्यू का ऑप्शन नहीं चाहते हैं तो स्विच को ऑफ रहने दे। अब Nominee Name के सेक्शन में आप अपने अकाउंट में जिसे नॉमिनी रखना चाहते हैं उसका नाम डाले तथा, नॉमिनी रिलेशन के सेक्शन में नॉमिनी के साथ आपका जो संबंध है वह डालें।
अगर आपका नॉमिनी माइनर है तो Yes के ऑप्शन को चुने अथवा No के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आपके सामने कंफर्मेशन पेज खुलकर आएगा आप सारे डिटेल्स को सही से देखकर Confirm पर क्लिक करें। अपने 4 अंकों का ट्रांजैक्शन पिन डालें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर ट्रांजैक्शन पिन भूल गए हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें:-
ऊपर बताए गए प्रक्रिया को अपनाते हैं आपका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एफडी अकाउंट सक्सेसफुली खुल जाएगा, और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा। ध्यान रहे कि आप बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनाएं ताकि आप से कोई गलती ना हो।
Fixed Deposit अकाउंट क्या है?
जैसा कि आप सब जानते हैं आज के दौर में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) इन्वेस्टमेंट का सबसे अच्छा जरिया बन चुका है। हालांकि आजकल इन्वेस्टमेंट करने के और भी कई तरीके हैं पर लोगों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको एक निश्चित अवधि के लिए धनराशि जमा करनी होती है और बैंक उस धनराशि पर एक निश्चित ब्याज देता है। Fixed Deposit अकाउंट में सेविंग अकाउंट के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है। फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में निवेशक द्वारा धनराशि को जमा रखने का समय और बैंक द्वारा जमा धनराशि पर दिया जाने वाला ब्याज पहले ही निर्धारित कर लिया जाता है। तय किए गए समय के पूरा होते ही बैंक द्वारा निवेशकों को उनका पैसा ब्याज सहित लौटा दिया जाता है। परंतु अगर आप अपने तय समय के पहले ही अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको पहले बैंक को सूचित करना होगा और बैंक बदले में आपके अकाउंट से कुछ जुर्माना काटकर आपको आपके पैसे वापस करेगी। अलग-अलग बैंक अलग-अलग ब्याज दर पर अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देती है। तथा सीनियर सिटीजंस के लिए बैंकों द्वारा ब्याज अधिक दिया जाता है।
Fixed deposit अकाउंट के लाभ
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है। निवेशक फिक्स डिपाजिट (FD) अकाउंट मे अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट खाते पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है, ना ही इसमें नुकसान होने का कोई डर होता है। Fixed Deposit खाते में सेविंग अकाउंट के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है। शॉर्ट टर्म गोल के साथ-साथ लॉंग टर्म गोल में इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों के लिए भी फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत अच्छा जरिया है क्योंकि, इसमें ब्याज समय पहले से ही तय होता है और नुकसान का कोई डर नहीं होता है। अब तो कई सारे बैंक FD पर लोन की भी सुविधा देते हैं, इसलिए अगर आपने अब तक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में इन्वेस्टमेंट नहीं किया है तो आज ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खुलवाएं और अपने पैसों को सुरक्षित करें।