Vyom ऐप से क्रेडिट कार्ड का पिन Generate/Change करें | Change Union Bank Credit Card PIN - Gyani Bandar.com
Union Bank of India

Vyom ऐप से क्रेडिट कार्ड का पिन Generate/Change करें | Change Union Bank Credit Card PIN

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि क्रेडिट कार्ड में 4 अंकों का एक पिन होता है। यह पिन आपके द्वारा ही बनाया जाता है, ताकि आपके पैसों का इस्तेमाल आपके सिवा कोई और ना कर सके। जब जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं आपको यह 4 अंकों का पिन डालने की जरूरत होती है। बिना पिन के आप कभी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस पिन को आप जब चाहे अपनी मर्जी के मुताबिक बदल भी सकते हैं, तथा इसके लिए आपको बैंक भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के पिन को घर बैठे बदले। अगर आपने अभी नया-नया क्रेडिट कार्ड लिया है और अब तक आपने अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट नहीं किया है तो भी आप घर बैठे Vyom एप्लीकेशन के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड का नया पिन बनाना चाहते हैं या पुराने क्रेडिट कार्ड के पिन को बदलना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े, तथा बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ताकि क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने में आप से कोई गलती ना हो।

व्योम एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन app में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में ।


यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बदले

इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप्स को अपनाकर आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन घर बैठे मिनटों में बदल सकते हैं। आप बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़कर सही से अपनाएं ताकि क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने में आप से कोई गलती ना हो।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom एप्लीकेशन को ओपन करें। और बाई तरफ देख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा अपने Vyom एप्लीकेशन के 4 अंकों का लॉगिन पिन डाले।

अगर आप अपना लॉगिन पिन भूल गए हैं तो, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका ।

स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद आप एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर चले आएंगे। अब आपको अपने Quick Task के सेक्शन में क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को ऐड करना है ताकि आप आसानी से क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन खोज पाए।

क्विक टास्क में क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को ऐड करने के लिए आप Quick Task ऑप्शन के दाहिने तरफ दिख रहे Customise के ऑप्शन पर क्लिक करें।


Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब दाहिने तरफ दिख रहे Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके Credit card के ऑप्शन को चुने तथा Customise Quick Task के दाहिने तरफ दिख रहे Done के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके क्विक टास्क में क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन ऐड हो जाएगा। अब आपको डायरेक्ट Vyom ऐप के डेसबोर्ड पर Quick Task के सेक्शन में क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: Quick Task के सेक्शन में दिख रहे पर दिख रहे ‘Credit Card’ की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: आप आपके सामने आपके क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स जैसे कि Due Date, Outstanding amount तथा क्रेडिट कार्ड का नंबर खुलकर आ जाएगा। आप ‘Credit card detail box’ पर क्लिक करें।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: आपके सामने ढेरों ऑप्शन खुलकर आयेंगे जिसमें से आपको Generate Pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: अब New Credit card pin  के जगह अपने इच्छा अनुसार अपने मन के मुताबिक कोई 4 अंकों का पिन डाले तथा कंफर्म क्रेडिट कार्ड पिन के जगह बनाए हुए नए पिन को फिर से डालें। Remark सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करके Remark priority को चुने। सब सही से भरने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब आप अपने 4 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन डालें।

अगर आप अपना ट्रांजैक्शन पिन भूल गए हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप का ट्रांजैक्शन पिन रिसेट कैसे करे?

स्टेप 9: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आप उस ओटीपी को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 8

अब आपके क्रेडिट कार्ड का पिन सक्सेसफुली बदल चुका है।

Union Bank Credit Card PIN Change Kaise Kare Step 9

Note: क्रेडिट कार्ड के के पिन को बदलने और नया क्रेडिट कार्ड का पिन सेट करने का तरीका बिलकुल एक जैसा है। ऊपर के स्टेप्स में हमने आपको क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने का तरीका बताया यही स्टेप्स को अपनाकर आप अपने नए क्रेडिट कार्ड का पिन भी सेट कर सकते हैं।


क्रेडिट कार्ड के पिन का महत्व:-

क्रेडिट कार्ड में दिया गया 4 अंकों का पिन काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि बिना क्रेडिट कार्ड के पिन के आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कभी भी नहीं कर सकते। जैसे जैसे देश में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है लोग कैशलेस रहना पसंद कर रहे हैं इसलिए सभी बैंक मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं पर भी जोर दे रहे हैं। टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ-साथ देश में धोखाधड़ी करने वाले लोग भी काफी बढ़ रहे हैं ऐसे में यह जरूरी है कि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या नेट बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल काफी सतर्कता से करें ताकि धोखाधड़ी करने वाले लोग आपके पैसों का गलत इस्तेमाल ना कर सके। ग्राहकों को नुकसान से बचाने के लिए ही क्रेडिट कार्ड में चार अंको का पिन सेट करने की सुविधा दी जाती है। यह पिन क्रेडिट कार्ड के मालिक के द्वारा ही बनाया जाता है ताकि क्रेडिट कार्ड के मालिक के बगैर उसका क्रेडिट कार्ड का कोई इस्तेमाल ना कर सके। जब आप नया क्रेडिट कार्ड लेते हैं तब आपको सबसे पहले 4 अंकों का पिन सेट करने की जरूरत पड़ती है। कभी-कभी किसी कारणवश कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अपना पिन भूल जाते हैं या किसी गलत आदमी को आपके पिन की जानकारी हो जाती है तो, इस हालत में आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जब चाहे तब बदल भी सकते हैं। अगर आप यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप घर बैठे ही अपने क्रेडिट कार्ड का नया पिन बना सकते हैं या पुराने पिन को बदल भी सकते हैं। उसके लिए आपको केवल Vyom एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।

निष्कर्ष: हमने इस आर्टिकल में आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पिन को बदलने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है, साथ ही साथ आपको यह भी बताया है कि क्रेडिट कार्ड में पिन का क्या महत्व होता है। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड में नया पिन आसानी से मिनटों में सेट कर सकते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड के पुराने पिन को बदल भी सकते हैं। अगर आप बिना गलती किए अपने क्रेडिट कार्ड का पिन सेट करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अंत तक ध्यान से पढ़ें और अपनाएं। याद रहे कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का एक मजबूत पिन सेट करें ताकि कोई भी आपके क्रेडिट कार्ड का पिन पता ना लगा सके। कभी भी अपने जन्म की तारीख को अपना पिन ना सेट करें इससे आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल होने का खतरा बना रहता है।


error: Content is protected !!