बिहार रिजेक्टेड वोटर लिस्ट Download: अपना नाम हैं की नहीं यहाँ देखो | Rejected Voter List Download 2025
आपका नाम Rejected Voter list में शामिल है या नहीं इसे जानने के लिए आप आज इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। भारत सरकार द्वारा जारी की गई SIR प्रक्रिया के तहत कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। ध्यान रहे कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वह वोट नहीं दे सकते।

जब कभी चुनाव आयोग द्वारा किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाता है तो एक Rejected Voter list भी जारी किया जाता है ताकि जिनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं उन्हें अपने नाम को हटाने की वजह का पता लग सके और वजह से असंतुष्टि होने पर आपत्ति दर्ज कर सके। अगर आपका नाम भी बिहार वोटर लिस्ट में दिखाई नहीं देता है इसका मतलब आपका नाम Rejected Voter list में शामिल किया गया है।
ऐसी ही नई और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से निःशुल्क जुड़े => Click Here <=
आज के आर्टिकल में हमने विस्तारपूर्वक बताया है कि आप बिहार Rejected Voter list 2025 को डाउनलोड कैसे करें। इस Rejected Voter list में अगर आपका नाम शामिल होता है तो सबसे पहले आप अपना नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने के कारण को जाने और उसमें सुधार करें। इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर Rejected Voter list को घर बैठे डाउनलोड करें।
Rejected Voter list 2025 डाउनलोड प्रक्रिया
स्टेप 1:- ceoelection.bihar.gov.in लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट को खोलें और अपना जिला का नाम चुने। अब विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
ऐसी ही नई और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से निःशुल्क जुड़े => Click Here <=

स्टेप 2:- फिर अपने विधानसभा का नाम और भाग संख्या एवं नाम को सही से चुनकर देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3:- आपके चुने गए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार आपके सामने पूरी लिस्ट पीडीएफ के रूप में खुल कर चली आएगी जिसमें सभी लोगों के नाम और वोटर लिस्ट में से नाम हटाने के कारण भी दिए होंगे।
इस लिस्ट में आप अपना तथा अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदाता के नाम खोज सकते हो।
नंबर | महत्वपूर्ण जानकारी |
---|---|
1 | नया वोटर आईडी कार्ड बनाए मोबाइल से [Free मिनट में] |
2 | वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करे [2 मिनट में] |
3 | वोटर कार्ड में सुधार कैसे करें (घर बैठे) |
4 | PVC वोटर कार्ड ऑनलाइन मंगवाए (Free में) |

Rejected Voter List 2025 में अपना देखे
स्टेप 1:- सबसे पहले दिए गए लिंक ceoelection.bihar.gov.in पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट को खोलें। अब “अपना जिला चुने” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने जिला का नाम चुने।

स्टेप 2:- फिर EPIC संख्या द्वारा खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके EPIC संख्या के सेक्शन में अपने वोटर आईडी का नंबर डालें और कैप्चा को भरकर खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: ध्यान रहे अगर आपका नाम 2025 तक बिहार मतदाता सूची में शामिल था लेकिन 1 अगस्त 2025 को जारी हुई ड्राफ्ट रोल में आपका नाम शामिल नहीं है तो ही इस प्रक्रिया को अपनाएं।
स्टेप 3 :- अब आपके सामने दिए गए वोटर नम्बर की पूरी जानकारी खुलकर आएगी जिसमें आपका विधानसभा क्षेत्र भाग संख्या नाम एवं अन्य बाकी जानकारियां भी दिखेगी

जानकारी के साथ अप्राप्ति के कारण वाले सेक्शन में आपको आपका वोटर लिस्ट में नाम न होने का कारण भी दिखाई देगा।
Note : अगर अप्राप्ति के कारण वाले सेक्शन में अनुपस्थिति का ऑप्शन दिख रहा है यानी कि आपने बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए गणना प्रपत्र को नहीं भरा था। इसके लिए आप नीचे दिख रहे “फार्म 6 भरे” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस फॉर्म को भरे
अगर आप अपने वोटर कार्ड में दी गई जानकारी तथा आपका नाम शामिल न होने के वजह से असंतुष्ट है तो आप अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी लेकर अपने BLO से संपर्क करें।
वोटर लिस्ट से नाम हटने के क्या कारण है?
दोस्तों अगर आपका नाम भी Rejected Voter list 2025 में शामिल है एवं आप अपना नाम वोटर लिस्ट से हटाने की वजह नहीं जान पा रहे हैं तो हमने नीचे वोटर लिस्ट नाम हटाने के कुछ कारण के बारे में चर्चा की है इसके लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
- मृत- अगर किसी मृत व्यक्ति का नाम अब तक वोटर लिस्ट में शामिल था तो फिर उनके नाम को SIR प्रक्रिया के तहत हटा दिया गया है।
- अनुपस्थित- अगर आपका नाम SIR प्रक्रिया के शुरू होने से पहले वोटर लिस्ट में शामिल था लेकिन 1 अगस्त 2025 को जारी हुए ड्राफ्ट लिस्ट में आपका नाम शामिल नहीं है इसका मतलब है कि SIR प्रक्रिया के तहत होने वाले गणना प्रपत्र को आपने नहीं भरा है इसलिए आपका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया हैं।
- स्थानांतरण- अगर कोई व्यक्ति वोटर कार्ड में दिए गए पते पर नहीं रहता हो एवं वोटर कार्ड में अपने नए पते को अपडेट ना किया हो तो भी उसका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा।
- पहले से पंजीकृत- अगर एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग राज्य से वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया हो तो भी उसका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा क्योंकि एक व्यक्ति केवल एक ही राज्य से वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
Note- ऊपर बताए गए किन्हीं भी कारण से अगर आपका नाम Rejected Voter list में शामिल तो आप फॉर्म नंबर 6 को भरे। अगर आप बताए गए कारण से असंतुष्ट है तो आप अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी लेकर अपने BLO से संपर्क करें और आज ही अपना नाम वोटर कार्ड में जुड़वाएं। ध्यान रहे अगर आपका नाम Rejected Voter list में शामिल होने के बावजूद भी आप अपने BLO से संपर्क नहीं करते हैं तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे और आपका नाम हमेशा के लिए वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
Tags: Bihar rejected voter list 2025, Bihar voter list 2025, rejected voter list bihar 2025, bihar voter list kaise download kare, voter list 2025 bihar, bihar new voter list 2025, bihar rejected voter id list 2025, rejected voter list download 2025, bihar rejected voter list check, voter list me naam reject 2025, bihar election voter list 2025, rejected voter list kaise dekhe, bihar rejected voter list pdf download, rejected voter list bihar download, voter list 2025 download bihar