पंजाब फर्द जमाबंदी ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें (Free में)| Punjab Fard Jamabandi Download | Punjab Land Record Download
दोस्तों अगर आप पंजाब राज्य में रहते हैं और जमीन का लेनदेन करते हैं तो, जमाबंदी का नाम आपने जरूर सुना होगा। Land record को आमतौर पर जमाबंदी कहते हैं। जमाबंदी के जरिए आप अपने जमीन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए Punjab land record online वेबसाइट से आप घर बैठे ही अपनी जमाबंदी देख सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पंजाब में ऑनलाइन जमाबंदी देखने का तरीका विस्तारपूर्वक समझाएंगे। साथ ही साथ जमाबंदी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी साझा करेंगे। पूरी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझने और ऑनलाइन जमाबंदी देखने के लिए आप हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें तथा बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर अपना कीमती समय बचाएं।
पंजाब में फर्द जमाबंदी देखने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में जमाबंदी देखने के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट https://jamabandi.punjab.gov.in/ को खोलें।
अब ऊपर बाएं तरफ दिख रहे 3 लाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन खुलकर आएंगे। जमाबंदी देखने के लिए आप Jamabandi के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे। आप चाहें तो अपनी जमीन की जमाबंदी खेवट नंबर, खतौनी नंबर, खसरा नंबर या फिर जमीन मालिक के नाम से निकाल सकते हैं। लेकिन सबसे आसान तरीका है Owner Name (मालिक का नाम) से खोज करना।
यहां पहले ऑप्शन यानी Owner Name Wise (मालिक के नाम से) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Note: आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी एक तरीका चुन सकते हैं
स्टेप 2: अगर आप पुरानी जमाबंदी देखना चाहते हैं, तो Previous का विकल्प चुनें। और अगर आपको नई यानी वर्तमान की जानकारी देखनी है, तो Currentका विकल्प चुनें। इसके बाद आपको अपना जिला, तहसील, गांव का नाम और किस साल की जमाबंदी देखनी है यह सब सिलेक्ट करना होगा। फिर Select बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने Search by Owner Name का विकल्प आएगा। यहां आपको जमीन मालिक का नाम डालना होगा। ध्यान देने वाली बात है कि नाम आपको पंजाबी भाषा में टाइप करना होगा। अगर आप हिंदी या इंग्लिश में नाम डालेंगे तो जानकारी नहीं मिलेगी।
नाम सही-सही लिखकर View Owner Relations पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आप अपने द्वारा डाले गए नाम के सामने दिख रहे Select के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद आपके सामने उस नाम से जुड़े सभी खेवट नंबर आ जाएंगे। अब आप जिस खेवट नंबर की जमाबंदी देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। फिर जो कैप्चा कोड दिखाई देगा उसे भरें और View Report पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर जमीन की पूरी जमाबंदी खुलकर आ जाएगी। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो वहां दिए गए “Click here to download the PDF file” वाले लिंक पर क्लिक करें।

बस, अब आपकी जमीन की जमाबंदी PDF फाइल के रूप में आपके डिवाइस में सेव हो जाएगी। इसमें जमीन मालिक का नाम, खसरा नंबर, जमीन का क्षेत्रफल और अन्य सभी डिटेल्स विस्तार से लिखी होती हैं।

जमाबंदी किसे कहते है?
आमतौर पर पंजाब, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के land record को बोलचाल की भाषा में जमाबंदी के नाम से जानते हैं। आप अपनी जमाबंदी यानी कि land record आसानी से घर बैठे पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट से देख सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि Punjab Land Record Society (PLRS) ही पंजाब में ऑनलाइन या ऑफलाइन जमाबंदी को सुरक्षित बनाए रखती है।
वेबसाइट के जरिए आप Land record देखने के साथ-साथ FARD के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं तथा इसके अलावा भी इस वेबसाइट की काफी उपयोगिता है। अगर आप भी अपनी जमाबंदी यानि land record ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनाए।
FARD क्या है?
अगर आप किसी घर के मालिक है तो आपके पास घर के स्वामित्व के प्रमाण के रूप में बिक्री अभिलेख होगा लेकिन, अगर कोई किसी जमीन का मालिक है तो उसके पास स्वामित्व के प्रमाण के रूप में जमाबंदी के दस्तावेज होंगे क्योंकि भारत में संपत्ति के स्वामित्व दस्तावेजों को प्रकृति के आधार पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इन सभी अलग-अलग दस्तावेजों को सामूहिक रूप से FARD कहते हैं।
पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट के माध्यम से आप जमीन के मलिक के नाम, खसरा नंबर, खतौनी नंबर के आधार पर जमाबंदी यानी land record की जांच आसानी से घर बैठ कर सकते हैं। बस आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपने ताकि आपसे गलती होने की कोई संभावना न रहे।
निष्कर्ष: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पंजाब में ऑनलाइन जमाबंदी देखने का सहज तरीका बताया है। साथ ही साथ जमाबंदी किसे कहते हैं, FARD क्या है तथा घर बैठे जमाबंदी देखने के लिए किस प्रक्रिया को अपनाना होगा, इन सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपनी जमाबंदी यानी कि Land record को देख सकते हैं तथा इस आर्टिकल में जमाबंदी देखने के लिए जिस वेबसाइट के बारे में बताया गया है वह पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट होने के कारण काफी सुरक्षित है।
अतः आप हमारे बताए गए तरीके को बेझिझक अपना सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में ऑनलाइन जमाबंदी देखने का सबसे सहज तरीका बताया है। हमारा दावा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने land record को चेक करने के लिए किसी और वेबसाइट का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
Tags: पंजाब जमाबंदी, Punjab Jamabandi, Punjab land record, Punjab jamabandi online, पंजाब खसरा खतौनी, Punjab land record download, Punjab property record, jamabandi.nic.in, पंजाब जमाबंदी ऑनलाइन, land record Punjab, पंजाब जमीन की जानकारी, Punjab jamabandi 2025, पंजाब जमाबंदी कैसे देखे, पंजाब जमाबंदी नकल डाउनलोड, Punjab Jamabandi se jamin kaise dekhe, Punjab Jamabandi se jamin kaise dekhe, Punjab jamin ka Jamabandi kaise nikale, Punjab Jamabandi online check, Punjab jamin Jamabandi, Punjab land registry details, Punjab bhumi jankari, Punjab bhu naksha online, Jamabandi download kare, Punjab bhumi naksha download, पंजाब जमाबंदी, Punjab Khewat Download, Punjab Khesara Download, Punjab Fard Download, ਪੰਜਾਬ ਜਮ੍ਹਾਂਬੰਦੀ, ਪੰਜਾਬ ਖੇਵਟ ਨੰ, ਪੰਜਾਬ ਫਰਦ, पंजाब फर्द जमाबंदी,