Union Vyom ऐप से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे 2023 [2 मिनट में]
हमने अपने पिछले आर्टिकल्स में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए Vyom एप्लीकेशन से जुड़ी ढेरों जानकारियां आपको दी है, साथ ही साथ हमने यह भी बताया कि Vyom एप्लीकेशन आपको कई सारे फीचर्स देता है जिसमें से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन इसका एक काफी अच्छा फीचर है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप ना ही केवल अपने बैंक का स्टेटमेंट या लेनदेन चेक कर सकते हैं बल्कि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
हालांकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए और भी कई सारे ऐप और यूपीआई प्लेटफार्म मौजूद है किंतु व्योम एप्लीकेशन से आप काफी सहज और बहुत जल्दी अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस ऐप से पैसे ट्रांसफर करना सुरक्षित भी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में Vyom ऐप की मदद से पैसे ट्रांसफर करें। पैसे ट्रांसफर करना थोड़ी कठिन प्रक्रिया मानी जाती है क्योंकि, पैसे ट्रांसफर करते वक्त हमें काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि हमें नुकसान न उठाना पड़े इसीलिए इस आर्टिकल में हमने पैसे ट्रांसफर करने की इस प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप सरल शब्दों में समझाया है। आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे, इसीलिए यह जरूरी है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आपको पैसे ट्रांसफर करने में कोई असुविधा ना हो तथा किसी प्रकार का कोई नुकसान न उठाना पड़े।
ऑनलाइन किसी को पैसे ट्रांसफर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उस व्यक्ति का अकाउंट डिटेल आपके Payee लिस्ट में ऐड हो तभी आप उस व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर आपको अपने अकाउंट में Payee ऐड करना नहीं आता है तो, घबराने की कोई बात नहीं है। हमने अपने पिछले आर्टिकल्स में Payee add करने की प्रक्रिया को डिटेल्स में बताया है आप उसे पढ़ कर पहले अपने Vyom ऐप में Payee को ऐड करें, उसके बाद आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपने Payee के अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
व्योम अकाउंट में Payee ऐड करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- यूनियन Vyom app में Payee ऐड कैसे करें।
Vyom app से पैसे ट्रांसफर कैसे करे ?
Vyom ऐप से पैसे ट्रांसफर करना काफी सरल है। आप कुछ मिनटों में ही घर बैठे आसानी से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझने के लिए हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें, ताकि आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी Vyom ऐप का लाभ उठाकर आसानी से किसी को भी पैसे भेज पाए और अपना समय बचा पाए।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom ऐप को ओपन करें। होम पेज पर दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने 4 डिजिट के लॉगिन पिन को एंटर करें।
अगर आप अपना लॉगिन पिन भूल गए हैं तो, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप में लॉगिन पिन रिसेट करने का आसान तरीका ।
स्टेप 2: लॉगिन पिन इंटर करने के बाद आप Vyom एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे तथा ऊपर में आपका नाम और आपके ऐड किए गए अकाउंट दिखाई देंगे। आप नीचे में बाई ओर दिख रहे Send Money के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप दिख रहे Transfer to के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Payee के लिस्ट से उस अकाउंट को चुने जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
व्योम अकाउंट में Payee ऐड करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- यूनियन Vyom app में Payee ऐड कैसे करें।
स्टेप 4: अब आप के सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां ऊपर आपको आपके सेलेक्ट किए गए Payee का अकाउंट नंबर दिखेगा तथा नीचे में Enter amount का ऑप्शन दिखेगा। आप चुने गए Payee को जितना अमाउंट (पैसे) ट्रांसफर करना चाहते हैं वह अमाउंट डालें।
Enter Remarks के ऑप्शन में आप जिसको पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उसका नाम या अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी मेसेज डाल सकते हैं।
अब नीचे की ओर देख रहे From के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिस अकाउंट से आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। अब Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपके सामने एक कंफर्मेशन पेज खुलकर आएगा जहां आपके Payee का नेम, अकाउंट नंबर और जितने पैसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं तथा जिस अकाउंट से ट्रांसफर करना चाहते हैं वह सारी डिटेल्स दी हुई होगी आप कंफर्म/Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आप अपने 4 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन एंटर करें।
अगर आप अपना ट्रांजैक्शन पिन भूल गए हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें:- Vyom यूनियन ऐप का ट्रांजैक्शन पिन रिसेट कैसे करे?
स्टेप 7: ट्रांजैक्शन पिन एंटर करने के बाद नीचे दिख रहे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके Payee के अकाउंट में आपके द्वारा भेजा गया फंड सक्सेसफुली ट्रांसफर हो जाएगा।