यूनियन Vyom app में Payee ऐड कैसे करें। How to add Payee in Union Vyom app
Vyom app एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप ना ही केवल अपने बैंक का स्टेटमेंट और लेन-देन चेक कर सकते हैं बल्कि, इसके जरिए आप पैसे का ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। साथ ही साथ होटल बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग और भी ढेरों सारी सुविधाएं इस ऐप द्वारा दिए जाते हैं। आप जब भी कभी इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन पेमेंट या कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो, हमेशा दो पार्टियां एक साथ जुड़ी होती है पहले पार्टी को Payee कहते हैं तथा दूसरे पार्टी को Payer कहते हैं। Vyom ऐप में भी ऑनलाइन पैसों के लेनदेन के लिए आपको पहले Payee को ऐड करना होता है जो कि काफी अहम प्रक्रिया होती है इसीलिए इस आर्टिकल में हमने यह बताया है कि आप अपने Vyom एप्लिकेशन में Payee को कैसे ऐड कर सकते हैं ताकि आप आसानी से अपने अकाउंट मे Payee को ऐड करके उसे पैसे भेज सकें। सारे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझना बेहद जरूरी है, इसीलिए आप हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें, और अपने यूनियन बैंक द्वारा जारी किए गए व्योम ऐप में अपना Payee ऐड करें तथा ऐप द्वारा दी गई मोबाइल बैंकिंग तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का लाभ उठाएं।
Payee और Payer क्या होता है?
जब भी आप कोई ऑनलाइन पेमेंट या ट्रांजैक्शन करते हैं तो हमेशा दो पार्टियां एक साथ जुड़ी होती है पहले को Payee तथा दूसरे को Payer कहते हैं। Payee वह होता है जो Payer द्वारा दिए गए पैसों को रिसीव करता है। अब यह पैसा अलग-अलग तरीकों से Payer के द्वारा रिसीव किया जा सकता है जैसे कि बैंक ट्रांसफर, चेक या मोबाइल बैंकिंग एप के द्वारा। मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा रिसीव करने वाला Payee कहलाता है, अर्थात अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने दोस्त को पैसे भेज रहे हैं तो आपका दोस्त Payee कहलाएगा क्योंकि वह आपके भेजे हुए पैसे को रिसीव कर रहा है। वही दूसरी तरफ Payer वह होता है जो पैसे Pay करता है। Payer को पैसे पे करने के बदले में Payee से कुछ सामान या कोई सर्विस मिलता है। सरल शब्दों में कहे तो जब आप किसी मॉल से शॉपिंग करते हैं तो उस मॉल से समान खरीदने के बदले में आप पैसे Pay करते हैं इसका मतलब आप Payer कहलायेंगे।
Payee को जोड़ने की क्या आवश्यकता है?
जब आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने पैसों को किसी और के पास भेजते हैं तो सबसे पहले आपको ऐप में Payee का नाम ऐड करने की आवश्यकता होती है। आपको अपने Payee का नाम और अकाउंट नंबर ऐड करने की आवश्यकता होती है। इस Payee के डिटेल के जरिए बैंक को यह जाने में सुविधा होती है कि आप जिसके पास पैसे भेज रहे हैं वह सुरक्षित है या नहीं। Payer जिस Payee का नेम और अकाउंट डिटेल ऐड करता है वह अकाउंट एक्टिव होना चाहिए तभी Payer पैसे ट्रांसफर कर सकता है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने अकाउंट में payee की डिटेल्स ऐड करना बेहद जरूरी है, इसलिए हमने इस आर्टिकल में Payee ऐड करने के प्रोसेस को समझाया है। आप अंत तक हमारे आर्टिकल को पढ़े, और अपने Vyom ऐप में Payee को ऐड करके ऐप द्वारा दिए गए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का लाभ उठाएं।
Vyom app मे Payee को कैसे जोड़े?
व्योम एप्लीकेशन में Payee का नाम ऐड करना एक सहज प्रक्रिया है किंतु, आपको यह काफी ध्यान पूर्वक करना होगा क्योंकि Payee ऐड करने की प्रक्रिया में जरा भी लापरवाही आपके नुकसान का कारण बन सकती है, इसलिए हमारे नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़कर उसे फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में Vyom ऐप को ओपन करें। बाएं तरफ दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने 4 डिजिट का लॉगिन पिन डालकर एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
स्टेप 2: नीचे देख रहे Send Money के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको Manage Payee का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब Vyom एप्लिकेशन में Payee ऐड करने के चार अलग-अलग ऑप्शन होते हैं, आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
- Union Bank of India:- इस ऑप्शन का चयन आप तब करें जब आप किसी ऐसे Payee का डिटेल्स ऐड करना चाहते हैं जिसका अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ही हो।
- Other bank:- आप जिस Payee का डिटेल्स ऐड करना चाहते है, अगर वह किसी दूसरे बैंक अकाउंट का होल्डर है तो इस ऑप्शन का चयन करें।
- MMID:- अगर आप Payee का MMID ऐड करना चाहते हैं तो, इस ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
- UPI ID:- अगर आपको आपके Payee का यूपीआई आईडी पता है तो, आप डायरेक्ट उसका यूपीआई आईडी डाल कर उसके अकाउंट को अपने Payee के लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। अगर आपने करेक्ट यूपीआई आईडी डाला तो आपको उस व्यक्ति का नाम दिखने लगेगा और अगर आपने गलत यूपीआई आईडी डाला तो आपको Invalid का मैसेज दिखेगा।
1) Union Bank of India के ऑप्शन से Payee को जोड़ने का तरीका:-
- पेज पर दिख रहे पहले ऑप्शन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चुने।
- अब आप नीचे देख रहे अकाउंट नंबर की जगह पर अपने Payee के अकाउंट नंबर को ऐड करें। आप जैसे ही अकाउंट नंबर ऐड करेंगे आपको उस व्यक्ति का नाम और IFSC code दिखने लगेगा। अब Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 4) अब आपके सामने एक कंफर्मेशन पेज खुलकर आयेगा जहां आपके ऐड किए Payee का अकाउंट नंबर, IFSC Code तथा उसका नाम दिखेगा, आप कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने 4 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन ऐड करें और Submit पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे ओटीपी के जगह पर फील करें और सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट पर क्लिक करते ही आपका Payee नेम आपके अकाउंट में ऐड हो चुका होगा।
- आप Go to home page पर क्लिक करके ऐप के होम पेज पर चले जाएं।
Other Bank के ऑप्शन से Payee को जोड़ने का तरीका:-
होम पेज पर आने के बाद आप वहां पर Send money के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा फिर Manage Payee के ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे ऑप्शन यानि Other Bank के ऑप्शन को चुने।
- अब आप उस पेज पर दिख रहे डिटेल्स जैसे की Payee का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC code और अकाउंट टाइप के जगह को सही से भरकर Proceed बटन पर क्लिक करें।
- आप कंफर्मेशन पेज पर चले आएंगे जहां आप के Payee का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड दिखेग। आप कंफर्म बटन पर क्लिक करे।
- अब आप अपना ट्रांजैक्शन पिन डालकर रजिस्टर मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को पुट करें और Submit पर क्लिक करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट में आपका न्यू Payee ऐड हो जाएगा। आप Go to home page के ऑप्शन को क्लिक करके एप के होम पेज पर चले आए।
UPI ID के ऑप्शन से Payee को जोड़ने का तरीका:-
होम पेज पर आने के बाद आप सेंड मनी के ऑप्शन पर क्लिक करके Manage Payee के ऑप्शन को चुने।
- अब आप चौथा ऑप्शन यानी कि यूपीआई आईडी के ऑप्शन को चुने।
- अपने Payee यूपीआई आईडी डाले। Nick name अगर आप जानते हैं तो पुट करें वरना छोड़ दे।
- आप आपके सामने कंफर्मेशन पेज खुल कर आएगा, जहां आपके Payee का नेम और यूपीआई आईडी शो होगा। आप कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने 4 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन डालें तथा Submit पर क्लिक करें।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को पुट करके Submit पर क्लिक करें ।
- ऐसा करते ही आपके Payee का नेम आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा तथा आप सक्सेसफुली उस Payee को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अब आप Go to home के ऑप्शन पर क्लिक करके होम पेज पर आ जाए।
ऊपर बताए गए तीनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने Vyom ऐप के अकाउंट में अपने Payee को ऐड कर सकते हैं, तथा Vyom ऐप द्वारा दी गई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।