प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 में आवेदन कैसे करे? | PM Ujjwala Yojana 2025 Apply Online | Free Gas Connection Apply Online
दोस्तों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में सभी गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन देने के लिए शुरू की गई थी ताकि उन्हें मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाकर अपने सेहत को खराब ना करना पड़े। अब इसी योजना का तीसरा चरण यानी कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने अपने आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बताई है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 में आवेदन करने पर सरकार द्वारा आपके घर में मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। अगर आप 14kg का बड़ा सिलेंडर लेते हैं तो आपको 2050 रुपए अन्यथा 5kg का छोटा सिलेंडर लेने पर सरकार द्वारा ₹1300 दिए जाते हैं। गैस कनेक्शन लगाने और सिलेंडर लेने में आपको अपनी तरफ से कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है यह बिल्कुल मुफ्त होता है। पूरी प्रक्रिया के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आज के आर्टिकल में हम बताएंगे कि अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरे। आप घर बैठे ही अपने फोन की मदद से फॉर्म को भरकर मुफ्त में अपने घर गैस कनेक्शन लगवा सकते हैं। इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और मुफ्त में गैस कनेक्शन लगाकर अपना समय और पैसा दोनों बचाएं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 की आवेदन प्रक्रिया
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आप भारत सरकार की ऑफिशल वेबसाइट pmuy.gov.in पर क्लिक करें। अब तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करके Apply for New Ujjwala PMUY Connection के ऑप्शन को चुने।

नोट- अगर आप लैपटॉप से आवेदन कर रहे हैं तो यह ऑप्शन आपको होम पेज पर सबसे ऊपर में देखने को मिल जाएगा।
स्टेप 2: अब दाहिने तरफ नीचे की ओर दिख रहे Online Portal के ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर सबसे ऊपर दिख रहे Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: आपके सामने अलग-अलग गैस कंपनी यानी कि गैस एजेंसी के नाम खुलकर आयेंगे। आप जिस कंपनी का फ्री गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं उसके सामने दिख रहे Click here to apply के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा इसमें सबसे पहले Type of Connection के सेक्शन में Ujjwala 3.0 New Connection का ऑप्शन चुने और डिक्लेरेशन के चेक बॉक्स को टिक करके अपना राज्य और जिला चुनकर Show List के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब आपके इलाके में जितने भी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के नाम होंगे वह सब खुलकर आ जाएंगे आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक एजेंसी का नाम चुने।

स्टेप 6: अब कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब Generate otp पर क्लिक करें और आपके फोन नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरकर सबमिट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: फिर New Kyc के चेक बॉक्स को चुनकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब ऊपर is consumer migrant के ऑप्शन में अगर आप अपने परमानेंट एड्रेस से दूसरी जगह पर शिफ्ट हुए हैं तो Yes का ऑप्शन चुने अन्यथा NO का ऑप्शन चुने।
फिर Family Identifier में राशन कार्ड का ऑप्शन चुनकर राशन कार्ड का नंबर दे और Type of Scheme में आप अपनी जाति के अनुसार किसी एक ऑप्शन को चुन ले और Family identifier state में आप अपना राज्य का नाम चुनकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

नोट: ध्यान रहे अगर आपका राशन कार्ड नहीं है तो आप उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
स्टेप 10: अब ऊपर टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स को टिक करके नीचे दिख रहे बॉक्स में आपके घर में 18 साल से ऊपर के कितने सदस्य हैं वह नंबर डालें लेकिन जिनके नाम पर उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं उनको न गिने।
उदाहरण के तौर पर अगर आप अपनी पत्नी के नाम से उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं और आपके घर में केवल आप और आपकी पत्नी रहते हैं जो 18 साल से ऊपर उम्र के हैं तो इस बॉक्स में आप केवल 1 डालेंगे।
अब आपके परिवार में 18 साल के ऊपर जितने भी लोग हैं उन लोगों का नाम, आवेदनकर्ता के साथ रिश्ता, आधार नंबर यह सब कुछ सही से भरे। Add new family member के ऑप्शन पर क्लिक करके आप बाकि सभी सदस्य के नाम को जोड़ सकते हैं।

आपको दो चेक बॉक्स टिक करने का ऑप्शन दिखेगा। इसे वही लोग टिक करें जिनके घर में कोई पुरुष मुखिया नहीं है यानी कि कोई विधवा स्त्री घर की मुखिया है।
स्टेप 11: Personal detail के सेक्शन में आवेदनकर्ता कि निजी जानकारी जैसे कि नाम जन्म की तारीख और फिर नीचे आप जिस एड्रेस पर गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं उसे सही से भरे इसके पहले POA कैटेगरी के सेक्शन में आप अपने घर का पता प्रूफ करने के लिए जो डॉक्यूमेंट देना चाहते हैं उसे चुन ले।

नोट: आप इस सेक्शन में आधार कार्ड का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
स्टेप 12: अब घर का पता प्रूफ करने के लिए आपने जो डॉक्यूमेंट चुना है उसका नंबर डालें और फिर नीचे अपना आधार नंबर, आधार में जो आपका नाम है वह नाम डालें और अपने बैंक का आईएफएससी कोड डालकर validate पर क्लिक करें। आपके बैंक का नाम खुलकर आ जाएगा फिर आप अपने अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप इत्यादि सही से भरे।
Package Selection के ऑप्शन में अगर आप बड़ा वाला गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो 14.2 kg का ऑप्शन चुने अन्यथा 5 kg का ऑप्शन चुने।

स्टेप 13: फिर अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो urban या फिर ग्रामीण क्षेत्र से होने पर Rural का ऑप्शन चुनकर नीचे अपना जिला और गांव का नाम चुने और अंत में डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स को पर टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 14: अब आपके सामने एक Request Id खुल कर आएगी जिसे आप संभाल कर रखें और नीचे देख रहे हैं Click here to upload document के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 15: आप राशन कार्ड या फैमिली आईडी कार्ड, आवेदन करता का आधार कार्ड अपलोड करें।
फिर आप डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके भरने के बाद पीडीएफ बनाकर यहां अपलोड करें।

नोट: डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन फॉर्म को भरते वक्त आवेदनकर्ता का नाम और आधार नंबर तथा नीचे आवेदनकर्ता की कुछ निजी जानकारी और उम्र डालकर नीचे दिख रहे सारे चेक लिस्ट में NO का ऑप्शन लिखे और अंत में आवेदनकर्ता अपना सिग्नेचर, नाम, तारीख और जगह डालें।
डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड => Click Here <=

अब आपके परिवार के सदस्य में जितने भी लोग 18 वर्ष से ऊपर है उनके आधार कार्ड की फोटो स्कैन करके अपलोड कर दें। डिक्लेरेशन के चेक बॉक्स पर टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
सबमिट करते ही आपको ऊपर की तरफ Submit Status के सेक्शन में Completed का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
अब आपका फार्म आपने जिस भी गैस एजेंसी को सेलेक्ट किया होगा उसके पास जाएगा और उनके द्वारा आपके फॉर्म को चेक करके अप्रूवल किया जाएगा एवं कुछ दिनों में आपके अकाउंट में पैसे मिल जायेंगे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?
स्टेप 1: इसके लिए आपको वेबसाइट के पेज पर Check Status का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब आप अपनी Request Id जो आपको फॉर्म भरते वक़्त मिला था उसे भरे और अपना जन्म तारीख भर कर Generate OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 3: मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरकर Check Status पर क्लिक करें। Check Status पर क्लिक करते ही अगर आपका फॉर्म Approve हो गया होगा तो आपको कितना अमाउंट सरकार की तरफ से दिया जाएगा एवं कैसे आपको पेमेंट मिलेगा यह सब कुछ डिटेल में देखने को मिल जाएगा अप्रूव ना होने पर आपको Pending Request का ऑप्शन दिखेगा।

फॉर्म Approve के बाद आपने जिस डिस्ट्रीब्यूटर का नाम चुनाव किया होगा उनके तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर फोन किया जाएगा और डिस्ट्रीब्यूटर के बताए गए तारीख और समय के अनुसार आप गैस एजेंसी में जाकर आप अपना गैस सिलेंडर लेकर आ सकते हैं।
नोट: ध्यान रहे जिसके नाम पर आवेदन किया गया है उसे भी गैस एजेंसी में सिलेंडर लेने जाना होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कौन करें आवेदन?
- आवेदनकर्ता एक महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- पहले से घर में कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला एक गरीब परिवार से संबंध रखती हो तो ही वह उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
- आवेदनकर्ता को डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन फॉर्म को भरना होगा तो ही आपका फॉर्म पूरा माना जाएगा।
- आवेदन करने वाली महिला भारत की निवासी होनी चाहिए एवं विवाहित महिलाओं को यह सुविधा जल्दी मिलने की संभावना होती है।
मुख्य दस्तावेज
- सभी सही जानकारी से भरा हुआ KYC फॉर्म।
- पहचान पत्र यानी कि आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र का दस्तावेज।
- घर का पता प्रूफ करने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई दस्तावेज।
- जिस राज्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के लिए आवेदन किया जा रहा हो उसी राज्य से आवेदन किया गया राशन कार्ड।
- घर के सभी सदस्य जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उनकी आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- बैंक अकाउंट की सही जानकारी साथ ही पासबुक की फोटो कॉपी।
- डिप्रिवेशन डिक्लेरेशन फॉर्म।
Tags: pm ujjwala yojana apply online, pm ujjwala yojana online apply 2025, pm ujjwala apply online, ujjwala yojana online apply, how to apply pm ujjwala yojana, pm ujjwala yojana registration, pm ujjwala yojana free gas connection, ujjwala yojana 3.0 apply online, pm ujjwala yojana apply online telugu, pm ujjwala yojana online apply hindi, pm ujjwala yojana 2.0 apply online, pm ujjwala yojana 3.0 online apply, ujjwala yojana online apply 2025, pm ujjwala yojana free cylinder apply, ujjwala yojana free cylinder registration, ujjwala yojana new update 2025, pm ujjwala yojna online form, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन, उज्ज्वला योजना 2025 आवेदन, pm gas connection apply online
