2 मिनट में: SBI बैंक में ATM के जरिए मोबाइल नंबर बदलें | How to Change Mobile Number in SBI Bank - Gyani Bandar.com
BankSBI Bank

2 मिनट में: SBI बैंक में ATM के जरिए मोबाइल नंबर बदलें | How to Change Mobile Number in SBI Bank

आजकल लगभग सभी लोगों का बैंक में अकाउंट होता है। नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल भारत के तहत सभी काम आजकल ऑनलाइन किए जा रहे हैं। सभी कामों को ऑनलाइन पूरा करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, हमारा मोबाइल नंबर। जिसके जरिए सरकार को डिजिटल भारत को बढ़ावा देने में काफी मदद मिल रहा है। किसी भी काम को करने के लिए अब हमारा मोबाइल नंबर सबसे अहम जरूरत बन चुका है। ऐसे में कई बार हमारा पुराने मोबाइल नंबर में कोई समस्या आ जाती है, या गुम हो जाता है तो हमें अपने जरूरत के कामों को करने में काफी समस्या होती है ।

जैसे कि अगर बात हम बैंक की करें तो, खाते से हमारा मोबाइल नंबर लिंक रहता है, तथा पैसे उठाने या निकालने के वक्त हमें उस मोबाइल नंबर पर मैसेज दिया जाता है। किंतु अगर हमारा पुराना नंबर बंद हो चुका है तो हमें यह मैसेज नहीं मिलता है और कई लोगों को यह मालूम नहीं होता, कि अपने पुराने नंबर को कैसे नए नंबर में बदला जाए। तो आज अपने इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं, की एसबीआई अकाउंट में आप अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें। अगर आपका एसबीआई बैंक में खाता है और आप अपना पुराना मोबाइल नंबर किसी कारणवश बदल कर, नया मोबाइल नंबर करवाना चाहते हैं। तो आप आसानी से करवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से अपने एसबीआई एटीएम में जाकर अपना अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलवाए।


How to Change Mobile Number in SBI Bank

SBI खाते में मोबाइल नंबर बदलवाने के तरीके:

अगर आप एसबीआई के खाताधारक है, तो एसबीआई आपको आपका कांटेक्ट नंबर बदलवाने बदलवाने के कई तरीके देता है। ताकि एसबीआई के ग्राहकों को कोई असुविधा ना हो वह जिस तरीके से चाहे अपना मोबाइल नंबर बदलवा ले।आप किसी भी एक तरीके को अपनाकर अपना अपने खाते में अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर बदलवा सकते हैं।

  1. एसबीआई के एटीएम में जाकर अपने खाते में रजिस्टर्ड फोन नंबर को बदलाए।
  2. नेट बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे अपने फोन नंबर को बदलें।
  3. एसबीआई बैंक में जाकर अपने खाते में रजिस्टर्ड  फोन नंबर को नए फोन नंबर से बदले।

आज हम सबसे बेहतरीन तरीका जो की है, एसबीआई के एटीएम में जाकर अपने फोन नंबर को बदलवाना, उसकी बात करेंगे। यह तरीका सबसे बेहतरीन इसलिए है, क्योंकि आज कल भी कई लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं किंतु उनका बैंक में खाता रहता है। और वह बैंक में जाकर लंबी लाइने लगाकर  अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। तो उन सभी के लिए, एटीएम में जाकर अपना फोन नंबर बदलवाने का तरीका सबसे बेहतरीन है। इसके जरिए आप अपना फोन नंबर आसानी से बदलवा सकते हैं। पूरे प्रोसेस की जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें और फॉलो करें।

SBI ATM से अपना फोन नंबर कैसे बदलें?

एसबीआई एटीएम में जाकर अपना फोन नंबर बदलवाना एक बेहद आसान तरीका है। उसके लिए आपको हमारे नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: एसबीआई (SBI) के एटीएम में जाए और एटीएम मशीन में अपने कार्ड को डालें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 1

स्टेप 2: आपके सामने एक इंटरफेस दिखाई देगा, जहां आपको आपके कार्ड का टाइप (Please Choose an Application) चुना होगा। जिसमें से आप डोमेस्टिक (Domestic) टाइप चुने।


How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 2

स्टेप 3: दिए गए ढेरों ऑप्शंस मे से आप, रजिस्ट्रेशन (Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 3

स्टेप 4: आपको आपके एटीएम का पिन डालने का ऑप्शन दिखेगा। आप अपना पिन डालकर सबमिट करें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 4

स्टेप 5: मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन (Mobile Number Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 5

स्टेप 6: आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा, पहला न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration) या चेंज मोबाइल नंबर (Change Mobile Number) ।  चेंज मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 6

स्टेप 7: आपको आपका पुराना मोबाइल नंबर डालना होगा। पुराना मोबाइल नंबर डालकर करेक्ट (Correct) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 7

स्टेप 8: कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, जहां आपको नया मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा। आप अपने नए मोबाइल नंबर को डालकर करेक्ट (Correct) के ऑप्शन पर क्लिक करें, तथा फिर से नए मोबाइल नंबर को डालें।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 8

स्टेप 9: इसके बाद आपके पुराने मोबाइल नंबर, और नए मोबाइल नंबर दोनों पर ही आपको ओटीपी और रिफरेंस नंबर दिया जाएगा।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 9

स्टेप 10: अब आपको अपने दोनों ही मोबाइल नंबर से Activate <OTP number> <Reference number> टाइप करके 567676 के नंबर पर सेंड कर देना है।

How to Change Mobile Number in SBI Bank in Hindi Step 10

मैसेज सेंड करने के कुछ देर बाद ही, आपके एसबीआई के खाते में आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा। उसके बाद आपको एसबीआई कि किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए, आपको अपने नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

SBI क्या है ?


एसबीआई का पूरा नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है इसे हिंदी में भारतीय स्टेट बैंक भी कहते हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय बैंक है, क्योंकि इसकी शाखाएं भारत के साथ-साथ अन्य दूसरे देशों में भी फैली हुई है। यह भारत का सबसे पुराना बैंक है, तथा लगभग देश के सभी लोग इस  बैंक में अपना खाता रखते हैं, क्योंकि यह सबसे विश्वसनीय बैंक है। यह बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी सारी सुविधाएं अपने ग्राहकों को देता है। अगर आपका भी एसबीआई बैंक में खाता है और आप खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं, या बदलवाना चाहते हैं, तो फिक्र करने की कोई बात नहीं है। आप हमारे आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को ध्यान से अपनाएं।


error: Content is protected !!