Traffic E-ChallanVahan Parivahan

घर बैठे गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर अपडेट करें | Vehicle RC Mobile Number Update Online | RC Mobile Number Change Online | RC Mobile Number Link

सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के मुताबिक RC में मोबाइल नंबर अपडेट ना होने पर परिवहन विभाग द्वारा दिए जाने वाले कई सारे सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते। जैसे कि अगर आपका ई-चालान कटता है और आप उसे ऑनलाइन पेमेंट करने जाते हैं तो आपके RC में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

RC Mobile Number Change Online

इसके अलावा डेटाबेस के नवीनीकरण में भी RC में मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है इसलिए परिवहन विभाग द्वारा RC में मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है। मोबाइल नंबर अपडेट ना होने पर RC रद्द की जा रही है। पूरी प्रक्रिया आपको हमारे आर्टिकल में मिल जाएगी इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।


अगर आपने भी अब तक अपने RC में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है या फिर आपके RC में लिंक मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड के साथ नहीं जुड़ा है तो आज ही अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को RC में अपडेट करें। ध्यान रहे कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो भी आपकी RC रद्द कर दी जाएगी। आज के आर्टिकल में हमने घर बैठे गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान भाषा में बताई है इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

RC में मोबाइल नंबर अपडेट प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप परिवहन की ऑफिशल वेबसाइट पर आए => https://vahan.parivahan.gov.in/mobileupdate

तीन लाइन पर क्लिक करके Online Services के सेक्शन में दिख रहे Vehicle related services का ऑप्शन चुने।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 1

स्टेप 2: इसके बाद आप अपने राज्य का नाम चुने।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 2

स्टेप 3: अब अपने RTO का नाम यानी कि जहां से आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है उसे चुनकर चेकबॉक्स को टिक करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।


How To Update Mobile Number in RC Book Step 3

स्टेप 4: अब फिर से Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने परिवहन द्वारा दिए जाने वाले सभी उनकी Online Services की लिस्ट खुलकर चली आएगी।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 4

स्टेप 5: यहां आपको एक Update Mobile Number का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 5

स्टेप 6: अब आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और पूरा चेसिस नंबर डालकर Verify Details पर क्लिक करें।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 6

स्टेप 7: अब आधार नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 7

स्टेप 8: आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर Validate OTP पर क्लिक करें।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 8

स्टेप 9: अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आप पहले अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर एवं जिस तारीख को गाड़ी रजिस्टर हुई थी वह तारीख डालकर Show Details पर क्लिक करें।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 9

स्टेप 10: फिर अपना आधार नंबर, आधार में शामिल नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर I Agree के चेक बॉक्स को क्लिक करें और Verify के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 10

स्टेप 11: अब आपके RC में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसके आखिरी का चार डिजिट आपको देखने को मिल जाएगा आप Update Mobile Number पर क्लिक करें।

How To Update Mobile Number in RC Book Step 11

स्टेप 12: स्क्रीन पर Successfully Link Mobile Number का मैसेज दिखेगा और घर बैठे गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।


How To Update Mobile Number in RC Book Step 12

RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना क्यों है जरूरी ?

दोस्तों RC आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कहलाता है जो इस बात का प्रमाण होता है कि आप उस वाहन के मालिक है एवं RC में आपके वाहन की सभी जानकारी जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर इत्यादि लिखा होता है। जब आप के वाहन पर ई चालान कटता है तो ऑनलाइन चालान का भुगतान करते वक्त चेक किया जाता है कि आपका RC से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं एवं मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ भी लिंक होना चाहिए।

आधार कार्ड से लिंक होने पर ही वाहन के असली मालिक की पहचान होती है इसीलिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि अगर आप 30 नवंबर से पहले अपने RC में मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं करते हैं तो आपका RC रद्द कर दिया जाएगा और इसके बाद RC बनाने के लिए आपको RTO के चक्कर लगाने पड़ेंगे। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप हमारे आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर घर बैठे गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर अपडेट करके समय और पैसा दोनों बचाएं क्योंकि 30 नवंबर के बाद RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

निष्कर्ष: दोस्तों अगर आपने अब तक अपने RC में मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया है तो इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे आसानी से अपना मोबाइल नंबर को अपडेट कीजिए और ध्यान रहे कि आपका वह मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। आर्टिकल में हमने बिल्कुल आसान प्रक्रिया बताई है इसलिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और घर बैठे गाड़ी की RC में मोबाइल नंबर अपडेट करें।

Tags: Vahan Parivahan, how to update mobile number in vehicle registration, how to update mobile number in vehicle rc, how to update mobile number in rto, change mobile number in rc book, rc mobile number update, how to change mobile number in vehicle rc, rc me mobile number kese update kare, how to change mobile number in vehicle registration, how to change mobile number in vehicle registration in india, online change mobile number in rc, rc link mobile number, rc me mobile number kese badle

error: Content is protected !!