Post Office Internet Banking को एक्टिवेट / रजिस्टर कैसे करें? | How to Activate Post Office Netbanking Online
बदलते वक्त के साथ लोगों में इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता बढ़ रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बैंकिंग के लिए कई सारे ऐप लॉन्च किए जा रहे हैं। देश के कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए कई सारे एप लॉन्च कर दिए है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन पोस्ट ऑफिस ने भी अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को भी इंटरनेट बैंकिंग का लाभ मिल सके और उन्हें अपने पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर करने के लिए पोस्ट ऑफिस तक आने की जरूरत ना पड़े।
आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी की गई इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप बहुत ही सहजता से इंडियन पोस्ट ऑफिस के इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं। हमने अपने इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रिया को समझाने की कोशिश की है। आप अंत तक हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपने पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव करें और अपना पैसों का लेनदेन तथा पोस्ट ऑफिस के खाते का विवरण घर बैठे चेक करें।
कुछ महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें:-
पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करवाने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी – अगर आप पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना चाहिए वह सेविंग अकाउंट ज्वाइंट या सिंगल भी हो सकता है।
आपका सेविंग अकाउंट एक्टिव होना चाहिए साथ ही साथ आपकी केवाईसी अपडेट होनी चाहिए और आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड होना चाहिए। पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करवाने के लिए पैन कार्ड की भी आवश्यकता पड़ती है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को इकट्ठा करें फिर आर्टिकल में नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करवाने के लिए एक फॉर्म भरे।
यहाँ पे क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे => ‘इंट्रा ऑपरेबल इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग रिक्वेस्ट फॉर्म’
PDF को खोलकर उस फॉर्म को डाउनलोड कर लें, आपको इस फॉर्म का एक प्रिंट भी लेना होगा और फिर उसेमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे। उसके साथ ‘Internet banking and mobile baking’ ऑप्शन पर (कॉलम ‘f’ और ‘g’) टिक करना न भूले।
फॉर्म भरने के बाद आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ये फॉर्म जमा करें।
स्टेप 2: फॉर्म भरने के 24 घंटों के भीतर आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा। SMS प्राप्त होने के बाद ही आप आगे की प्रक्रिया करें।
स्टेप 3: आप अपने क्रोम ब्राउज़र में पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन बैंकिंग लिखकर सर्च करें और दिख रहे पहले लिंक पर क्लिक करें या फिर डायरेक्ट ebanking.indiapost.gov.in की वेबसाइट को अपने क्रोम ब्राउजर में ओपन करें। आप चाहे तो SMS में प्राप्त लिंक के ऊपर क्लिक कर के भी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
स्टेप 4: अब आप नीचे देख रहे New User Activation के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आप Costumer I’d के जगह अपना CIF नंबर डालें और अकाउंट आईडी के जगह अपने अकाउंट का नंबर डालें और कंटिन्यू (Continue) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको ओटीपी भरने का जगह दिखेगा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को वहां फिल करें और कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब आगे दिए गए नियमों को पढ़कर आप अपनी इच्छानुसार अपना लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें तथा इन पासवर्ड को कहीं सुरक्षित जगह पर लिख कर रखें ताकि, आप इन्हें कभी भूले ना। ध्यान रहे कि आप एक मजबूत पासवर्ड सेट करें ताकि कोई और आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना कर पाए। पासवर्ड सेट करने के बाद कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करें।
स्टेप 8: दाहिने तरफ दिख रहे Go to Login पेज के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप यूजर आईडी के जगह अपनी सीआईएफ (CIF ID) आईडी डाले तथा कैप्चा को भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा वहां आप अपना लॉगइन पासवर्ड डाले तथा दिख रहे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को फील करें और कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करें।
स्टेप 9: बताए गए टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर नीचे की तरफ दिख रहे Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 10: सिक्योरिटी के लिए अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको आप से जुड़े सवाल दिखेंगे उन सभी सवालों में से किन्हीं पांच सवालों का जवाब दे दीजिए। यह सारे सवाल आपके अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए पूछे जाएंगे ताकि, अगर आप भविष्य में कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाए तो इन सवालों के मदद से आप फिर से अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर पाए।
स्टेप 11: Personal assurance message के जगह एक मेसेज डाले। जो आपको लॉगिन करते समय पता करने में आसान होगा की आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट पर ही लॉगिन कर रहे हे।
स्टेप 12: अब आपको फिर से आपका पासवर्ड चेंज करने का ऑप्शन दिखेगा। आप पहले अपना पुराना पासवर्ड डालें फिर अपना नया पासवर्ड डालकर ओके (Ok) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही आपका पोस्ट ऑफिस इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा तथा आपके सामने जो नया पेज खुल कर आएगा वहां आप के अकाउंट से जुड़ी सारी डिटेल्स दिखेंगी और आप पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ भी उठा लाभ उठा सकते हैं।
Post office इंटरनेट बैंकिंग क्या है?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस का इस्तेमाल करते हैं। आजकल अधिकतर लोग अपने पैसों का लेनदेन ऑनलाइन करना पसंद करते हैं क्योंकि ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करना काफी आसान प्रक्रिया है और यह बहुत जल्दी हो जाता है इसलिए लोगों के मांग को देखते हुए बैंकों के बाद अब पोस्ट ऑफिस ने भी इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा अपने ग्राहकों के लिए जारी कर दी है। पोस्ट ऑफिस के इस इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप बहुत ही जल्दी और सहजता पूर्वक अपने खाते से किसी दूसरे के खाते में पैसे भेज सकते हैं। इतना ही नहीं आप घर बैठे अपने बचत खाते के पैसों को लेकर Recurring deposit तथा पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ के खाते में जमा भी कर सकते हैं, साथ ही साथ अपने सभी खातों का लेनदेन भी देख सकते हैं और उन्हें चालू या बंद भी घर बैठे ही करवा सकते हैं।