Paytm UPI LITE Wallet को एक्टिवेट करने का सबसे आसान तरीका | Paytm UPI LITE Wallet Activation Full Process In Hindi
बदलते वक्त के साथ भारत में ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ गई है। अधिकतर लोग अपने पैसे के ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग यूपीआई प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां अपने एप्लीकेशन में नए-नए अपडेट लेकर आ रही है। आज के इस आर्टिकल में हम यूपीआई से जुड़ी एक ऐसी ही बहुत मजेदार अपडेट की बात करेंगे। जिसका इस्तेमाल करके आपकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काफी आसान हो जाएगी। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको UPI LITE WALLET के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि यह UPI LITE WALLET फीचर अभी केवल पेटीएम और भीम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए ही चालू किया गया है, लेकिन धीरे-धीरे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों के लिए यह चालू कर दिया जाएगा। अगर आप भी अपने पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यूपीआई लाइट को अपने अपने पेटीएम के अकाउंट में जरूर एक्टिवेट कर ले। अगर आप नहीं जानते कि यूपीआई लाइट को कैसे एक्टिवेट करना है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े तथा बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।
UPI LITE Wallet क्या है?
UPI LITE WALLET की सुविधा अभी आपको पेटीएम में दी जा रही है, तथा साथ ही साथ दिया फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एप्लीकेबल है। अभी आईफोन यूजर्स को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। UPI LITE WALLET के जरिए आप किसी को पैसे भेज सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल छोटे लेनदेन के लिए किया जाता है। अगर आप यूपीआई लाइट वाले के जरिए किसी को पैसे भेजते हैं तो वह ट्रांजैक्शन आपके बैंक के स्टेटमेंट में नहीं दिखाई देता है। जब आप यूपीआई लाइट वाले के जरिए किसी को पेमेंट करते हैं तो आपको यूपीआई पिन डालने की कोई जरूरत नहीं होती है। जैसे आप अपने वॉलेट में पैसे रखते हैं ठीक वैसे ही यूपीआई लाइट वॉलेट में आपको पहले से पैसे ऐड कर के रखने होंगे और ट्रांजैक्शन के वक्त यूपीआई लाइट के ऑप्शन को चुनना होगा। तभी आप यूपीआई लाइट वॉलेट का इस्तेमाल करके पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। अपने अकाउंट में यूपीआई लाइट को एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।
UPI LITE Wallet के फायदे:
UPI LITE WALLET सभी यूजर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इसका इस्तेमाल करके आप अपने छोटे ट्रांजैक्शंस को आसानी से कर पाएंगे। यूपीआई लाइट वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने पर आपको कोई भी यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसके कारण यूजर्स इस फीचर्स को काफी पसंद कर रहे हैं। परंतु आप यूपीआई लाइट वॉलेट के जरिए केवल छोटे लेनदेन कम पैसों का लेनदेन ही कर सकते हैं, मगर पेटीएम का कहना है कि अगर UPI LITE WALLET ग्राहकों द्वारा पसंद किया जाता है तो पेटीएम लेनदेन की दर को बढ़ा देगी। अगर आप यूपीआई लाइट वाले के जरिए किसी को पैसे भेजते हैं तो वह ट्रांजैक्शन आपके बैंक के स्टेटमेंट में नहीं दिखाई देता है सरल शब्दों में कहे तो UPI LITE आपके छोटे लेनदेन के ट्रांजैक्शन को कोर बैंकिंग से दूर रखता है। अगर आप UPI LITE WALLET द्वारा किए हुए ट्रांजैक्शन को देखना चाहते हैं तो यह आपको पेटीएम एप्लीकेशन में देखने को मिल जाएगी। बैंक का सर्वर डाउन है तो भी आप UPI LITE WALLET का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैंक सर्वर के वज़ह से ट्रांजैक्शन में होने वाली सुविधाओं का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। यूपीआई लाइट वॉलेट की सुविधा को जारी करने का सबसे बड़ा मकसद यही है कि बैंक के ऊपर पड़ने वाले लोड को कम किया जा सके ताकि बैंकों द्वारा होने वाली बड़ी रकम की लेनदेन आसानी से की जा सके। आप UPI LITE WALLET का इस्तेमाल करके अपना समय बचा सकते हैं। अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही यूपीआई लाइट वॉलेट को एक्टिवेट करें। एक्टिवेट करने के लिए हमारे इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाएं।
कुछ महत्वपूर्ण बातें:
अगर आप UPI LITE WALLET का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ बातों को आप को ध्यान में रखने की जरूरत है।
- UPI LITE WALLET से पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले UPI LITE WALLET मे पैसे ऐड करने पड़ते हैं, तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
- एक बार में UPI LITE WALLET की मदद से आप केवल अधिक से अधिक ₹200 ही किसी को भेज सकते हैं।
- इस वॉलेट में आप एक बार में ₹2000 ऐड कर सकते हैं। इस तरह से आप 1 दिन में अपनी वॉलेट में दो बार पैसे ऐड कर सकते हैं।
- फिलहाल अभी सभी बैंक यूपीआई लाइट के फीचर को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। अभी आप PNB, SBI, HDFC जैसे बड़े-बड़े बैंकों के अकाउंट ही UPI LITE WALLET में ऐड कर सकते हैं।
- UPI LITE WALLET द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन आपके बैंक खाते में दिखाई नहीं देगा।यह ट्रांजैक्शन आपके पेटीएम एप्लीकेशन के हिस्ट्री में दिखाई देगा।
Paytm UPI LITE Wallet चालू कैसे करे?
स्टेप 1: अगर आपने अब तक पेटीएम में अकाउंट नहीं बनाया है तो प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करके सबसे पहले अपना अकाउंट बनाएं। अगर आप पहले से पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर में जाकर अपने एप्लीकेशन को अपडेट करें।
स्टेप 2: अब आपको होमस्क्रीन में नीचे की तरफ बाएं ओर यूपीआई लाइट (UPI Lite) का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। अगर आपको होम स्क्रीन पर यूपीआई लाइट का ऑप्शन देखने को नहीं मिल रहा है तो आप होम स्क्रीन पर दिख रहे सर्च आईकॉन पर क्लिक करके यूपीआई लाइट सर्च करें और यूपीआई लाइट के ऑप्शन को ओपन करें।
स्टेप 3: अब आप दिख रहे बैंक की लिस्ट में से किसी एक बैंक को सेलेक्ट करें और Proceed to Setup UPI Lite के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको आपके वॉलेट में पैसे ऐड करने का ऑप्शन दिख जाएगा। आप ₹1 से लेकर ₹2000 तक तक कि कोई भी रकम दर्ज कर सकते हैं। रकम दर्ज करने के बाद Add money to UPI Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अपना यूपीआई पिन डालें। यूपीआई पिन डालते ही आपके UPI LITE WALLET में दर्ज की हुई रकम ऐड कर दी जाएगी।
Paytm UPI LITE का बैलेंस कैसे चेक करे?
आपको पेटीएम होमस्क्रीन में नीचे की तरफ बाएं ओर यूपीआई लाइट (UPI Lite) का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। अगर आपको होम स्क्रीन पर यूपीआई लाइट का ऑप्शन देखने को नहीं मिल रहा है तो आप होम स्क्रीन पर दिख रहे सर्च आईकॉन पर क्लिक करके यूपीआई लाइट सर्च करें और यूपीआई लाइट के ऑप्शन को ओपन करें।
यूपीआई लाइट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके UPI LITE WALLET में जितना अमाउंट है वह दिखेगा और साथ ही साथ यूपीआई लाइट वॉलेट के जरिए की गई ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी।
Paytm UPI LITE पेमेंट हिस्टरी चेक कैसे करे?
आप पेटीएम के होम स्क्रीन पर आ जाए। अब नीचे की तरफ देख रहे Balance and History के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके UPI LITE WALLET में जितना अमाउंट है वह दिखेगा और साथ ही साथ यूपीआई लाइट वॉलेट के जरिए की गई ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी।
Paytm UPI LITE से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
स्टेप 1: अब जिस तरह आप नॉर्मल यूपीआई पेमेंट करते हैं ठीक उसी तरह ही UPI LITE के जरिए भी किसी की यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर पर पेमेंट कर सकते हैं।
स्टेप 2: अगर आप किसी क्यूआर कोड पर पैसे भेजने हे तो Scan & Pay ऑपशन पर क्लिक करे। या किसी की मोबाइल नंबर पर पेमेंट करना चाहते हैं तो To Mobile or Contact ऑपशन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ढेरों ऑप्शन खुल कर आएंगे जिसमें से UPI LITE का ऑप्शन सबसे पहला होगा। आप उस यूपीआई लाइट के ऑप्शन को चुने।
स्टेप 4: अब नीचे दिख रहे हैं Pay security के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप के पैसे आपके दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर हो जाएंगे, और आपको कोई भी यूपीआई पिन भी नहीं डालना होगा।
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने UPI LITE WALLET के फीचर को विस्तारपूर्वक समझाया है, तथा यह बताया है कि आप अपने पेटीएम अकाउंट में UPI LITE WALLET को कैसे एक्टिवेट करें और साथ ही साथ UPI LITE WALLET के जरिए पेमेंट करने के तरीके को भी विस्तार पूर्वक बताया है। आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़कर आज ही अपने पेटीएम अकाउंट में यूपीआई लाइट वॉलेट के फीचर को ऑन करें और अपना समय बचाएं।