Voter CardPVC Voter Card

वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करे [2 मिनट में] | New Voter Card Download

दोस्तों, अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है, फट गया है या आपके पास मौजूद नहीं है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पहले लोगों को नया वोटर कार्ड पाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था और कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़ते थे। लेकिन अब यह पूरी सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है।

Voter Card Download
[ ▶︎ ] यहाँ क्लिक करके विडिओ देखे

अब आप सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल से नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस डिजिटल वोटर कार्ड को PDF फॉर्मेट में सेव करके आप उसका प्रिंट निकाल सकते हैं और किसी भी सरकारी या निजी काम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ओरिजिनल कार्ड की तरह ही पूरी तरह मान्य होता है।


इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका बताएंगे कि कैसे आप Voter App की मदद से घर बैठे नया वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिना किसी एजेंट या अतिरिक्त खर्च के, आप खुद अपने मोबाइल से यह काम मिनटों में पूरा कर सकते हैं।

घर बैठे नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए इसे पढ़े:- नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से [2 मिनट में]

वोटर कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

Step 1: सबसे पहले अपने फोन पर Google Play Store खोलें और वहाँ से वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) एप्लिकेशन डाउनलोड कर लें।

New Voter Card Download Step 1

Step 2: डाउनलोड होने के बाद ऐप को ओपन करें और अगर आप पहली बार ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले अपना फोन नंबर रजिस्टर करना होगा, इसके लिए ऑन-स्क्रीन New User या नया यूजर वाले ऑप्शन पर टैप करें।

New Voter Card Download Step 2

Step 3: अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर सही-सही दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें ताकि उस नंबर पर एक ओटीपी आए; यह वही नंबर होना चाहिए जो आप आगे वेरिफिकेशन के लिए यूज़ करेंगे।


New Voter Card Download Step 3

Step 4: ओटीपी आने के बाद वोटर कार्ड पर जो नाम दर्ज है उसे First Name और Last Name के फील्ड में भरें और फिर ओटीपी डालकर Submit करें;

New Voter Card Download Step 4

सही जानकारी भरने पर आपको सफल रजिस्ट्रेशन का संदेश मिल जाएगा और आप लॉगिन पेज पर पहुँच जाएंगे।

New Voter Card Download Step 4 Sub-step 2

Step 5: अब लॉगिन करने के लिए वही मोबाइल नंबर डालें जिससे आपने रजिस्टर किया था और फिर से Send OTP पर क्लिक करके आए हुए ओटीपी को भरकर Login Now चुनें, इससे आप ऐप में साइन इन हो जाएंगे और एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा।

New Voter Card Download Step 5

Step 6: अब Download e-EPIC पर क्लिक करें।

New Voter Card Download Step 6

Step 7: वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप में अलग-अलग तरीके दिए होते हैं; यदि आपके पास EPIC नंबर (वोटर नंबर) है तो आप सीधे YES, I HAVE EPIC NO. ऑप्शन से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, पर अगर आपका कार्ड खो गया है या आपके पास EPIC नहीं है तो Search by Detail जैसे विकल्प पर क्लिक करें जिससे आप नाम-जैसी डिटेल भरकर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकें।

New Voter Card Download Step 7

Step 8: यहां आपके सामने वोटर कार्ड की जानकारी निकालने के लिए चार अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे।

  1. पहला विकल्प – Search by Mobile Number, इसमें आप अपना राज्य और मोबाइल नंबर डालकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. दूसरा विकल्प – Search by QR, अगर आपके पास पुराना वोटर कार्ड है तो उस पर बने QR कोड को स्कैन करके डिटेल्स निकाल सकते हैं।
  3. तीसरा विकल्प – Search by Detail, इसमें आपको नाम, उम्र, राज्य और जिला जैसी जानकारी भरनी होगी।
  4. चौथा विकल्प – Search by EPIC Number, अगर आपके पास EPIC नंबर है तो उसे डालकर भी वोटर कार्ड की जानकारी देख सकते हैं।

हम यहां Search by Detail वाला विकल्प चुनेंगे। अब मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, उम्र, राज्य और जिला सही-सही भरें और फिर Search बटन पर क्लिक करें।

New Voter Card Download Step 8

Step 9: कुछ ही सेकेंडों में आपके सामने आपका वोटर आईडी कार्ड की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी, जिसमे ऊपर EPIC नंबर भी दिखाई देगा-इस नंबर को आप नोट कर लें।

New Voter Card Download Step 9

Step 10: अब पिछली स्क्रीन पर वापस जाएँ और जहाँ पूछा गया हो YES, I HAVE EPIC NO. वाले ऑप्शन पर क्लिक करें; यहाँ अपना EPIC नंबर डालें, अपना राज्य चुनें और Fetch Details पर क्लिक करें ताकि संबंधित रिकॉर्ड लोड हो सके।

जब आपका वोटर आईडी विवरण दिख जाए तो Proceed पर क्लिक करें।


New Voter Card Download Step 10

Step 11: उसके बाद सिस्टम आपके रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर पर एक और OTP भेजेगा-इसे ध्यानपूर्वक भरें और Verify and Download EPIC जैसा कोई ऑप्शन चुनकर वेरिफाई कर दें।

New Voter Card Download Step 11

Step 12: OTP वेरिफिकेशन के बाद आपका नया वोटर आईडी PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा; आप इसे अपने फोन में सेव कर सकते हैं और आवश्यकता होने पर प्रिंट निकालकर किसी भी आधिकारिक काम में उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह डिजिटल रूप में ओरिजिनल कार्ड के समान मान्यता रखता है।

New Voter Card Download Step 12

आजकल जो नए वोटर आईडी कार्ड सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं, वे इसी फॉर्मैट में होते हैं और इनमें कई सिक्योरिटी फीचर जैसे QR कोड इत्यादि शामिल होते हैं। तो दोस्तों, बस कुछ स्टेप्स करके आप मिनटों में अपना वोटर कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर यह गाइड आपके काम आई हो तो वीडियो/आर्टिकल को लाइक और शेयर करें। धन्यवाद।

Tags: voter card online download, naya voter card kaise nikale, voter id card mobile se download, voter card ki nakal kaise dekhe, voter helpline app use kaise kare, voter card check online UP, voter id card download tarika, voter card online check kare, voter id card update online, voter card kho gaya kya kare, new voter id download, digital voter card download, lost voter id card solution, voter card print online, Voter Card Online Download, New Voter ID Download, How to download voter ID on mobile, Voter Helpline App guide, Voter card check online UP, Download voter ID online in Hindi, Digital voter card download, Voter ID card update online, Voter card print online, Lost voter ID card solution, वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड, नया वोटर कार्ड कैसे निकाले, वोटर आईडी कार्ड मोबाइल से डाउनलोड, वोटर कार्ड की नकल कैसे देखें, वोटर हेल्पलाइन ऐप इस्तेमाल, वोटर कार्ड चेक ऑनलाइन यूपी, वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड तरीका, वोटर कार्ड ऑनलाइन चेक, वोटर आईडी कार्ड अपडेट, वोटर कार्ड खो गया नया कैसे बनाएं

error: Content is protected !!