Sim Card

ऑनलाइन jio सिम Re-verification कैसे करवाएं? | How To Reverification Jio Sim

आज के समय में स्मार्टफोन तो हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है, और हर स्मार्टफोन में एक या दो सिम का उपयोग कर सकते हैं और हर व्यक्ति इसे इस्तेमाल भी करता है । प्रत्येक सिम का एक नेटवर्क होता है, लेकिन गौर करें कि यदि आप Jio sim नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं तो उसका Re Verification करना अनिवार्य है। यदि आप अपने Jio सिम की Re Verification प्रक्रिया नहीं करते हो तो आपकी Jio सिम कभी भी बंद हो सकती है इसलिए Jio sim की Re verification करना अनिवार्य हो चुका है ।

How To Reverification Jio Sim

जैसा की हमने देखा है कि पिछले काफ़ी समय से बहुत से लोग साइबर दुर्घटनायों का शिकार बन रहे हैं जैसे कि सिम स्वैपिंग, धोखाधड़ी या फिर फ्रॉड नंबर। भारत सरकार ने पिछले काफ़ी समय से ऐसी समस्यायों में वृद्धि देखी है और इसलिए मोबाइल नेटवर्क में फ्रॉड और असत्यापित नंबरों को ख़त्म करने के लिए Re Verification प्रक्रिया करना बहुत ही आवश्यक है । इसका मुख्य उद्देश्य धोखाधड़ी और मोबाइल नंबरों के दुरुपयोग को रोकना है । इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होता है कि मोबाइल नंबर वैध उपयोगकर्तायों के ही हैं।


दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप ऑनलाइन jio सिम Re verification कैसे करवाए। अब आपको अपने Jio सिम की Re verification करवाने के लिए कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठकर ही कर सकते हैं। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन jio सिम Re verification की प्रक्रिया पूरी तरह समझ जाएंगे। jio सिम Re verification के फायदे के बारे में भी हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे। अतः इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ऑनलाइन Jio सिम Re verification की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play store से ”My Jio” एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ।

How To Reverification Jio Sim Step 1

स्टेप 2: एप्लीकेशन खुलने पर आपकी मोबाइल स्क्रीन में ऊपर एक नोटिफिकेशन का ऑप्शन होगा जो की घंटी के जैसा दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

अब आपको अपने Jio number पर आई हुई नोटिफिकेशन दिखेंगी जिनमे से एक Re verification pending की नोटिफिकेशन होगी, इसी नोटिफिकेशन के नीचे Re-verify now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।

How To Reverification Jio Sim Step 2

स्टेप 3: प्रोसेस होने के बाद मोबाइल स्क्रीन में नीचे की ओर नीले रंग में “Proceed” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।


How To Reverification Jio Sim Step 3

स्टेप 4: अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Re- verify your Mobile Number लिखा हुआ दिखेगा, उसके नीचे दो ऑप्शन दिखेंगे आधार कार्ड और वर्चुअल आईडी । यदि आपने अपना सिम कार्ड आधार कार्ड का प्रूफ देकर लिया है तो आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।

How To Reverification Jio Sim Step 4

स्टेप 5: इसके नीचे आपको अपने आधार कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक दिखेंगे, यदि वह सही हैं तो OTP प्राप्त करने के लिए “I Agree” पर क्लिक करके नीचे दिये गए विकल्प “Generate OTP” पर क्लिक करें।

स्टेप 6: इसके बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भरना है, और फिर नीचे दिए गए ऑप्शन “Verify” पर क्लिक करना है।

स्टेप 7: प्रोसेस होने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जायेंगी आप उनको अलाउ कर दें । इसके बाद आपको कैमरा खोलने के लिए बोला जाएगा तो आपने नीचे दिए गए ऑप्शन “Open Camera” पर क्लिक करना है ।

How To Reverification Jio Sim Step 7

स्टेप 8: अब आपके फ़ोन का सेल्फी कैमरा खुल जाएगा, अब आपको अपनी फोटो कुछ इस प्रकार से लेनी है की आपका चेहरा दी गई गोल लाल लाइन में फिट हो जाए और लाइन हरी हो जाए ।

फोटो कैप्चर करने के बाद “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें ।

How To Reverification Jio Sim Step 8

स्टेप 9: आपको अपने मोबाइल पर आपके आधार कार्ड के अनुसार आपकी जानकारी दिखेगी नीचे दिए हुए “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Re- verification under process” लिखा दिखेगा , जिसका मतलब है आपकी वेरिफिकेशन प्रोसेस हो रही है।

How To Reverification Jio Sim Step 9

स्टेप 10: अब आप अपनी Home Screen पर लोटेंगे और कुछ ही देर में आपको Re-verification complete होने का मेसेज आ जाएगा ।


तो इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से अपने Jio sim की Re verification कर सकते हैं और jio सिम की सेवायों का लाभ ले सकते हैं ।

jio सिम Re verification के फायदे :

  • जिन उपयोगकर्तायों के Jio नंबर किसी और के आधार का इस्तेमाल करके जारी किए गए हैं , सरकार ने ऐसे नंबरों का Re Verification अनिवार्य कर दिया है ।
  • अपने Jio सिम की Re Verification करने का काफ़ी लाभ है, यह वित्तीय धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों के जोखिम को कम करता है ।
  • अगर आपने Re verification नहीं करी तो आपकी Jio सिम बंद कर दी जाएगी ।
  • दूरसंचार विभाग ( डीओटी ) ने नंबरों के दुरुपयोग और साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सिम नेटवर्क का Re verification करने का आदेश जारी किया है ।
  • Re verification प्रक्रिया से स्पैम, सिम स्वैपिंग और साइबर धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल होने वाले नंबरों को पहचानने और उन्हें बंद करने में मदद होगी ।
  • यदि कोई मोबाइल नम्बर स्पैम या धोखाधड़ी गतिविधिओं में पाए गए तो डीओटी डिवाइस के IMEI संख्या को ब्लॉक कर देगा ।
  • आसान शब्दों में Re verification प्रक्रिया का उपयोग उपयोगकर्तायों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है ।

निष्कर्ष : दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने देखा कि जितने भी उपयोगकर्ता Jio सिम नेटवर्क का उपयोग करते हैं उन्हें अपनी Jio सिम Re verification करवाना अनिवार्य है। अगर किसी ने अपने jio सिम Re verification नहीं की तो उसकी jio सिम कभी भी बंद हो सकती है । भारत सरकार ने हाल ही में देखे गए साइबर अपराधों को रोकने के लिए यह re verification अनिवार्य कर दी है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा की आप जो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं वह किसके आधार पर जारी कि गई है ।

इसका मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध जैसे सिम स्वैपिंग, फ्रॉड कॉल इत्यादि की रोकथाम करना है । यदि कोई नंबर ऐसी गतिविधियों में पाया जाता है तो उसकी सिम बंद कर दी जाएगी । तो इसलिए Jio सिम re verification करना अनिवार्य है । इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन Jio सिम re verification की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया है साथ ही साथ Jio सिम re verification के फायदे के बारे में भी चर्चा की है अतः आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और साइबर अपराधों से स्वयं को बचाएं।

error: Content is protected !!