HDFC बैंक Health Cover FD की पूरी जानकारी - Gyani Bandar.com
HDFC Bank

HDFC बैंक Health Cover FD की पूरी जानकारी

आज हम आप सबको एक बहुत ही अच्छी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। एचडीएफसी बैंक का नाम तो आपने सबने सुना ही होगा, और कई लोगों के एचडीएफसी बैंक में खाते भी होंगे। कई लोग एचडीएफसी बैंक की FD सुविधा का भी लाभ उठाते होंगे लेकिन आप सब को यह जानकर खुशी होगी कि अब एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए Health Cover FD की सुविधा भी लेकर आया है। यह सुविधा एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जारी किया है। इस Health Cover FD में आपको fixed deposit के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी। जैसा कि आप सब जानते हैं आजकल हेल्थ इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी हो गया है। वैसे तो आप अन्य किसी बैंक से भी हेल्थ इंश्योरेंस करवा सकते हैं, लेकिन एचडीएफसी बैंक से अपना  Health Cover FD खुलवाने के कई सारे फायदे हैं।  हम आपको सारे फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे। साथ ही साथ के FD के लिए लागू किए गए कुछ शर्तों के बारे में भी चर्चा करेंगे। आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और सही से सारी जानकारी को समझने के बाद ही अपना Health Cover FD खुलवाए।

HDFC Bank Health Cover FD Jankari

Health Cover FD को खुलवाने की शर्तें:

Health Cover FD को ओपेन करवाने से पहले आपका यह जानना बेहद जरूरी है की आप उस FD को ओपन करवाने के लिए सक्षम है या नहीं। HDFC बैंक ने Health Cover FD को खुलवाने से के लिए अपने ग्राहकों के सामने कुछ नियम बनाए हैं। बैंक द्वारा बनाए गए नियम को मानकर ही आप इस तो ही आप इस Health Cover FD को खुलवा सकते हैं। Health Cover FD को खुलवाने के लिए आपको कुछ  शर्तें माननी होंगी।


  1. अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 59 साल के बीच में है तो ही आप HDFC द्वारा जारी किए गए इस हेल्थ इंश्योरेंस एफडी को खुलवा सकते हैं। अगर आपकी उमर 18 से कम या 59 से ज्यादा होती है तो आप इस हेल्थ इंश्योरेंस को ओपन करवाने के लिए सक्षम नहीं होंगे। साथ ही साथ इस FD को खुलवाते समय आप शारीरिक तौर पर बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए। तभी आप इस FD के लिए सक्षम होंगे।
  2. जैसा कि आप जानते हैं किसी भी FD  को खुलवाते वक्त हमें समय सीमा निर्धारित करनी पड़ती है। एचडीएफसी के इस हेल्थ इंश्योरेंस एफडी को खुलवाने के लिए आपको कम से कम 1 साल और अधिक से अधिक 10 साल तक की समय सीमा सुनिश्चित करनी होगी।
  3. आप इस FD में कम से कम पाँच लाख रुपए रख सकते हैं, और अधिक से अधिक आप एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी की गई इस हेल्थ कवर FD में 1.9 करोड़ रुपए तक रख सकते हैं।

HDFC बैंक Health Cover FD के फायदे:-

HDFC से Health Cover FD को ओपन करवाने के कई सारे फायदे हैं। सभी फायदों को हमने विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को पढ़े और एचडीएफसी के द्वारा जारी किए गए हेल्थ कवर एफडी के फायदे को जानकर आज ही अपना FD खुलवाएं।

  1. एचडीएफसी से Health Cover FD को ओपन करवाने का सबसे पहला फायदा यह है कि अगर यह एफडी पाँच लाख से ज्यादा और दस लाख से कम अमाउंट देकर खुलवाया जाए तो आपको 15 दिनों के लिए हर रोज ₹500 का हॉस्पिटल केस कवर मिलता है।
  2. अगर आपके एफडी का अमाउंट दस लाख से लेकर 1.9 करोड़ के बीच का है तो आपको 1000 का हॉस्पिटल केस कवर 15 दिनों तक लगातार मिलता है और इस FD में आपको शुरुआत के एक साल तक कोई प्रीमियम नहीं देना होता है।
  3. आप अगर चाहे तो अपने इस एफडी के बदले में लोन भी ले सकते हैं। यह लोन आपके एफडी के अमाउंट का 90% तक हो सकता है यानी कि आपका जितना FD का अमाउंट है उसका 90% भाग आप ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं।
  4. आपको जो ब्याज आपके सामान्य FD पर मिलता है वही ब्याज इस हेल्थ इंश्योरेंस की एफडी पर भी एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जाएगा।
  1. इस FD पर मिलने वाले Interest Payouts को आप हर महीने या तीन महीने में एक बार निकाल सकते हैं। FD को   खुलवाते वक्त ही आपको Monthly या quarterly दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होता है। यह Interest Payout आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  2. इस FD की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप चाहे तो Reinvestment का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपका ब्याज आपके FD के अकाउंट में ही फिर से इन्वेस्ट हो जाएगा और आपको Compound Interest मिलेगा, यानी कि आपके ब्याज पर भी आपको ब्याज दिया जाएगा।
  3. Reinvestment का ऑप्शन चुनने के बाद आपको कोई भी Interest Payout नहीं मिलता है। जब आपका FD मैच्योर हो जाता है तो आपको एक ही बार सारा पैसा दिया जाता है और उस वक्त आपको अधिक ब्याज मिलता है।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Health Cover FD के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। साथ ही साथ इस FD को खुलवाने के लिए कौन लोग सक्षम है तथा बैंक द्वारा FD को खुलवाने के लिए क्या शर्तें रखी गई हैं, यह सब भी बताया है और Health Cover FD को खुलवाने के फायदे के बारे में भी चर्चा की है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप HDFC Health Cover FD के बारे में अच्छे से समझ जाएंगे। बस आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।


error: Content is protected !!