ईएसआईसी (ESIC) योजना: क्या है?, सुविधा और लाभ, पंजीकरण कैसे करे? | Employees State Insurance - Gyani Bandar.com
ESIC

ईएसआईसी (ESIC) योजना: क्या है?, सुविधा और लाभ, पंजीकरण कैसे करे? | Employees State Insurance



दोस्तों केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश के निवासियों की सुविधा को देखते हुए दिन प्रतिदिन अनेकों योजनाओं को जारी किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले सभी योजनाओं का मूल केंद्र देश के पिछड़े वर्ग को आगे करना होता है। अपनी सभी योजनाओं में सरकार देश के मजदूर और पिछड़े वर्ग के बारे में अवश्य सोचती है।

ESIC Info

आज के इस आर्टिकल में हम कम आय वाले कर्मचारियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा जारी की गई एक बेहद ही लाभदायक बीमा योजना की बात करेंगे। इस बीमा योजना का नाम ईएसआईसी(ESIC) योजना है तथा यह योजना देश के मजदूर तथा वह कर्मचारी जिनकी आय बहुत कम है उनके लिए चलाई गई है। इस योजना के तहत कम वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों को बीमा करवाने की सुविधा दी जाती है तथा एक एक ESI कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसकी मदद से वह कर्मचारी तथा उसका परिवार देश के ईएसआई (ESI) अस्पताल में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकता है। ईएसआईसी (ESIC) योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े।


इस आर्टिकल में हमने ईएसआईसी (ESIC) योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें, ईएसआईसी योजना के लाभ तथा ईएसआईसी योजना के उद्देश्य समेत ईएसआईसी योजना के बारे में पूरी जानकारी सरल शब्दों में समझाया है। सरकार द्वारा जारी किए गए सभी योजनाओं के बारे में सही जानकारी जानने के बाद ही उन योजनाओं का लाभ उठाना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा अतः आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और ईएसआईसी योजना का लाभ उठाकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं।

ESIC योजना का उद्देश्य

दोस्तों ईएसआईसी योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कर्मचारियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देना तथा प्रतिमाह 21000 रुपए से कम की आय करने वाले कर्मचारियों को आर्थिक सहायता देना है। ईएसआईसी योजना के तहत सभी कर्मचारियों का एक ESI कार्ड बनाया जाता है। इस कार्ड की मदद से कर्मचारी अपने और अपने परिवार का देश के ESI हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। देश में कुल 150 से अधिक ESI अस्पताल है अतः ईएसआईसी (ESIC) योजना का लाभ उठाने वाले ESI कार्ड धारक किसी भी ESI अस्पताल में अपना इलाज बिना पैसे खर्च किए आसानी से करवा सकते हैं।

इसके अलावा बीमार होने पर कर्मचारियों को उनकी सैलरी का 70% बिना काम किये सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है और कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को ₹10,000 का पेंशन भी दिया जाता है। अतः अगर आप भी इस ईएसआईसी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई पंजीकरण प्रक्रिया को अपनाकर ईएसआईसी योजना का लाभ उठाएं।

योजना किस पर और कब लागू होती है?

ईएसआईसी योजना का लाभ केवल कम आय वाले कर्मचारियों को ही दिया जाता है। जिन कर्मचारियों की मासिक आय 21 हजार रुपए से कम है वही इस ईएसआईसी योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की ESIC योजना का लाभ उठाने वाले कर्मचारियों का चयन कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा ही किया जाता है। इस स्कीम का लाभ केवल प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोगों को ही मिल सकता है। जिस कंपनी में 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं केवल उसी कंपनी के कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है तथा ईएसआईसी(ESIC) योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कंपनी द्वारा ही किया जाता है।

ESIC योजना के सुविधा और लाभ?

दोस्तों ईएसआईसी(ESIC) योजना के तहत 21000 से कम आय तथा प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को अपना बीमा करवाने की सुविधा कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा दी जाती है। इस बीमा में कर्मचारी तथा कंपनी दोनों का ही योगदान होता है।


कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 1.75% तथा कंपनी को कर्मचारी के सैलरी का 4.75% योगदान देना होता है। ईएसआईसी(ESIC) योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कर्मचारियों को एक ESI कार्ड दिया जाता है जिस कार्ड का इस्तेमाल करके वह ESIC योजना का लाभ उठा सकते है।

  1. ईएसआईसी(ESIC) योजना का सबसे पहला लाभ यह है कि कर्मचारी तथा उसके परिवार को मुफ्त में ESI अस्पतालों में इलाज दिया जाता है।
  2. ESI कार्ड धारक अगर बीमारी के कारण छुट्टी पर होता है तो उसे 91 दिनों के लिए उसकी सैलरी का 70% भुगतान कंपनी द्वारा किया जाता है।
  3. महिलाओं को मेटेनरी लीव भी दिया जाता है तथा डिलीवरी के 26 सप्ताह तक महिलाओं को उनकी सैलरी का 100% मिलता है। इसके अलावा अगर उनका गर्भपात होता है तो उन्हें यह सैलरी की सुविधा केवल 6 सप्ताह तक दी जाती है।
  1. अगर ईएसआईसी योजना का लाभ उठाने वाले कर्मचारी का कार्य करते रहने के दौरान ही मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को ₹10000 तक का पेंशन भी दिया जाता है।
  2. पेंशन को तीन भागों में बांटा जाता है पहला भाग कर्मचारी के पत्नी, दूसरा भाग कर्मचारी के बच्चे तथा तीसरा भाग कर्मचारियों के माता-पिता को दिया जाता है।
  3. अगर कोई कर्मचारी आंशिक रूप से दिव्यांग होता है तो उसके पूरे तरीके से ठीक होने तक उसका खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता है।
  4. पूर्ण रूप से दिव्यांग होने की स्थिति में जीवन भर कर्मचारियों को मानसिक पेंशन देने की सुविधा है।

ईएसआईसी योजना का लाभ उठा रहे कर्मचारियों को पेंशन, मुफ्त इलाज, बेरोजगारी भत्ता देने की सुविधा तय की गई है।

ESIC का पंजीकरण कहां और कैसे करे?

  1. दोस्तों ईएसआईसी(ESIC) योजना में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आप esic.gov.in की वेबसाइट को खोलें।
  2. अब होम पेज पर दिख रहे Employee login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अगर आप आपने अब तक ईएसआईसी(ESIC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन नहीं किया है तो Sign up के ऑप्शन को चुने।
  4. Sign up के ऑप्शन को चुनने के बाद दिए गए फॉर्म को भरे और टर्म्स एंड कंडीशन के चेक बॉक्स को टिक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  1. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके दिए गए ईमेल आईडी पर पुष्टिकरण का मैसेज आएगा जहां आपका यूजर नेम और पासवर्ड भी दिया होगा।
  2. अब वेबसाइट में Login करने के लिए आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  3. अब आप New Employee registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. खुलकर आए नए पेज पर अपने यूनिट के प्रकार को चुने तथा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  1. सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Employee registration form खुलकर आएगा। उस फॉर्म को सही से भरे जिसमे आपके कारखाने का विवरण, नियुक्ति इकाई, नियुक्ति की जानकारी, कर्मचारी विवरण इत्यादि देना होगा। फॉर्म को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  2. अब आपके सामने भुगतान का एक पेज खुलकर आएगा आप Pay initial contribution के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके स्क्रीन पर प्रारंभिक भुगतान दिखेगी और पेमेंट मूड के सेक्शन में online का ऑप्शन चुनें सबमिट पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने चालान नंबर खुल कर आएगा जिसे आप लिख कर रख ले और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट मॉड खुल कर आ जाएंगे आप अपनी इच्छानुसार किसी एक मोड़ से पेमेंट करें।
  5. सफलतापूर्वक 6 महीने का अग्रिम भुगतान होने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल नंबर पर पंजीकरण पत्र भेज दिया जाएगा। उस पंजीकरण पत्र में ESIC विभाग द्वारा दिया गया 17 अंकों का पंजीकरण नंबर भी शामिल होगा।

Tags: ESIC Info, ESIC Mahiti, ESIC Information in hindi, ESIC hindi, ESIC kya he, ESIC labh, ESIC benefits, ESIC profit, ESIC importance, ESIC medical info, ESIC medical information

error: Content is protected !!