E-stamp

E-stamp Vendor License के लिए आवेदन कैसे करें? | E-stamp Vendor Online Apply

दोस्तों अगर आप घर बैठे आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है आज हम सरकार द्वारा जारी की गई एक ऐसी योजना की बात करेंगे जिसके ज़रिए आप घर बैठ कर पैसा कमा सकते हैं ।

E-stamp Vendor License Apply Online in Hindi

आज के समय में कानूनी दस्तावेज़ या फिर सम्पत्ति का लेनदेन तो मामूली हो गया है। इन सभी सरकारी दस्तावेजों को बनाने के लिए Stamp पेपर का उपयोग करते हैं। Stamp पेपर का इस्तेमाल करके इन दस्तावेज़ों का क़ानूनी मूल्य बढ़ जाता है। यह stamp पेपर किसी भी कोर्ट में उपलब्ध होते हैं, वहाँ stamp vendor यानी स्टाम्प विक्रेता होते हैं जिनसे आप stamp पेपर खरीद सकते हैं । लेकिन कैसा हो अगर मैं आपसे कहुँ कि आप भी स्टाम्प विक्रेता यानी stamp vendor बन सकते हो और पैसे कमा सकते हो।


जी हाँ यह मुमकिन है। दरअसल भारत सरकार ने stamp पेपर ख़रीदने की पारंपरिक प्रक्रिया को आसान, तेज़ और सुरक्षित करने के लिए e-stamp पेपर को जारी किया है। e-stamp paper भी उतना ही मान्य है जितना कि पारंपरिक stamp पेपर। आजकल किसी भी सरकारी दस्तावेज़ जैसे- बिक्री समझौता, किराया समझौता या फिर शपथ पत्र इत्यादि को बनाने के लिए हम e-stamp पेपर का उपयोग करते हैं।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि आप e-stamp vendor license के लिए आवेदन कैसे करें? e-stamp vendor लाइसेंस लेने के बाद आप घर बैठ कर e-stamp बेच सकते हैं। और इतना ही नहीं आप सरकारी दस्तावेज़ जैसे कि शपथ पत्र (affidavit), बिक्री समझौता (sales agreement) और किराया समझौता ( rent agreement) भी बना सकते हैं। यह घर बैठ कर कमाई करने का एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीक़ा है।

इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी कि आप e-stamp vendor license के लिए आवेदन कैसे करें? इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे इसे अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आपको पूरी प्रक्रिया बेहद ही आसान तरीक़े से बतायी जाएगी इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें। स्टांप वेंडर लाइसेंस के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने घर से बाहर निकले बिना ऑनलाइन बैठे अपने मोबाइल फोन से पैसे कमा सकते हैं

E-stamp Vendor license के लिए आवेदन की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:- https://services.india.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके आपके मोबाइल फ़ोन में NATIONAL GOVERNMENT SERVICES PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी ।

E-stamp Vendor License Apply Step 1

अब आपको “Type Keyboard” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और वहाँ लिखना है “estamp vendor license” इसके बाद साथ में दिए गए Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


स्टेप 2: अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भारत के सभी राज्य, जिनमे e-stamp vendor license दिया जा रहा है वह सब आ जाएँगे।

आपको अपने राज्य को ढूंड कर, उसपर क्लिक करना है ।

E-stamp Vendor License Apply Step 2

स्टेप 3: अब आपके राज्य की पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग (Registration & Stamps Department) की वेबसाइट खुल जाएगी ।

आपको ऊपर दिए गए ऑप्शन “IMFORMATION SERVICE” पर क्लिक करना है, अब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, अंत में दिए गए ऑप्शन “Stamp Vendor License” पर क्लिक करें ।

E-stamp Vendor License Apply Step 3

स्टेप 4: अब आपको दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नम्बर डालकर, नीचे जो CAPTCHA दिया है उसे भी दी गई जगह में भरना है और नीचे दिए गए ऑप्शन “New Vendor License” पर क्लिक करना है ।

E-stamp Vendor License Apply Step 4

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर e-stamp vendor license का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा । सबसे पहले तो आपको “नवीन अनुमति के लिए” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल, आपकी शैक्षणिक योग्यता यानी आपकी Education Qualification जैसी जानकारियाँ आपको देनी हैं।

E-stamp Vendor License Apply Step 5

अब इसके बाद आपको उस स्थान का पता देना है जहाँ से आप stamp विक्रय करना चाहते हो या फिर अपना ऑफिस खोलना चाहते हो। जैसे स्थान, नगर, जिला, तहसील, वृत विभाग जो भी आपके नजदीक है वह चुनें, यदि आप कोई व्यवसाय करते हैं उसको चुनें, आपको अपने किसी रिश्तेदार की जानकारी भी देनी है, और अपनी ई मित्र ID/ CSC देनी है।

E-stamp Vendor License Apply Step 5 Sub-step 2

यह सब जानकारी देने के बाद आपको नीचे दिये हुए ऑप्शन “Proceed for payment verification” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और payment प्रक्रिया करनी है।

स्टेप 6: इसके बाद आपने जो भी वृत विभाग चुना था, आपको वहाँ अपने दस्तावेज लेकर जाना होगा और वहीं पर आपके लाइसेंस को मंज़ूरी दी जाएगी।


इस प्रकार आपका e-stamp vendor license बेहद ही आसानी से बन जाएगा ।

अगर आपका राज्य का नाम NATIONAL GOVERNMENT SERVICE PORTAL में नहीं है तो क्या करें?

यदि आपके राज्य का नाम इस पोर्टल में नहीं है और ऑनलाइन आवेदन करने का कोई विकल्प नहीं है तो उसकी प्रक्रिया यह रही:-

स्टेप 1: सबसे पहले आपको StockHolding की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें www.shcilestamp.com

E-stamp Vendor License Apply Online Step 1

अब आपको एक estamp का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। अब आपको भारत के जितने भी राज्य हैं उन सभी के विकल्प मिलेंगे । आप अपना राज्य चुनें ।

स्टेप 2: राज्य चुनने के बाद StockHolding के ऑफिस की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी । आप उनको फ़ोन कर सकते हैं या फिर उनके दिए गए पते पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज:-

E-stamp Vendor License Documents
  1. सबसे पहले तो आप StockHolding की वेबसाइट पर ऊपर दिए गए “download” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा “ACC ID Creation form” इसपर क्लिक करें ।
  3. अब आपको बहुत सारे एप्लीकेशन फॉर्म दिखेंगे जिसमें से आपको पहले फॉर्म पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेना है।
  4. अब इस फॉर्म को प्रिंट करवा लें और इसमें पूछी गई जानकारी भरें ।

ज़रूरी दस्तावेज़ों में:

  • आपके पास अपना PAN कार्ड होना चाहिए ।
  • आपके पास GSTN certificate होना चाहिए ।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

इन सभी दस्तावेजों को लेकर आप अपने राज्य के StockHolding के ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

E-stamp Vendor बनकर पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे ही लोगों की अपना घर खरीदने की चाह भी बढ़ रही है। और घर खरीदने के लिए और उसकी रजिस्ट्री करने के लिए e-stamp की भी आवश्यकता होगी। यदि आपके पास e-stamp vendor license है तो आप भी e-stamp पेपर बेच सकते हो और रजिस्ट्री भी कर सकते हो।

यह e-stamp paper को हाल ही में जारी किया गया है इसलिए e-stamp vendor की उपलब्धता कम है और इसकी आवश्यकता अधिक है। इसलिए अगर आप भी घर बैठे e-stamp पेपर बेच कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज ही e-stamp vendor license के लिए अप्लाई करें।

निष्कर्ष:- आज के आर्टिकल में हमने जाना कि हम सरकार द्वारा जारी की गई योजना से घर बैठे कैसे पैसे कमा सकते हैं । जैसा की हमने जाना कि सरकार ने stamp paper ख़रीदने की पारंपरिक प्रक्रिया को पहले से बेहतर, आसान और सुरक्षित बनाने के लिए e-stamp को जारी किया है। और आप भी e-stamp vendor यानी e-stamp विक्रेता बन सकते हैं और e-stamp बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको e-stamp vendor license लेना होगा। और इस आर्टिकल में हमने बेहद ही आसान प्रक्रिया के ज़रिए जाना की हम e-stamp vendor license के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।

error: Content is protected !!