घर बैठे ESIC कार्ड डाउनलोड करें? | Download ESIC Card Online
दोस्तों ईएसआईसी (ESIC) योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा चलाई जाने वाली एक बेहद ही लाभदायक योजना है। जिसका लाभ कम आय वाले कर्मचारियों को मिलता है। ईएसआईसी (ESIC) योजना के तहत कर्मचारी अपना और अपने परिवार का मुफ्त इलाज ESI अस्पतालों में करवा सकते हैं लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए ESI कार्ड होना बेहद जरूरी है।
ईएसआईसी(ESIC) योजना में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना ESI कार्ड जिसका दूसरा नाम ई-पहचान कार्ड भी है उसे डाउनलोड करना बेहद जरूरी है। बिना ईएसआई कार्ड के आप ESIC योजना के किसी भी लाभ को नहीं पा सकते इसीलिए आज के आर्टिकल में हमने ईएसआईसी कार्ड या ई पहचान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का सरल तरीका बताया है। अगर आप भी अपना ई-पहचान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
ई-पहचान कार्ड के जरिए आप किसी भी ESI अस्पताल में मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। अगर आपने ESIC योजना के साथ में अपने परिवार का नाम भी जोड़ा है तो ईएसआई कार्ड के जरिए आप और आपका पूरा परिवार मुफ्त में देश के ईएसआई अस्पतालों में इलाज करवा सकता है। गर्भवती महिलाओं को भी मुफ्त में इलाज और दवाइयां दी जाती है। अतः आप ईएसआईसी योजना का लाभ उठाने के लिए अपना ईएसआई कार्ड जरूर डाउनलोड करें तथा ध्यान रहे कि आपने पहले ही ईएसआईसी योजना में रजिस्ट्रेशन कर रखा हो। विस्तृत जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।
ESI कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड प्रकिया
स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर में esic.gov.in की वेबसाइट को खोलें। वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Insured person/ Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा। लॉगिन पेज पर दिख रहे Insured person के चेक बॉक्स को टिक करें तथा यूजरनेम और पासवर्ड डालकर वेबसाइट में लॉगिन करें।
अगर आपने अब तक वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नीचे देख रहे साइन अप/ Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: तथा अपना इंश्योरेंस नंबर, जन्म की तारीख और कैप्चा कोड को डालकर साइन अप/ Sign up के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आपके सामने न्यू पेज खुलकर आएगा जहां आपको Insured person यानी कि जिसने ईएसआईसी (ESIC) योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उनकी पूरी जानकारी जैसे की जन्म की तारीख, इंश्योरेंस नंबर, रजिस्ट्रेशन कब करवाया गया है इत्यादि देखने को मिलेगी। पूरी जानकारी को सही से चेक करने के बाद View/Print e- pehchaan card पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको आपका employer name तथा employer code दिखेगा। Employer code के ठीक पास ही View/Print e- pehchaan card का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5: View/Print e- pehchaan card के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका पहचान कार्ड डाउनलोड होकर पीडीएफ के रूप में आ जाएगा। आप चाहे तो पीडीएफ को प्रिंट आउट करवा ले।
स्टेप 6: इस पीडीएफ में आपके एंपलॉयर की पूरी डिटेल्स, अगर आपने अपने फैमिली मेंबर को कार्ड में ऐड किया है तो आपके सभी फैमिली मेंबर का नाम तथा आपके नॉमिनी की भी जानकारी दी रहेगी।
नीचे दिख रहे सिग्नेचर के सेक्शन में आपको अपना हस्ताक्षर करना होगा तथा उसके नीचे वाले सेक्शन में ESIC ऑफिसर या एंपलॉयर की साइन लगेगी। फोटोग्राफ के सेक्शन में आपको अपने पूरे परिवार के साथ की एक तस्वीर लगानी पड़ेगी और तस्वीर पर ESIC ऑफिसर या employer की सिग्नेचर करवानी बेहद जरूरी है तभी आपका यह ही पहचान कार्ड मान्य होगा।
ESI कार्ड या ई-पहचान कार्ड का इस्तेमाल करके आप किसी भी ESI अस्पताल में अपने और अपने परिवार का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
ESI कार्ड डाउनलोड करने के लाभ क्या है।
- दोस्तों अगर आप ईएसआईसी (ESIC) योजना के तहत अपना बीमा करवाते हैं तो आपको ESI कार्ड दिया जाएगा। इस ESI कार्ड के जरिए आप और आपका पूरा परिवार देश के किसी भी ESI अस्पताल में मुफ्त में इलाज और दवाइयां पा सकता है।
- ESI कार्ड धारक कर्मचारी को बीमार होने की स्थिति में 90 दिनों तक काम ना कर पाने के बावजूद भी उन्हें उनकी सैलरी का 70% धनराशि भुगतान की जाती है।
- महिलाओं को प्रेगनेंसी के समय छुट्टी लेने लेने पर उन्हें उनके पूरी डिलीवरी होने के 6 महीने तक उनकी पूरी सैलरी दी जाती है तथा अगर गर्भपात हो जाता है तो इस स्थिति में 6 सप्ताह तक उनको उनकी पूरी सैलरी दी जाती है।
- ESI कार्ड धारकों के लिए पेंशन की भी व्यवस्था की गई है। अगर कर्मचारियों की मृत्यु काम करने के दौरान होती है तो उसके परिवार को ₹10000 पेंशन के तौर पर दिया जाता है तथा वहीं अगर कर्मचारी पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे आजीवन जीवन यापन के लिए ₹10000 मासिक वेतन के तौर पर दिए जाते हैं।
- अगर आप शादीशुदा हैं और ESI कार्ड धारक है तो आपके पत्नी के गर्भवती होने पर ESI अस्पतालों में उनका मुफ्त में इलाज किया जाएगा तथा दवाइयों का सारा खर्चा भी अस्पताल से दिया जाता है। इतना ही नहीं बच्चे की डिलीवरी के लिए भी आपको अस्पताल में अपने तरफ से खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
सरल शब्दों में कहे तो ESI कार्ड सभी कम आय वाले कर्मचारियों के लिए एक वरदान है। अतः अगर आपने अब तक अपना ESI कार्ड डाउनलोड नही किया है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपना ESI कार्ड जरूर डाउनलोड करें।
निष्कर्ष:- दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने ESI कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है। हमने बताया है कि आप घर बैठे ESI कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें। साथ ही साथ इस आर्टिकल में हमने ESI कार्ड के फायदे भी बताए हैं ESI कार्ड को डाउनलोड करने से पहले ध्यान रहे कि आपने ESIC योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया हो तभी आप ESI कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे। इस ESI कार्ड में 17 अंकों का ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन भी दिया रहता है जो की सभी ईएसआईसी योजना का लाभ उठाने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी है। अगर आपने अब तक ईएसआईसी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े।
हमने आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की है अतः आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ कर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आज ही आप ESI कार्ड को डाउनलोड करें तथा अपने और अपने परिवार के सेहत को सुरक्षित बनाएं और उनका भविष्य सुधारे।
Tags: ESIC Card Download, ESIC Card Free Download, ESIC Medical Card Free Download, ESIC Card Apply, ESIC Card Kay He, ESIC Card Kidar Milega, ESIC Card Online, ESIC Card Kaise Nikale, ESIC Card Kidar Mil sakta he, ESIC Card Download Hindi, ESIC Card jankari, ESIC Card Hindi