दिल्ली जल बोर्ड: नए पानी के मीटर का भुगतान/डिमांड नोट का भुगतान कैसे करे?
दोस्तों अगर आप दिल्ली के निवासी है तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में हम लोग दिल्ली जल बोर्ड के बारे में चर्चा करने वाले हैं। दिल्ली सरकार के द्वारा Flagship Scheme के तहत दिल्ली के लोगों को हर महीने घरेलू कामों के लिए 20 किलोलीटर जल मुफ्त में देने की बात कहीं गई है। यह स्कीम 2013 में लागू की गई थी तथा अभी भी यह स्कीम दिल्ली के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। अगर कोई व्यक्ति 1 महीने में 20KL से ज्यादा जल का इस्तेमाल कर लेता है तभी उसे पानी का बिल भरना होता है। पानी का बिल भरने के लिए पहले दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आपका डिमांड नोट बनाया जाता है। अगर आपने अपने घर में दिल्ली जल बोर्ड का नया पानी का कनेक्शन लगवाया है और आपका डिमांड नोट जनरेट हो चुका है तो आपको उस डिमांड नोट का पेमेंट करना होगा।
यानी कि आपको अपने पानी का बिल तय समय से पहले भरना होगा वर्ना आपके पानी का कनेक्शन काट लिया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि आप अपने पानी का पहला बिल ऑनलाइन कैसे पेमेंट करें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने दिल्ली जल बोर्ड के पानी का बिल भरने के लिए कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपने फोन के मदद से अपने पानी का पहला बिल ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। पूरी जानकारी को विस्तार पूर्वक समझने और अपना पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए प्रक्रिया को अपना कर अपना समय बचाएं।
How to Pay Delhi Jal Board New Water Meter Bill or Water Demand Note online
अपने डिमांड नोट का पेमेंट कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में आप क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें। अब djb.gov.in लिखकर सर्च बार में सर्च करे। यह दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है।
स्टेप 2: आपके सामने दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट खोल कर आ जाएगी आप ऊपर दिख रहे Pay Online के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उस माध्यम को चुने। इस आर्टिकल में हम आपको Bharat Bill Payment System( BBPS) के द्वारा भुगतान करने की प्रक्रिया को बताएंगे।
BBPS द्वारा भुगतान करने के लिए आप दूसरा ऑप्शन Pay Through BBPS के ऑप्शन को चुने और देख रहे Pay Your Water Bill पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपसे आपका K नंबर यानी कि आपका कनेक्शन नंबर पूछा जाएगा। अपना K नंबर जानने के लिए आर्टिकल के नीचे की प्रक्रिया अपनाएं। KNO नंबर मिल जाने के बाद आप K नंबर के सेक्शन मे इसे डालें और Fetch Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब डाले गए मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपके सामने आपका बिल का अमाउंट खुल कर आ जाएगा। आप अपना बिल पे करने के लिए नीचे दिख रहे Pay के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपके स्क्रीन पर एक qr-code खुलकर आएगा। अब आप Gpay, PhonePe या जिस भी यूपीआई एप्लीकेशन से अपना बिल पे करना चाहते हैं उस एप्लीकेशन से उस क्यूआर कोड को स्कैन करके बिल पेमेंट कर दें।
स्टेप 7: अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपके पेमेंट से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी। आप नीचे दिख रहे Get Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करके नीचे दिख रहे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: ऐसा करते ही आपके पेमेंट का रसीद आपके सामने डाउनलोड होकर आ जाएगा। इस तरीके से आप अपने डिमांड नोट का पेमेंट और अपने नये वाटर मीटर का बिल पेमेंट दोनों ही कर सकते हैं।
KNO कनेक्शन नंबर जानने की प्रक्रिया
- अपना कनेक्शन नंबर जानने के लिए आप दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और Information के सेक्शन में दिख रहे Know your KNO के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आप अब आपके सामने दो ऑप्शन खुलकर आएगा। जिसमें से आपके Know your KNO via Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Search Via Mobile Number के सेक्शन में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाले और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें। सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका KNO यानी कनेक्शन नंबर, लोकेशन, एड्रेस सब कुछ विस्तारपूर्वक आपके सामने खुलकर आ जाएगा। अगर आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए हैं तो आप Know Your KNO by Address के ऑप्शन को चुने और अपना एड्रेस डालकर KNO सर्च करें।
दिल्ली जल बोर्ड डिमांड नोट डाउनलोड कैसे करें?
डिमांड नोट का पेमेंट करने से पहले आपको अपना डिमांड नोट डाउनलोड करना बेहद जरूरी है। नीचे हमने दिल्ली जल बोर्ड के डिमांड नोट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया सहजता पूर्वक बताई है आप उसे ध्यान से पढ़ें और अपनाएं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन के क्रोम ब्राउजर में djb.gov.in वेबसाइट को ओपन करें यह दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है।
अब ऊपर में दिख रहे information के ऑप्शन पर क्लिक करें। Information के सेक्शन में दिख रहे Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब ARN Type/ Status के सेक्शन में आप New Connection का ऑप्शन चुने। अब ARN टाइप के सेक्शन में अपना ARN नंबर डालें और search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखाई पड़ जाएगा। जिसमें आपको KNO नंबर दिखेगा उस KNO को कॉपी कर ले।
स्टेप 4: अब उस पेज को कट करके फिर से वेबसाइट की होम पेज पर आए और Information के सेक्शन में दिख रहे View/ Print latest bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब कॉपी किए गए KNO को यहां K नंबर के सेक्शन में डालें और View Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपका पूरा बिल आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
स्टेप 6: बिल को डाउनलोड करने के लिए आप Bill Image के सेक्शन में दिख रहे पीडीएफ के आइकॉन पर क्लिक करें। और अपना डिमांड नोट डाउनलोड करें।
निष्कर्ष: दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको दिल्ली जल बोर्ड के नए वाटर मीटर के डिमांड नोट को डाउनलोड करने का तरीका तथा साथ ही साथ डिमांड नोट को पेमेंट करने का भी सहज तरीका बताया है। अगर आपने अपने दिल्ली जल बोर्ड का नया पानी का मीटर लगवाया है और आपका डिमांड नोट जनरेट हो गया है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने जेनरेटेड डिमांड नोट का पेमेंट आज ही करें वरना आपका पानी का कनेक्शन जल बोर्ड द्वारा काट लिया जाएगा। इस आर्टिकल में हमने आपके पानी के मीटर का कनेक्शन नंबर को डाउनलोड करने का भी तरीका बताया है जिसे पढ़कर आप अपनी नए या पुराने किसी भी पानी के मीटर का कनेक्शन नंबर का पता घर बैठे लगा सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही अपने नए पानी के मीटर का बिल पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं। सारी चीजें विस्तारपूर्वक समझने के लिए आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।