छत्तीसगढ़ खसरा, खतौनी ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें (घर बैठे) | Chhattisgarh Land Records - Gyani Bandar.com
Chhattisgarh Khasra Khatauni/ Land Record

छत्तीसगढ़ खसरा, खतौनी ऑनलाइन देखे और डाउनलोड करें (घर बैठे) | Chhattisgarh Land Records



दोस्तों, अब आपको अपने भूलेख रिकॉर्ड (खसरा, खतौनी) को देखने के लिए किसी भी दफ्तर में जाकर लंबी लाइन लगाने या पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। आप आसानी से घर बैठे ही केवल अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके छत्तीसगढ़ भूलेख रिकॉर्ड को देख सकते हैं। साथ ही साथ खसरा-खतौनी की नकल डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale

भूमि रिकॉर्ड (खसरा, खतौनी) जमीन से जुड़ा एक सरकारी दस्तावेज होता है। जिसमें आपकी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की जमीन का क्षेत्रफल कितना है, जमीन के मालिक का नाम क्या है, जमीन पर किस तरह का फसल उगाना उपयोगी है, जमीन पर कोई कानूनी कार्रवाई है या नहीं इत्यादि सारी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी होती है।


इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भूमि विवरण (खसरा, खतौनी) देखने का तरीका बताएंगे। साथ ही साथ Chhattisgarh (CG) Bhuiyan पोर्टल क्या है और छत्तीसगढ़ भुइयाँ पोर्टल के लाभ के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। अतः आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपसे कोई जरूरी जानकारी छूट न जाए।

छत्तीसगढ़ खसरा, खतौनी डाउनलोड कैसे करे

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में Chhattisgarh (CG) Bhuiyan पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in को खोलें।

स्टेप 2: वेबसाइट खोलते ही वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर की ओर आपको ढेरों सारे अलग-अलग ऑप्शंस दिखेंगे। जिसमें से आप भूमि संबंधित जानकारी के सेक्शन में दिख रहे खसरा विवरण के ऑप्शन को चुने।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 2

स्टेप 3: अब अपने जिला, तहसील, ग्राम तथा ग्राम कोड को चुने।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 3

स्टेप 4: अब नीचे दिख रहे खसरा वर और नाम वर दोनों में से अपनी इच्छा के अनुसार एक ऑप्शन को चुने। अगर आप खसरा वर को चुनते हैं तो आपको खसरा नंबर दर्ज करना होगा। अगर आप नाम वार को चुनते हैं तो आपको केवल भूमि के मालिक का नाम दर्ज करना होगा।


Note: ध्यान रहे आप अपनी इच्छानुसार खसरा वर और नाम वर दोनों में से कोई एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। किंतु इस आर्टिकल में हम आपको नाम वर के जरिए आगे की प्रक्रिया बताएंगे।

नाम वार के ऑप्शन को चुनने के बाद आप जमीन के मालिक का नाम डालें तथा यह ध्यान रखें कि नाम आपको हिंदी में डालना है। नाम डालने के बाद खोजे बटन पर क्लिक करें।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 4

स्टेप 5: खोजे के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके पास नाम चयन करें का एक विकल्प आएगा। जिसमें से आप सटीक नाम को चुने।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 5

स्टेप 6: नाम चुनते ही आपके सामने आपका चुने गए नाम पर दर्ज जमीन की पूरी जानकारी आपके सामने खुलकर चली आएगी। खुलकर आई जानकारी में जमीन का खसरा नंबर, जमीन किस प्रकार की है, रकबा, संपत्ति कर का विवरण इत्यादि पूरी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक देखने को मिल जाएगी।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 6

स्टेप 7: खुलकर आए पीडीएफ को स्क्रोल करने पर नीचे की तरफ आपको फसल विवरण तथा पूर्व वर्ष फसल विवरण की रिपोर्ट फाइल पीडीएफ में के रूप में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। आप रिपोर्ट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जमीन के पूरे फसल विवरण को देख सकते हैं। पेज को थोड़ा और नीचे की ओर स्क्रोल करने पर आपको वह भू स्वामी की जानकारी भी विस्तारपूर्वक देखने को मिल जाएगी।

Chhattishgarh Khasra Khatauni Kaise Nikale Step 7

Chhattisgarh (CG) Bhuiyan पोर्टल क्या है?

दोस्तों यूपी, बिहार तथा झारखंड की तरह ही छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए भी ऑनलाइन भूमि विवरण देखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक पोर्टल जारी किया गया है। जिसका नाम Chhattisgarh (CG) Bhuiyan पोर्टल है। Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल के जरिए आप छत्तीसगढ़ भूमि विवरण आसानी से घर बैठे देख सकते है। इसके लिए आपको किसी भी दफ्तर में जाकर लंबी लाइनों में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। जिसके कारण आपका काफी समय बचेगा तथा आपका पैसा भी बचेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल को जारी करके राज्य के सभी किसानों और जमीन के लेनदेन से जुड़े लोगों के लिए काफी अच्छा काम किया है। इसके मदद से सभी अपने भूमि विवरण के बारे में आसानी से पता लगा पाएंगे और अपने भूमि विवरण की प्रतिलिपि डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल भी किसी सरकारी कार्यों में आसानी से कर पाएंगे।

Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल के लाभ

  1. Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़ भूमि विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं।
  2. इस पोर्टल को National informatics center ने विकसित किया है। इस यह पोर्टल काफी सुरक्षित है। Chhattisgarh (CG) Bhuiyan पोर्टल में दी हुई जानकारियां किसी के साथ साझा नहीं की जाती। अतः आप इस पोर्टल का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।
  3. Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल के जरिए आप छत्तीसगढ़ भूमि विवरण, खसरा और खतौनी प्रतिलिपि डाउनलोड करना, जमीन से जुड़ी जानकारी में गलतियां ठीक करना, म्यूटेशन रिपोर्ट देखना, भू नक्शा देखना इत्यादि अनेकों काम कर सकते हैं।

बताए गए लाभों के अलावा भी Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल के अनेकों लाभ है इसलिए आप आज ही Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल का इस्तेमाल करके छत्तीसगढ़ भूमि विवरण को अवश्य देखें। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल में बताए गए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भूमि विवरण देखने का तरीका पढ़े।

निष्कर्ष:- दोस्तों किसी भी जमीन को खरीदने से पहले यह बेहद जरूरी होता है कि आप उस जमीन के बारे में पूरी जानकारी जान ले। कई बार लोग दूसरों के जमीन को अपना बताकर बेच देते हैं और आपके पैसे लेकर भाग जाते हैं। इसी कारण से आज के इस आर्टिकल में हमने यह बताया है कि Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल से छत्तीसगढ़ भूमि विवरण कैसे देखें। साथ ही साथ Chhattisgarh(CG) Bhuiyan पोर्टल के बारे में और पोर्टल के लाभ के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की है।


आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप अगर छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो आसानी से घर बैठे ही केवल जमीन मालिक के नाम के जरिए जमीन का पूरा विवरण प्राप्त कर सकते है। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भूमि विवरण देखने का तरीका अपनाकर बिना समय गंवाए छत्तीसगढ़ भूमि विवरण प्राप्त करे।

Tags: khesra se jamin kaise dekhe, khesra se jamin kaise dekhe chhattisgarh, khesra kya hota hai, khesra se jamabandi kaise nikale, jamin ka khasra kaise nikale, Chhattisgarh khesra online check, Chhattisgarh jamin khesra, Chhattisgarh land registry details, Chhattisgarh bhumi jankari, Chhattisgarh bhu naksha online, Khasra download kare, Chhattisgarh bhumi naksha download, छत्तीसगढ़ का खेसरा, khasra number kaise nikale

error: Content is protected !!