बिहार वोटर गणना फॉर्म ऑनलाइन भरें | Bihar Voter Enumeration Form Online
दोस्तों आर्टिकल को शुरू करने से पहले आपको बता दें कि बिहार मतदाता गणना प्रपत्र क्या है? दरअसल निर्वाचन आयोग यानी Election Commission of India ने मतदाता गणना प्रपत्र को जारी किया है। इसका उपयोग मतदाता सूची को अपडेट करने और उसमें नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए किया जाता है जैसे की जो हाल ही में 18 वर्ष के हुए हैं उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल करने के लिए । इसके अलावा लोग अपनी जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं ।

इसके तहत योग्य निवासी मतदाता के रूप में अपना नामांकन करवा सकते हैं। इसके अलावा योग्य निवासी मतदाता सूची में हुई किसी भी गलती को ठीक करवा सकते हैं और वोटर लिस्ट में किसी भी जानकारी को अपडेट या बदल सकते हैं। यह प्रक्रिया अब डिजिटल रूप में उपलब्ध हो गई है।
यदि आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और मतदान के लिए योग्य हैं तो आपको भी बिहार मतदाता गणना प्रपत्र भरना होगा जिसे ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध करावाया गया है । इसको ऑनलाइन भरने के लिए आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नहीं है, आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए घर बैठे ही कुछ मिनट में भर सकते हैं। हमने आर्टिकल में बिहार मतदाता गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया बताई है। यदि आप इसकी पूरी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
बिहार मतदाता गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया
स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in ऑफिशल वेबसाइट खोलें। और होम पेज पर देख रहे Fill enumeration form online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अगर वेबसाइट पर पहली बार आए हैं तो साइन अप पर क्लिक करके मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा डालकर ओटीपी वेरीफाई करके वेबसाइट में रजिस्टर करें अन्यथा मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 3: अब Fill enumeration form के ऑप्शन पर क्लिक करके वोटर आईडी नंबर डालें और Search के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें तथा खुलकर आए फार्म पर सारी जानकारी भरकर अपना फोटो अपलोड करें।

स्टेप 5: अपनी निजी जानकारी को भरकर सिग्नेचर को भी अपलोड करें एवं Next के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 6: Declaration फॉर्म में अपनी जन्म तारीख के अनुसार किसी एक section को चुने अगर आपका नाम 1.1.2003 के गणना सूची में शामिल था तो आप पहले ऑप्शन को चुने और अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र का नाम तथा पुराना सीरियल नंबर खोजें एवं उसकी पीडीएफ बनाकर अपलोड करें।

पुराना सीरियल नंबर खोजने के लिए:

- होम पेज पर आए और search your name in 2003 bihar e-roll के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने जिला, विधानसभा एवं भाग संख्या नाम को चुने तथा search के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने पीडीएफ खुलकर आएगा जिसमें आप अपना नाम खोजें और नाम को हाईलाइट करके उसका प्रिंट आउट निकालकर अपलोड करें।
स्टेप 6: इसी तरह अगर आप 1987 के पहले जन्मे है तो दूसरा ऑप्शन, 1987 से 2004 के बीच जन्मे है तो तीसरा ऑप्शन, 2004 के बाद जन्मे है तो चौथा ऑप्शन और भारत के बाहर जन्मे है तो पांचवे ऑप्शन को चुने तथा मांगी गई जानकारियां जैसे की पहचान पत्र इत्यादि और माता-पिता की जानकारी तथा मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।

अपने जन्म तारीख के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर पूरा भरने के बाद डिक्लेरेशन के चेक बॉक्स को टिक करके preview के ऑप्शन पर क्लिक करें एवं अपने पूरे फॉर्म को अच्छी तरीके से जांच कर Submit करें
Tags: voter enumeration form online, voter enumeration online form 2025, bihar voter enumeration online form 2025, bihar voter enumeration form online apply, bihar voter enumeration form online apply 2025, bihar voter enumeration form kaise bhare online, bihar voter enumeration form online kaise bhare, voter id enumeration form online kaise bhare 2025, how to fill bihar voter enumeration online form 2025, bihar voter enumeration online form 2025 kaise bhare, enumeration online form