बिहार गणना फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें? | Bihar enumeration Form Status Online
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं बिहार में कुछ ही महीनों में मतदान होने वाला है एवं इसीलिए राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों से यह निवेदन किया गया है कि मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच ले। इसके अलावा अगर जिन्होंने अब तक अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है तो वह आज ही ऑनलाइन या फिर BLO द्वारा अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाएं।

पिछले कुछ दिनों में कई लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं और कई नए नाम भी मतदाता सूची में जुड़े हैं। दरअसल बूथ स्तर अधिकारी (BLO) को राज्य सरकार राज्य के द्वारा नियुक्त किया जाता है ताकि मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
आज के आर्टिकल में हमने बताया है कि बिहार गणना फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें। हमने आर्टिकल में गणना फॉर्म ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है। साथ ही यह भी समझाया है की BLO कौन होते हैं एवं BLO की जिम्मेदारियां क्या होती हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद बिहार गणना फॉर्म से जुड़े सारे सवाल आपके खत्म हो जाएंगे और आप घर बैठे बिहार गणना फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन आसानी से देख पाएंगे।
बिहार गणना फॉर्म स्टेटस ऑनलाइन देखें
स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने ब्राउजर में मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in ऑफिशल वेबसाइट खोलें।
घर बैठे नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए इसे पढ़े:- नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से [2 मिनट में]

अब होम पेज पर दाहिने तरफ दिख रहे साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं, फिर लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरे एवं Verify and login के ऑप्शन पर क्लिक करके वेबसाइट में लॉगिन करें।

स्टेप 2: वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर आए नोटिफिकेशन को हटाएं और पेज पर दिख रहे पहला ऑप्शन fill enumeration form online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर search के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: Search के बटन पर क्लिक करते ही पेज को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ लिखे हुए मैसेज पर ध्यान दें।
- अगर आपका फॉर्म बूथ स्तर अधिकारी(BLO) की तरफ से भरा जा चुका है तो आपको अपने स्क्रीन पर Your form has been submitted with Mobile No का मैसेज दिखेगा।
- अगर आपका फॉर्म बूथ स्तर अधिकारी(BLO) द्वारा नहीं भरा गया है तो आपको ऊपर बताया गया मैसेज नहीं दिखेगा ऐसी स्थिति में आप अपना आवेदन फॉर्म खुद भी भर सकते हैं।

घर बैठे नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए इसे पढ़े:- नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से [2 मिनट में]
निष्कर्ष: दोस्तों बिहार गणना फॉर्म का स्टेटस चेक करना उन सभी लोगों के लिए बेहद जरूरी है जिन्होंने BLO द्वारा अपना गणना फॉर्म भरवाया है क्योंकि कई बार BLO की लापरवाही के कारण आपका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा जाता है। BLO मुख्य तौर पर बूथ स्तर अधिकारी होते हैं जिनके ऊपर पोलिंग बूथ की पूरी जिम्मेदारी होती है।
अगर आप चाहे तो ऑनलाइन फॉर्म नंबर 6 भरकर वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अगर आपने BLO द्वारा आवेदन किया है तो आप अपना बिहार गणना फॉर्म का ऑनलाइन स्टेटस जरूर चेक करें।
Tags: ganna prapatra prarup kaise bharen, गणना पत्रक कैसे भरें, ganna prapatra prarup, ganna parpatr prarup kaise bhare, ganana prapatra prarup kaise bharen, गणना प्रपत्र प्रारूप, ganana prapatra prarup, ganana patrak kaise bhare, ganna praptra prarup kaise bhare, bihar voter enumeration form kaise bhare, ganna praman patra kaise bharen, voter form kaise bhare