Sim CardHome Page Top Post

आधार से लिंक सिम कार्ड चेक करे (Free में) | How Many Sim Registered On My Aadhar

दोस्तों दिन पर दिन साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम करने वाले लोग दूसरे किसी अन्य व्यक्ति के नाम से सिम खरीदकर गलत काम करते हैं। ऐसा हो सकता है कि कोई आपके नाम से सिम खरीद कर उस सिम का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहा हो और आपको इसकी जानकारी भी नहीं हो। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप एक बार जरूर चेक कर ले कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड चलाए जा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप घर बैठे कैसे जाने कि आपके नाम से कितने सिम चलाए जा रहे हैं।

Aadhar Card Se Link SIM Cards Check Kaise Kare

भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक Sanchar Sathi Portal  की मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकते हैं कि आप के नाम पर कितने सिम चलाए जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और बताए गए तरीके को अपनाकर आपके नाम पर चलाए जाने वाले फर्जी सिम को बंद करें।


आपके नाम पर कितने नंबर चलाए जा रहे हैं, जानने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन में sancharsaathi.gov.in की वेबसाइट को खोलें। यह दूरसंचार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट है तथा बिल्कुल सुरक्षित है।

Aadhar Card Se Link SIM Cards Check Kaise Kare Step 2

स्टेप 2: Snachar Saathi के पोर्टल पर आपको CIER तथा TAFCOP के नाम से दो अलग-अलग वेबसाइट देखने को मिलेंगे। अगर आपका फोन खो गया है तो आप अपना नंबर ब्लॉक करवाने के CEIR की वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

पेज को ऊपर की तरफ स्क्रोल करने पर Citizen Centric Services के सेक्शन में दो अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है यह जाने के लिए आप दूसरे वाले ऑप्शन यानी कि Know your Mobile Connections के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने TAFCOP की वेबसाइट खुलकर आ जाएगी। आप 10 digit mobile number के सेक्शन में अपना अपना मोबाइल नंबर डालें और दिख रहे कैप्चा को भरकर Validate Captcha के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Validate captcha के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP दिया जाएगा। OTP के सेक्शन में उस OTP को डालें और Login के बटन पर क्लिक करें।


Aadhar Card Se Link SIM Cards Check Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आपके नाम पर जितने भी सिम कार्ड चलाए जा रहे होंगे उन सभी सिम कार्ड के मोबाइल नंबर का पहला 4 अंक और आखिरी 4 अंक आपको देखने को मिल जाएगा। आप उन सभी मोबाइल नंबर को ठीक से चेक करें, और अगर आप कोई मोबाइल नंबर आप नहीं चला रहे हैं तो उस मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए रिपोर्ट करे।

Aadhar Card Se Link Farji SIM Cards Report Kaise Kare Step 1

फ़र्जी मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए रिपोर्ट कैसे करें?

ऊपर बताए गए तरीके से आप के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है आप वह चेक कर सकते हैं। अगर ऐसा कोई नंबर है जिससे बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है या कोई सिम कार्ड जो आपके पास पहले था परंतु अब आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो, उस सिम कार्ड को बंद करना बेहद जरूरी है। इस्तेमाल में ना आ रहे या अनजाने मोबाइल नंबर जो आपके नाम पर रजिस्टर्ड है उसे बंद करने के लिए आप नीचे की प्रक्रिया को अपनाएं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप उस मोबाइल नंबर के सामने दिख रहे थे चेक बॉक्स में क्लिक करें जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं। अब आपको सभी मोबाइल नंबर के सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे। उन तीनों में से किसी एक का ऑप्शन आपको चुनना है।

  • Not My Number- जिस मोबाइल नंबर के बारे में आपको कोई जानकारी ना हो यानी कि वह मोबाइल नंबर बगैर आपकी जानकारी के आपके नाम पर रजिस्टर्ड हो तो उस मोबाइल नंबर को बंद करवाने के लिए Not my number  के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Not Required- अगर आपके पास ऐसा कोई मोबाइल नंबर है जो आप पहले इस्तेमाल करते थे पर अब वह बंद हो चुका है। लेकिन वेबसाइट में अभी भी वह मोबाइल नंबर एक्टिव दिखा रहा है तो ऐसे मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए Not required के ऑप्शन को चुने।

उपरोक्त दोनों में से जिस वजह से आप मोबाइल नंबर बंद करवाना चाहते हैं उस ऑप्शन को चुने और नीचे दिख रहे Report के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Aadhar Card Se Link SIM Cards Check Kaise Kare Step 4

Note: अगर लिस्ट में दिख रहा नंबर आपके द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है तो आप उस नंबर के सामने देख रहे Required के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

आधार कार्ड से सिम लेने मे TRAI नियम

TRAI के बनाए गए नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से 9 सिम खरीद सकता है, किंतु शर्त यह है कि 9 सिम किसी एक ही कंपनी के नहीं होने चाहिए। केवल 6 सिम ही एक कंपनी के होने चाहिए बाकी 3 आपको अलग-अलग कंपनियों के लेने होंगे। जैसे कि अगर आप 6 सिम एयरटेल कंपनी के खरीद रहे हैं तो, बाकी के 3 सिम आपको अलग अलग कंपनियों के खरीदने होंगे।

Sanchar Saathi (संचार साथी) पोर्टल क्या है?

Sanchar Saathi पोर्टल 2023 में ही भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस पोर्टल की मदद से आप अपने चोरी किए हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं। साथ में आप चोरी हुए फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आप के नाम पर कितने मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं। साथ ही साथ अगर कोई ऐसा मोबाइल नंबर है जो आपकी जानकारी के बगैर आपके नाम पर चलाया जा रहा है उस मोबाइल नंबर को आप घर बैठे ही बंद करवा सकते हैं। कोई ऐसा सिम कार्ड है जो आप बहुत पहले इस्तेमाल करते थे किंतु अब बंद हो चुका है तो उस सिम कार्ड को भी आप घर बैठे ही बंद करवा सकते हैं ताकि भविष्य में कोई आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल ना करें।

संचार साथी पोर्टल में CEIR और TAFCOP की वेबसाइट को शामिल किया गया है। CEIR वेबसाइट पर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं। TAFCOP वेबसाइट के द्वारा आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चलाए जा रहे हैं। भारत सरकार ने CEIR और TAFCOP वेबसाइट को संचार साथी पोर्टल के साथ जोड़ दिया है ताकि मोबाइल नंबर जांच करने की प्रक्रिया और और खोए हुए मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने की प्रक्रिया दोनों ही एक ही वेबसाइट के द्वारा आसानी से किया जा सके। यह Sanchar Saathi (संचार साथी) पोर्टल 16 मई 2023 को ही भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है।

निष्कर्ष:- आज के इस आर्टिकल में हमने Sanchar Saathi (संचार साथी) पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जो कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक नई वेबसाइट है। साथ ही साथ हमने इस आर्टिकल में यह बताया है कि आप घर बैठे कैसे जान सकते हैं कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चलाए जा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी मोबाइल नंबर को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझने के लिए हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Tags: sanchar saathi portal, sanchar saathi, sanchar sathi portal, how to use sanchar saathi portal, sanchar saathi web portal, sanchar saathi portal gov in, sanchar saathi app, how to use sanchar sathi portal, sanchar sathi, sanchar sarthi portal, sanchar saathi नवीन portal लाँच, what is sanchar saathi, sanchar saathi full details, sanchar saathi gov in, saathi sanchar news 2025, sanchar sathi gov in, sanchar sarathi portal, sanchar sathi app, sanchar sathi gov in login, How Many Sim Registered On My Aadhar Card, TAF-COP, TAF-COP portal, portal, how many sim run in my adhar check, mere adhar se kitani sim chal rahi hain kaise pta kare, aadhar se kitne sim chalu hai, aadhar card se kitne sim le sakte hain, how many sim registered on my aadhar card 2025, how many sim card on my aadhar card, how to know how many sim on my aadhar


error: Content is protected !!