आपकी गाड़ी का ट्रैफिक चालान पता करे? तुरंत मिनटों में | Traffic E Channel Car, Bike, Any Vehicle - Gyani Bandar.com
Traffic E-ChallanHome Page Top Post

आपकी गाड़ी का ट्रैफिक चालान पता करे? तुरंत मिनटों में | Traffic E Channel Car, Bike, Any Vehicle



हर रोज कई लोग जाने अनजाने में ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, जैसे कि No Parking Zone में अपनी गाड़ी खड़ी करना, हेलमेट ना पहनना, सिग्नल तोड़ना, नियंत्रण के बाहर गाड़ी चलाना इत्यादि। ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक CCTV कैमरे में देखकर आपका चालान काटा जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप भारत सरकार के mParivahan App का इस्तेमाल करके अपने गाड़ी का ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें। साथ ही साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप mParivahan App का इस्तेमाल करके अपने ट्रैफिक ई चालान फाइन का भुगतान कैसे करें। सारी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और बताए गए स्टेप्स को अपनाकर अपना समय बचाएं।


अकाउंट कैसे बनाएं?

स्टेप 1: सबसे पहले आप Play Store या App Store से mParivahan App को डाउनलोड करें।

mParivahan App Account Open Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: ऐप को खोलने पर आपके सामने Sign in और create account का दो ऑप्शन दिखेगा। mParivahan App में नया अकाउंट बनाने के लिए आप Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mParivahan App Account Open Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। जहां आप अपना State सेलेक्ट करें। फिर अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाले तथा Set six digit security pin के सेक्शन में आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी 6 अंकों का पिन डालें तथा Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mParivahan App Account Open Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को Enter OTP के सेक्शन में डालें और Verify के बटन पर क्लिक करें। Verify के बटन पर क्लिक करते ही mParivahan app में आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाएगा। अब आपको लॉगिन करते समय केवल अपना Mpin डालकर लॉगिन करना होगा इसलिए अपने Mpin को हमेशा याद रखें।

mParivahan App Account Open Kaise Kare Step 4

चालान चेक कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में डाउनलोड किए हुए mParivahan App को खोलें। अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा। वहां आप अकाउंट क्रिएट करते समय बनाए गए Mpin को 6 digiy security Mpin के सेक्शन में डालें। Sign in with Mpin के ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप 2: अब आपके सामने एप्लीकेशन का होम पेज खुल कर आएगा। जहां आपको ढेरों सारे ऑप्शन दिखेंगे उसमें से आप Transport Services के ऑप्शन को चुने।

mParivahan App Se E-Challan Check Kaise Kare Step 1

स्टेप 3: अब सबसे पहले अपना State सिलेक्ट करें तथा नीचे दिख रहे Chalan related services के सेक्शन में से Chalan Status का ऑप्शन चुनें।

mParivahan App Se E-Challan Check Kaise Kare Step 2

स्टेप 4: Vehicle Number का ऑप्शन चुनें। Enter vehicle number के सेक्शन में अपने गाड़ी का नंबर डालें। Enter Chessis number के सेक्शन में अपने Chessis number का आखिरी का 5 अंक तथा Engine number के सेक्शन में अपने इंजन नंबर के आखिरी का 5 अंक डाले।

यह Chessis number और Engine number आपके RC में दिया हुआ रहता है। सारी जानकारी डालने के बाद Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mParivahan App Se E-Challan Check Kaise Kare Step 3

स्टेप 5: Get details पर क्लिक करते ही आपके सामने अगर Chalan not found का पॉपअप मैसेज आ रहा है इसका मतलब आपके गाड़ी पर अब तक कोई चालान नहीं काटा गया है। अगर आपको पॉपअप मैसेज नहीं मिलता है तो आप Pending के सेक्शन में जाकर अपने गाड़ी का चालान चेक कर सकते हैं।

mParivahan App Se E-Challan Check Kaise Kare Step 4

चालान भुगतान करने की प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप mParivahan App में अपना एमपिन डालकर लॉगिन करें। अब होम पेज पर दिख रहे ढेरों ऑप्शंस में से आप Transport Services का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 2: अपना State चुने और Chalan related services के सेक्शन में दिख रहे ऑप्शन में से Payment का ऑप्शन चुनें।

mParivahan App Se E-Challan Pay Kaise Kare Step 1

स्टेप 3: चालान नंबर का ऑप्शन चुने तथा Enter Challan Number के सेक्शन में अपना चालान नंबर डाले और Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mParivahan App Se E-Challan Pay Kaise Kare Step 2

स्टेप 4: अब दिख रहे Search और view details के ऑप्शंस में से View Details का ऑप्शन चुने।

mParivahan App Se E-Challan Pay Kaise Kare Step 3

स्टेप 5: View details के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी तथा Payment Status Pending दिखेगा। पेमेंट करने के लिए नीचे दिख रहे Payment Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप 6: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा वहां आप Next के बटन पर क्लिक करें। Next बटन पर क्लिक करते ही आपका Payment Gateway खुलकर आ जाएगा। आप अपनी इच्छा अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुने तथा सारी जानकारी सही से डाल कर अपने चालान का भुगतान करें।

mPariwahan App क्या है?

जिन लोगों के पास अपनी गाड़ी होती है उन्हें mPariwahan App के बारे में पता रहना बहुत ही जरूरी है। mPariwahan App का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही अपने दुपहिया या चार पहिया वाहन का चालान ऑनलाइन ही देख सकते हैं। साथ ही साथ आप उस चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं आजकल सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए कैमरे लगे रहते हैं। जब आप यातायात से जुड़ी किसी भी नियम का उल्लंघन करते हैं जैसे कि No Parking Zone में अपनी गाड़ी खड़ी करना, हेलमेट ना पहनना, सिग्नल तोड़ना, नियंत्रण के बाहर गाड़ी चलाना इत्यादि तो आपका चालान आपको बिना बताए ही काट लिया जाता है तथा चालान कटने के 60 दिनों के अंदर उस चालान को पेमेंट करना बहुत जरूरी होता है वरना आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है।

आपकी गाड़ी भी जब्त हो सकती है। mPariwahan App का इस्तेमाल करके आप चालान पेमेंट में होने वाली देरी से बच सकते हैं। घर बैठे ही mPariwahan App में आप जब चाहे चेक कर सकते हैं कि आपका कोई चालान काटा गया है या नहीं साथ ही साथ अगर आपकी गाड़ी पर कोई चालान काटा गया है तो घर बैठे ही उस चालान का भुगतान कर सकते हैं और चालान भुगतान की रसीद भी mPariwahan App की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष: आज के इस आर्टिकल में हमने mPariwahan App से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है तथा mPariwahan App के जरिए आप कैसे अपना चालान चेक कर सकते हैं और उस चालान का भुगतान कैसे कर सकते हैं इस विषय को भी बड़ी ही सरलता से समझाया है। इस आर्टिकल में हमने चालान चेक करने और चालान भुगतान करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप सरल शब्दों में बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही अपना चालान ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। सारी प्रक्रिया को समझने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।

Tags: e challan, e challan challan, traffic police challan, e challan traffic, traffic challan website, traffic e channel, e vahan challan, online challan traffic, vahan challan, traffic challan, online traffic challan, traffic e challan online, e challan vahan, online rto challan, driving licence challan, traffic challan check, my traffic challan, police e challan, traffic violation challan, online car challan payment, check car challan online, pay car challan online, online car challan, car online challan, delhi traffic police challan, delhi traffic police online challan check, four wheeler challan, car challan online, car challan check, rto challan pay online, find traffic challan, e challan online payment app, vehicle online challan, car challan payment, e challan payment app, my car challan, online vehicle challan check, online traffic police challan, rto fine payment online, check online vehicle challan

error: Content is protected !!