राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरे?| How To Pay Rajasthan Road Tax Online - Gyani Bandar.com
Road Tax

राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन कैसे भरे?| How To Pay Rajasthan Road Tax Online

दोस्तों आज फिर एक बार हम आपके सामने रोड टैक्स से जुड़ी जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं। इसके पहले हमने आपको हरियाणा रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया था। साथ ही साथ हरियाणा रोड टैक्स से जुड़ी चीजों को भी सरल शब्दों में समझाया था। अगर आपने हमारा वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आज ही पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रोड टैक्स को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को समझाएंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे ही अपने राजस्थान रोड टैक्स को भर सकते हैं। रोड टैक्स को भरने के लिए आपको किसी साइबर कैफे या सरकारी कार्यालय में जाने की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे अपने फोन का इस्तेमाल करके ही अपने रोड टैक्स को आसानी से भर सकते हैं। साथ ही साथ इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रोड टैक्स से जुड़ी जानकारी को विस्तार पूर्वक समझाएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए तरीके को सही से अपनाएं ताकि आप से कोई गलती ना हो, और आप अपना रोड टैक्स आसानी से भरकर अपने यात्रा का आनंद उठा सके।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare

राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया

स्टेप 1: पहले आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। ऑनलाइन रोड टैक्स जमा करने के लिए आप checkpost.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यह ऑफिशियल वेबसाइट है।


स्टेप 2: आप सबसे ऊपर में दिख रहे Border Tax Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। Border Tax Payment के सेक्शन में दिख रहे Tax Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 2

स्टेप 3: Select Visiting State Name के सेक्शन में Rajasthan चुने। अब Service Name के सेक्शन में Vehicle Tax Collection(Other state) के ऑप्शन ऑप्शन को चुने।

अब नीचे दिख रहे Go के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 3

स्टेप 4: Vehicle Number के सेक्शन में अपने गाड़ी का नंबर डाले और दाहिने तरफ दिख रहे Get details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 4

स्टेप 5: Get Details पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारियां खुलकर आ जाएगी।


स्टेप 6: अब आप दिख रहे मोबाइल नंबर के सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर डाले। तथा Permit Type के सेक्शन में Temporary Permit के ऑप्शन को चुने। अब District through entering के सेक्शन मे आप उस डिस्ट्रिक्ट को चुने जिस डिस्ट्रिक्ट से आप एंटर करेंगे। अब Purpose of Visit के सेक्शन में आप किस वजह से जा रहे हैं उस वजह को चुनें या फिर आप Not applicable का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

फिर Check Post name through entering के सेक्शन में आप जिस चेक पोस्ट से प्रवेश करेंगे वह चेक पोस्ट चुने। जिस तारीख से टैक्स काट रहे हैं उस तारीख को Tax from Date के सेक्शन में एंटर करें तथा जिस तारीख तक का टैक्स काट रहे हैं उस तारीख को Tax upto date के सेक्शन में डालें। अब नीचे दिख रहे Calculate Tax के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 5

स्टेप 7: अब आपके सामने कितना टैक्स अमाउंट पे करना होगा वह दिखाई पड़ जाएगा। आप नीचे दिख रहे Pay Tax के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 6

स्टेप 8: Pay Tax के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up मैसेज खुलकर आएगा। उस मैसेज को ध्यान से पढ़े और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 7

स्टेप 9: आपके सामने पेमेंट गेटवे खुलकर आ जाएगा जहां आपको Payment Id और अमाउंट दिखेगा। अब Select Payment Gateway के सेक्शन में E-GRAS का ऑप्शन सेलेक्ट करें। टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 8

फिर से continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Road Tax Kaise Bhare Step 9

स्टेप 10: अब अगर आप डायरेक्ट बैंकिंग से पेमेंट करना चाहते हैं तो E-Banking के ऑप्शन पर क्लिक करके Select bank के सेक्शन में आप जिस बैंक से पेमेंट करना चाहते हैं वह बैंक चुने। अगर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो Payment Gateway credit card/debit card के ऑप्शन को चुने और Select bank के सेक्शन में SBI Pay(Debit/Credit) के ऑप्शन को चुने और Proceed पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 10

स्टेप 11: अब आपके सामने सारी डिटेल खुलकर आ जाएगी। नीचे दाहिने तरफ दिख रहा है Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 11

स्टेप 12: अब आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जिस भी Payment मेथड से पेमेंट करना चाहते हैं उसे चुने और सारी डिटेल्स भरकर Pay Now पर क्लिक करें।

Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 12

स्टेप 13: थोड़ी देर में आपका रोड टैक्स पेमेंट हो जाएगा और आपके आपके पेमेंट का रसीद भी आपके सामने खुलकर आ जाएगा। आप ऊपर में दिखे प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने बिल को प्रिंट करके अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले।


Rajasthan Ka Road Tax Kaise Bhare Step 13

राजस्थान रोड टैक्स की विस्तृत जानकारी

राजस्थान सरकार द्वारा वाहन चालकों से यह रोड टैक्स वसूला जाता है। इस रोड टैक्स का इस्तेमाल सड़क निर्माण के लिए किया जाता है। यह टैक्स गाड़ी के निर्माण और मॉडल पर आधारित होता है। यानी कि अगर आपकी बड़ी गाड़ी है और महंगी गाड़ी है तो आपको रोड टैक्स थोड़ा ज्यादा देना होता है तथा गाड़ी थोड़ी छोटी या कम दाम वाली है तो उन्हें थोड़ा कम टैक्स देना होता है। रोड टैक्स केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि सभी राज्यों के सरकार द्वारा वसूला जाता है। सभी वाहन चालकों का यह फर्ज बनता है कि वह अपना रोड टैक्स जरूर भरे ताकि आपके राज्य की सड़कें ठीक हो सके। रोड टैक्स से वसूले गए पैसे का इस्तेमाल सरकार द्वारा सड़कों के मरम्मत तथा सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों को ठीक कराने में किया जाता है।

अगर सभी लोग अपना रोड टैक्स जिम्मेदारी पूर्वक भरेंगे तो सड़के भी ठीक रहेंगी और लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाने में कोई भी असुविधा नहीं होगी। जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट भी कम हो जाएंगे और लोगों का जीवन सुरक्षित होगा। इसीलिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपना रोड टैक्स जरूर भरे। कई बार ऐसा होता है कि आप अपना रोड टैक्स भरना चाहते हैं किंतु आपके पास किसी कैफे या कार्यालय में जाने का समय नहीं होता जिसके वजह से आप अपना रोड टैक्स नहीं भर पाते हैं, इसलिए इस आर्टिकल में हमने राजस्थान रोड टैक्स को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया बताई है। ताकि आप घर बैठे ही अपना रोड टैक्स आसानी से भर पाए और अपना समय बचाए तथा साथ ही साथ एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। अगर आप भी घर बैठे अपने रोड टैक्स को भरना चाहते हैं तो नीचे बताए गए हमारी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनाएं ताकि आपको भविष्य में आपके वाहन से जुड़ी किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। घर बैठे ही अपने रोड टैक्स को ऑनलाइन भरकर अपनी यात्रा का भरपूर आनंद उठाएं।

निष्कर्ष: दोस्तों यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने राजस्थान रोड टैक्स को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को सबसे सरल तरीकों से समझाया है। साथ ही साथ इस आर्टिकल में हमने राजस्थान रोड टैक्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां आपके साथ साझा की है। जिसे पढ़कर आप राजस्थान रोड टैक्स के बारे में और विस्तार पूर्वक जान पाएंगे। अगर आप भी अब तक अपना रोड टैक्स भरने के लिए किसी साइबर कैफे या सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते हैं तो, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका वक्त और पैसा दोनों बच जाएगा। यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने फोन के मदद से राजस्थान रोड टैक्स आसानी से भर पाएंगे।


error: Content is protected !!