ताजमहल ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें | How to Book Taj Mahal & Agra Fort Ticket Online | मोबाइल फोन से - Gyani Bandar.com
Tickets Booking

ताजमहल ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें | How to Book Taj Mahal & Agra Fort Ticket Online | मोबाइल फोन से

दोस्तो आगरा के ताजमहल की खूबसूरती के बारे में तो आप सब ने सुना ही होगा। ताजमहल दुनिया में मौजूद सात अजूबों में से एक है जिसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनाया था। साधारण तौर पर यह ताजमहल एक मकबरा है जो सफेद संगमरमर पत्थर से बनाया गया है। ताजमहल भारत की ऐतिहासिक धरोहर है जो की मुगल काल की वास्तुकला को बखूबी दर्शाती है। ताजमहल की खूबसूरती और प्रसिद्धि के कारण ही देश-विदेश के पर्यटक ताजमहल देखने के लिए आते है। जिसके कारण यहां भीड़ भी अधिक देखने को मिलती है।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare

भीड़ को ध्यान में रखते हुए ही अब ताजमहल देखने के लिए टिकट खरीदने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दे की कोरोना काल के पहले तक ताजमहल देखने के लिए आपको ऑफलाइन टिकट खरीदना पड़ता था। किंतु अब ऑफलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब अगर आप ताजमहल देखने के लिए जाना चाहते है तो पहले आपको ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा।


अगर आप नहीं जानते कि ताजमहल दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हमने ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया को बड़ी ही सहजतापूर्वक बतलाया है तथा ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट का मूल्य के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की है। आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही ताजमहल देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर करके आसानी से ताजमहल की खूबसूरती का आनंद ले पाएंगे अतः आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ताजमहल ऑनलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया

स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में केंद्रीय सांस्कृतिक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट asi.payumoney.com को खोलें।

स्टेप 2: अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको City और Monument चुनने का विकल्प दिखेगा। City के सेक्शन में आगरा और Monument (स्मारक) के सेक्शन में ताजमहल का ऑप्शन चुने।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare Step 1

Note: आप City और Monument (स्मारक) के सेक्शन में दिए गए ऑप्शंस में से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं। आर्टिकल में हमने आगरा के ताजमहल की बात की है इसलिए City के सेक्शन में आगरा और Monument (स्मारक) के सेक्शन में ताजमहल का ऑप्शन चुना है।

स्टेप 3: अब दिख रहे दो ऑप्शंस Tajmahal only और Tajmahal with Mausoleum में से अपनी इच्छानुसार किसी एक ऑप्शन को चुने। ध्यान रहे की Tajmahal only का ऑप्शन चुनने पर आप ताजमहल के केवल ग्राउंड फ्लोर को घूम सकते हैं। इसमें आपको म्यूजियम और मुमताज का मकबरा देखने की इजाजत नहीं होगी।


लेकिन अगर आप Tajmahal with Mausoleum का ऑप्शन चुनते हैं तो आप पूरे ताजमहल को बिना किसी रुकावट के घूम सकते हैं इसलिए हमारी सलाह होगी कि आप Tajmahal with Mausoleum का ऑप्शन चुने।

Note: Tajmahal only और Tajmahal with Mausoleum के टिकट के मूल्य अलग-अलग निर्धारित किए गए है। टिकट का मूल्य जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare Step 2

स्टेप 4: अब Visit Date के सेक्शन में आप जिस तारीख को ताजमहल देखने जाना चाहते हैं उस तारीख को चुने तथा Visit Time के सेक्शन में आप जिस समय ताजमहल घूमने के लिए जाना चाहते हैं वह समय चुने। अब Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note: ध्यान रहे कि अगर आप Visit Time के सेक्शन में forenoon का ऑप्शन चुनते हैं तो वह टिकट केवल दोपहर के 12:00 तक मान्य होगी तथा Afternoon चुनने पर आपकी टिकट केवल शाम के 4:00 बजे तक मान्य होगी।

स्टेप 5: अब Select Nationality के सेक्शन में अपनी राष्ट्रीयता यानी कि भारतीय, विदेशी, SAARC व BIMSTEC में से किसी एक ऑप्शन को चुने और Add adult के ऑप्शन पर आप जितनी टिकट बुक करना चाहते हैं उतने बार क्लिक करें।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare Step 3

स्टेप 6: अब अपनी एक्टिव ईमेल आईडी डालें तथा I am not a robot के चेक बॉक्स को टिक करें और अपनी आईडी कार्ड के तौर पर किसी एक ऑप्शन को चुने तथा चुने गए ऑप्शन के अनुसार अपनी आईडी नंबर डालकर Proceed to pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note: Proceed to pay के ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले आप Summary के सेक्शन में दिख रहे अपने ताजमहल देखने की तारीख, समय तथा टिकट की संख्या और टिकट का कुल मूल्य ठीक से जांच ले।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare Step 4

स्टेप 7: अब आपके सामने पेमेंट करने के लिए अलग-अलग पेमेंट मोड खुलकर आएंगे। आप अपनी सुविधानुसार किसी एक पेमेंट मोड को सेलेक्ट करें तथा टिकट के मूल्य के अनुसार पैसों का भुगतान करें।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare Step 5

स्टेप 8: पैसों का भुगतान करते ही आपके स्क्रीन पर टिकट कंफर्मेशन का मैसेज दिखेगा और ताजमहल देखने के लिए आपकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग सफलतापूर्वक हो जाएगी। आप चाहे तो टिकट की प्रिंट आउट निकलवा कर भी अपने पास रख सकते है।

Tajmahal Online ticket book Kaise Kare Step 6

ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट का मूल्य

राष्ट्रीयता (Nationality) टिकट मुल्य


  • भारतीय (Indian) 245
  • विदेशी (Foreign) 1250
  • SAARC और BIMSTEC 735

1) दोस्तों अगर आप भारतीय हैं तो आपको ताजमहल देखने के लिए कुल 245 रुपए का भुगतान करना होगा। टिकट बुक करते समय अगर आप Tajmahal only का ऑप्शन चुनते हैं तो आप को केवल 45 रुपए का भुगतान करना होगा लेकिन आपको मुमताज का मकबरा और म्यूजियम देखने की इजाजत नहीं मिलेगी इसके लिए आपको अलग से ₹200 देने पड़ेंगे।

2) कोई विदेशी व्यक्ति ताजमहल घूमना चाहता है तो उसे पूरे ताजमहल को देखने के लिए कुल 1250 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। पूरे ताजमहल यानी कि उसे मुमताज का मकबरा और म्यूजियम देखने की भी इजाजत होगी।

3) अगर कोई SAARC और BIMSTEC का व्यक्ति ताजमहल घूमने की इच्छा से भारत आता है तो उसे म्यूजियम, मुमताज का मकबरा समेत पूरे ताजमहल को घूमने के लिए केवल 735 रुपए देने होंगे।

4) 15 साल से कम उम्र के बच्चों से कोई भी टिकट खरीदने के लिए नहीं कहा जाएगा। यानी की 15 साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त मे पूरा ताजमहल देख सकते हैं जिसमे मुमताज का मकबरा और म्यूजियम भी शामिल है।

Note: ध्यान रहे कि ऊपर बताया गया टिकट मूल्य केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होता है। ऑफलाइन टिकट कटवाते समय कुछ पैसे अधिक लिए जाते है। हालांकि अभी ताजमहल देखने के लिए ऑफलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। अब आप केवल ऑनलाइन टिकट ही बुक करवा सकते है।

चांदनी रात में ताजमहल दर्शन बुकिंग प्रक्रिया

दोस्तों अगर आप चांदनी रात में ताजमहल की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो अब सरकार द्वारा रात में ताजमहल दर्शन की व्यवस्था भी चालू कर दी गई है। हालांकि पूर्णिमा के दो दिन पहले और पूर्णिमा के दो दिन बाद ही आप ताजमहल को रात में देख सकते है क्योंकि उस वक्त पूरे चांद की रात होती है। अगर आप रात में ताजमहल दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को रखा गया है। हालांकि आप चाहे तो रात में ताजमहल देखने के लिए ऑफलाइन टिकट बुक भी करवा सकते हैं लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करवाना काफी सुविधाजनक और आसान होता है। ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

  1. सबसे पहले asi.paygov.org.in वेबसाइट को अपने फोन या लैपटॉप में खोलें
  2. अब City के सेक्शन में आगरा तथा Monument (स्मारक) के सेक्शन में दिख रहा सबसे पहला ऑप्शन Tajmahal night view के ऑप्शन को चुने।
  3. अब आगे की प्रक्रिया के लिए आर्टिकल मे बताएं गए ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़े।

निष्कर्ष: दोस्तो आज के आर्टिकल में हमने ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को बहुत ही सहजता पूर्वक समझाया है। आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही आसानी से ताजमहल देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। जानकारी के लिए बता दे कि अब आप ताजमहल देखने के लिए ऑफलाइन टिकट बुक नहीं करवा सकते क्योंकि कोरोना काल के बाद से सरकार ने ऑफलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है।

ऑनलाइन टिकट बुक कर के ताजमहल दर्शन करने में खर्चा भी कम आता है इसलिए हमारी सलाह होगी कि आप ताजमहल देखने जाने से पहले अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग जरूर करवाए। ताजमहल दर्शन ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसानी से समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Tags: Taj Mahal Ticket Book Kaise Kare, Taj Mahal Ticket Booking Kaise Kare, Taj Mahal Online Ticket Book Kaise Kare, Taj Mahal Online Ticket Booking Kaise Kare, Taj Mahal Ticket Booking, Taj Mahal Fort Ticket Book Kaise Kare, Taj Mahal Ticket Book Kahase Kare, Taj Mahal Ticket Booking Process Hindi, Taj Mahal Ticket Book in Hindi, Taj Mahal Ticket Booking in Hindi


error: Content is protected !!