Passport Online Apply: घर बैठे पासपोर्ट बनवाएं, 10 आसान स्टेप्स से - Gyani Bandar.com
पासपोर्ट जानकारी (Passport Related Info)

Passport Online Apply: घर बैठे पासपोर्ट बनवाएं, 10 आसान स्टेप्स से



दोस्तों अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं लेकिन विदेश यात्रा के लिए लगने वाला सबसे जरूरी दस्तावेज यानी कि पासपोर्ट आपके पास नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। पासपोर्ट के जरिए ही पता चलता है कि आप किस देश के नागरिक है तथा आपकी पहचान क्या है। अगर आपके पास पासपोर्ट होता है तो आप दुनिया के किसी भी कोने में यात्रा करने के लिए योग्य होते है।

passport kaise banaye

बिना पासपोर्ट के आपको वीजा भी नहीं दिया जाता है इसलिए पासपोर्ट बनाना बेहद ही जरूरी है। अगर आप बिना किसी लंबी लाइन में लगे घर बैठे अपना पासपोर्ट बनाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड और आपके हाई स्कूल के मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास मार्कशीट नहीं है तो आप केवल आधार कार्ड के जरिए भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसकी कुछ शर्ते तय की गई है।


आज के इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और बताए गए तरीके को अपनाकर ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करें तथा अपना समय बचाएं।

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने का तरीका

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप में पासपोर्ट बनाने की ऑफिशल वेबसाइट passportindia.gov.in को खोले। बाएं तरफ दिख रहे New user registration के ऑप्शन पर क्लिक करे।

passportindia gov Website Par Registration Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब Password Office के ऑप्शन को चुने तथा Passport office के section में आप अपने एरिया के पासपोर्ट ऑफिस को चुने। फिर Given name के सेक्शन में अपना First name और middle name तथा Surname के सेक्शन में अपना last name डालें और Date of birth तथा ईमेल आईडी के सेक्शन को भी भरे।

passportindia gov Website Par Registration Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अब नीचे दिख रहे Yes और No के ऑप्शन में Yes के ऑप्शन को चुनकर अपने ईमेल आईडी को ही अपना Login id बनाएं अन्यथा Login id के सेक्शन में अपनी मर्जी से कोई एक Login id बनाकर डालें।फिर पासवर्ड के सेक्शन में अपनी इच्छानुसार एक मजबूत पासवर्ड बनाएं तथा Confirm password के सेक्शन में बने हुए पासवर्ड को वापस भरे।

Hint question के सेक्शन में आप कोई ऐसा प्रश्न चुने जिसका जवाब केवल आपको ही पता हो तथा Hint answer के सेक्शन में उस प्रश्न का जवाब डालें और दिख रहे कैप्चा को भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक करे।


passportindia gov Website Par Registration Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: Register के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके दिए हुए मेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा। अपने मेल आईडी को खोले तथा एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करे।

passportindia gov Website Par Registration Kaise Kare Step 5

स्टेप 5: अब User id के सेक्शन में अपनी ईमेल आईडी को डालकर Submit पर क्लिक करें।

passportindia gov Website Par Registration Kaise Kare Step 6

स्टेप 6: Submit पर क्लिक करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी। अब आप वापस से वेबसाइट की होम पेज पर आए तथा आगे की प्रक्रिया के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

passportindia gov Website Par Registration Kaise Kare Step 7

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1: होम पेज पर दिख रहे Existing user login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 1

स्टेप 2: अब आप अपने द्वारा बनाए गए Login id को डालें तथा Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 2

स्टेप 3: अब दूसरा ऑप्शन यानी कि Apply for fresh passport/ Re issue a passport के ऑप्शन को चुने।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 3

स्टेप 4: फिर Click here to fill a application form के ऑप्शन को चुने तथा अपने स्टेट और जिला का नाम सेलेक्ट करें।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 4

पासपोर्ट एप्लिकेशन फीस

स्टेप 5: अब Passport type के पेज पर दिख रहे applying for के सेक्शन मे Fresh Passport, Type of Application के सेक्शन मे Normal, Booklet type के सेक्शन में 36 पेज का ऑप्शन चुने और Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 5
Type Of Passport36 पेज60 पेज
नया या ताजा पासपोर्ट (10 वर्ष वैधता)
New or fresh passport (10-year validity)
Rs.1,500Rs.2,000
पासपोर्ट का नवीकरण / पुन: वितरण (10 वर्ष वैधता)
Renewal/ reissue of passport (10-year
validity)
Rs.1,500Rs.2,000
Passport Banwane Ki Fees | Fees Structure Indian Passport

स्टेप 6: अब आपके सामने Application details का एक पेज खुलकर आएगा जहां आपका नाम दिया रहेगा। आप दिख रहे बाकी सब खाली सेक्शन जैसे कि Gender, Date of birth, Place of birth, State, Marital status इत्यादि सेक्शन को सही-सही भरे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 6

स्टेप 7: तथा अपनी employment type, educational qualification को भी भरे और अंत में Aadhaar number भरकर I Agree के पास दिख रहे Yes के चेक बॉक्स को टिक करे। अब Save details के ऑप्शन को चुने। फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।


Online Passport Kaise Apply Kare Step 7

स्टेप 8: डिटेल्स सेव होने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Family details के पेज पर चले आएंगे। यहां आप अपने फैमिली की जानकारी यानी कि अपने माता-पिता का नाम, उनका सरनेम तथा अगर आप विवाहित है तो अपने जीवनसाथी का नाम और सरनेम भरकर Save details  के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 8

स्टेप 9: अब Present Residencial Address के पेज पर अपने एड्रेस को भरे। यहां अपना हाउस नंबर, पिन कोड, मोबाइल नंबर, सिटी का नाम, पुलिस स्टेशन इत्यादि सेक्शन को सही से भरे और Permanent address available के सेक्शन में yes का ऑप्शन चुने और अगर आपका Permanent Address आपके present address के समान है तो नीचे दिख रहे Yes और No के ऑप्शन में से Yes का ऑप्शन चुने अन्यथा No का ऑप्शन चुनकर अपने Permanent address को भी भरे।

अब Save details के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जानकारी को सेव करें तथा आगे की प्रक्रिया के लिए Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 9

स्टेप 10: आपके सामने Emergency contact का एक पेज खुलकर आएगा। वहां आप अपने परिवार के सदस्य में से किसी एक व्यक्ति का नाम और एड्रेस डालें तथा उनका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी डालकर Save details के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आगे की प्रक्रिया के लिए Next के ऑप्शन को क्लिक करे।

स्टेप 11: अब आपको आपके पासवर्ड से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे। पूछे गए सवालों का Yes या No में सही सही जवाब दे तथा Save my details के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया के लिए Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 11

स्टेप 12: अब खुलकर आए नए पेज पर दिख रहे सभी ऑप्शंस में No का ऑप्शन चुने तथा Save my details के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया के लिए Next पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 12

स्टेप 13: आप आपके द्वारा भरे हुआ पूरे फॉर्म का Preview खुल कर आएगा। जहां आप अपनी दी हुई सभी जानकारी को दोबारा सही से चेक करें और सही होने पर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 13

स्टेप 14: अब Self declaration के पेज पर अपने जन्म प्रमाण पत्र के रूप में किसी एक दस्तावेज को चुने तथा Address proof के रूप में किसी एक दस्तावेज को चुने।

Note: आप चाहे तो दोनों सेक्शन में आधार कार्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं।

अब Place के सेक्शन में अपने District का नाम डालें तथा I Agree के चेक बॉक्स को टिक करके save my details के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा खुलकर आए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख ले।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 14

स्टेप 15: अब Submit Form के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तथा आपको एक Application reference number (ARN) दिया जाएगा जिसे आप अपने पास संभाल कर रख ले।

अब ARN के नीचे दिख रहे Pay and schedule appointment के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 15

स्टेप 16: पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन चुने तथा Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note: अगर आप चाहे तो आप चालान पेमेंट के ऑप्शन को चुनकर बैंक में जाकर भी ऑफलाइन पेमेंट कर सकते है।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 16

स्टेप 17: फिर से Next के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) देखने को मिलेगा। अब Location के ऑप्शन में आप अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस जहां जाकर आप अपने दस्तावेजों को वेरीफाई करवाना चाहते हैं उसे चुने और कैप्चा कोड को भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 17

स्टेप 18: अब आपके सामने आपका Appointment date खुलकर आएगा। अगर आप उस अपॉइंटमेंट तारीख को बदलना चाहते हैं तो Select another appointment date में एक तारीख को चुने तथा Pay and book appointment के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Note: ध्यान रहे की अप्वाइंटमेंट डेट चुनते वक्त आप उसी तारीख को चुन सकते हैं जिस तारीख को हरे रंग से दिखाया गया होगा।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 18

स्टेप 19: Pay and book appointment के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी पेमेंट मोड्स खोल कर चले आएंगे। आप अपनी इच्छानुसार किसी एक पेमेंट मोड को चुने और भुगतान करें।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 19

स्टेप 20: अब Print application receipt के ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करके अपने पास रख ले। इस पेमेंट रिसिप्ट में आपका ।Appointment date, Appointment time, और appointment place भी दिया हुआ रहेगा।

Online Passport Kaise Apply Kare Step 20

अपने दिए हुए appointment time और Appointment date पर अपने चुने गए नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में जाएं तथा आपने फॉर्म भरते वक्त जिस जिस दस्तावेजों को चुना था वह सभी दस्तावेज भी अपने साथ लेकर जाए।

पासपोर्ट ऑफिस में आपके सभी दस्तावेजों को चेक करने के बाद आपके इलाके के पुलिस स्टेशन में आपके दस्तावेज को भेजा जाता है।  सारे दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद आपका पासपोर्ट बनकर तैयार होता है। इन सब प्रक्रिया में कम से कम 7 दिनों का समय लगता है। उसके बाद आपका पासपोर्ट पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेज दिया जाता है।

पासपोर्ट के प्रकार

अगर हम रंगों के आधार पर पासपोर्ट का वर्गीकरण करें तो यहां तीन प्रकार के होते हैं

  • नीला (Blue) पासपोर्ट : रेग्युलर और तत्काल, भारत के साधारण लोगों लिए
  • सफेद (White): भारत सरकार ऑफिशल, सरकारी कामकाज से विदेश जाने वालों के लिए
  • मरून (Maroon): डिप्लोमैटिक, भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों के लिए

FAQ

पासपोर्ट बनाने में कितना पैसा लगता है?

अगर आप एक Normal, Fresh Passport बनाना चाहते हैं जिसमें आपको अतिरिक्त 36 पेज का बुकलेट तथा 10 साल की वैधता मिलती है तो इस पासपोर्ट को बनाने के लिए आपको कुल ₹1500 देने पड़ेंगे। वहीं अगर आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹2000 की धनराशि चुकानी पड़ेगी।

बच्चे का पासपोर्ट बनाने में कितना खर्चा आएगा?

अगर आप किसी नाबालिक बच्चे का Normal पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको केवल ₹1000 देने होंगे। वहीं दूसरी ओर अगर आप बच्चे का तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹2000 देने होंगे।

पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

एक नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड तथा अपने हाई स्कूल की मार्कशीट देनी बहुत जरूरी है। इसके अलावा आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र तथा एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी वैलिड दस्तावेज जमा करने होंगे।

पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?

दोस्तों ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने के बाद आपको अपने चुने गए नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना पड़ता है। फिर पासपोर्ट ऑफिस द्वारा आपके सारे डॉक्यूमेंट को आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में भेजा जाता है। उसके बाद आपका पासपोर्ट बनाकर पोस्ट के माध्यम से आपके घर तक पहुंचाया जाता है। इन सभी प्रक्रिया में लगभग 10 से 15 दिनों तक का समय लग जाता है।  लेकिन अगर आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं तो 4 से 5 दिन के अंदर ही आपके घर पासपोर्ट डिलीवर कर दिया जाता है।

पासपोर्ट की वैधता कितने साल की होती है?

दोस्तों आपके द्वारा बनाए गए नए पासपोर्ट की वैधता केवल 10 साल तक होती है। 10 साल पूरे होने के बाद आपको अपना पासवर्ड फिर से रिन्यू करवाना होता है। वरना आपका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाता है।

Tags: passport hindi,hindi passport,passport apply hindi,passport apply in hindi,passport apply kaise karte hain,passport apply karne ke liye kya karen,passport apply online hindi,passport apply karne ke liye kya kya lagta hai,passport apply online in hindi,passport banane ke,passport banane ke kitne paise lagte hain,passport banane ke liye,passport banane ke liye kitna paisa lagta hai,passport banane ke liye kitne paise lagte hain,passport banane ke liye kya kya,passport banane ke liye kya lagta hai,passport banane mein kya kya lagta hai,passport banvana hai,passport banwane,passport banwane ke liye,passport banwane ke liye kitne paise lagte hain,passport banwane ke liye kya kare,passport banwane ke liye kya kya lagta hai,passport banwane mein kya kya lagta hai,passport kaise apply kare,passport kaise banate hain,passport kaise banta hai

error: Content is protected !!