PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवाए (Free में) | Order PVC Voter ID Card - Gyani Bandar.com
Voter CardPVC Voter Card

PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवाए (Free में) | Order PVC Voter ID Card



दोस्तों आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। वोटर आईडी कार्ड का उपयोग आप केवल चुनाव देने के लिए ही नहीं बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपकी किसी लापरवाही के कारण आपका वोटर आईडी खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

PVC Voter Card Online Order Kaise Kare

अब आप घर बैठे ही अपना नया PVC वोटर कार्ड Free में ऑनलाइन मंगवा सकते है। अपने पुराने कागजी वोटर आईडी कार्ड को बदलवाकर नए प्लास्टिक PVC वोटर आईडी कार्ड में जल्द ही बनवा ले क्योंकि पुराने वोटर आईडी कार्ड के तुलना में नया PVC वोटर आईडी कार्ड देखने में आकर्षक और साइज में छोटा भी है जिसे आप आसानी से अपने साथ रख सकते हैं। अगर आपने अब तक अपना नया PVC वोटर आईडी कार्ड नहीं मंगवाया है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है।


नया PVC वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े और आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को अपनाकर घर बैठे अपना नया PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवाए।

PVC वोटर आईडी कार्ड बनाने का तरीका

PVC वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे की प्रक्रिया पढ़ें।

स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट voters.eci.gov.in को खोलें। अब ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे हैं Sign-up के ऑप्शन पर क्लिक करें

Election Commission of India Website Par Register Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: और अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा भरकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना First name, Last Name डाले तथा पासवर्ड के सेक्शन में अपनी इच्छानुसार एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Election Commission of India Website Par Register Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: Request OTP पर क्लिक करते ही आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को भरकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें। Verify के ऑप्शन पर क्लिक करते ही वेबसाइट पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा। PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवाने की आगे की प्रक्रिया के लिए आप अपने द्वारा बनाए गए पासवर्ड को भी सुरक्षित लिख कर रख ले।


PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?

स्टेप 1: दोस्तों वेबसाइट में रजिस्टर होने के बाद आप ऊपर में दाहिने तरफ दिख रहे Login के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Request OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे भरकर Verify & Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: वेबसाइट मे Login होने के बाद आपको PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवाने के लिए आपको फॉर्म 8 भरना होगा। इसके लिए आप होम पेज पर दिख रहे Fill form 8 के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 2

स्टेप 3: अगर आप खुद का PVC वोटर आईडी कार्ड मंगवाना चाहते है तो Self का ऑप्शन चुने अन्यथा other का ऑप्शन चुने और EPIC number के सेक्शन में चुने गए ऑप्शन के अनुसार वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें तथा Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 3

स्टेप 4: Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दिए गए वोटर आईडी कार्ड नंबर का Part number और Serial number देखने को मिल जाएगा। आप Application for के section मे दिख रहा तीसरा ऑप्शन यानी की Replacement EPIC without correction का ऑप्शन चुने और OK के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 4

स्टेप 5: इसके बाद आपका फॉर्म खुल जाएगा. उसमें आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद नीचे आपको आधार नंबर का विकल्प दिखाई देगा और आपको उस पर टिक करके अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर टिक करना होगा और self विकल्प का चयन करना होगा और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और Next बटन पर क्लिक करें।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 5

स्टेप 6: आप दो बार Next के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब Application for issue of replacement EPIC without correction के सेक्शन में दिख रहे lost, destroye, mutilated मे से कोई एक ऑप्शन चुने।

Note: ध्यान रहे की Lost का ऑप्शन चुनने पर आपको अपनी FIR कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी तथा destroy और multilated के ऑप्शन को चुनने पर आपको कोई अधिक जानकारी नहीं देनी पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम आपको Destroy का ऑप्शन चुनकर आगे की प्रक्रिया बतायेंगे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 6

स्टेप 7: Destroy का ऑप्शन चुनने के बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा Declaration के सेक्शन में दिख रहे Place के सेक्शन में आप जिस जगह से फॉर्म को भर रहे हैं उसे जगह का नाम डाले। Place को भरकर Next पर क्लिक करें तथा कैप्चा भरकर Preview and submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 7

स्टेप 8: अब आपके सामने आपका भरा हुआ पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा। फार्म में दी हुई जानकारियों को सही से चेक करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें और Yes के ऑप्शन पर क्लिक करे।

PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 8

स्टेप 9: Yes के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा और आपको एक Reference number दिया जाएगा। जिसके जरिए आप समय-समय पर अपना Application form status चेक कर सकते हैं।


PVC Voter Id Card Online Order Kaise Kare Step 9

Application Form Status कैसे चेक करे?

स्टेप 1: सबसे पहले आप वेबसाइट के होम पेज पर आए तथा Service के सेक्शन में दिख रहे Track Application status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

PVC Voter Card Application Form Status Check Kaise Kare Step 1

स्टेप 2: अब खुलकर आए पेज पर अपना दिया हुआ रेफरेंस नंबर डालें तथा जिस जगह से अपने फार्म को भरा था उसे Place के सेक्शन में डालें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें। Submit के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके एप्लीकेशन फॉर्म की सारी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

PVC Voter Card Application Form Status Check Kaise Kare Step 2

निष्कर्ष:- दोस्तों अगर आप अपना पुराना वोटर आईडी कार्ड बदलवाकर नया PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाए। इस आर्टिकल में हमने PVC वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया से लेकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म स्टेटस को चेक करने की पूरी प्रक्रिया तक को विस्तारपूर्वक सरल शब्दों में समझाया है। अतः हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपना PVC वोटर आईडी कार्ड घर बैठे ऑनलाइन मंगवाए।

Tags: Order PVC Voter ID Card, Order New PVC Voter ID Card in Hindi, Apply New PVC Voter Card, PVC Voter Card Kaise Banaye, PVC Voter Card Kaise Kare, PVC Voter Card Free Me, PVC Voter Card Banaye, PVC Voter Card Apply in Hindi, PVC Plastic Voter Card, New Plastic Voter Card Hindi

error: Content is protected !!