Mahavitaran App से मीटर रीडिंग खुद भेजें ऑनलाइन | Mahavitaran App
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोगों ने अपने बिजली बिल, इस्तेमाल से अधिक आने की शिकायत की थी। यह समस्या कोरोना महामारी के पहले भी थी और कोरोना महामारी के बाद भी है पर महामारी के दौरान यह समस्या काफी बढ़ गई थी। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही महाराष्ट्र राज्य के Electricity Board authority ने समाधान के तौर पर Mahavitaran app को जारी किया है।
Mahavitaran app के जरिए बिजली उपभोक्ता नए बिजली कनेक्शन लेने से लेकर बिल भरने, बिजली चोरी की सूचना देने, शिकायत दर्ज करने जैसे कई काम कर सकते है। इस ऐप पर आप अपनी मीटर रीडिंग खुद भर सकते हैं और अपने मीटर की तस्वीर अपलोड करके बिजली बिल अधिकारी को शिकायत कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mahavitaran app के जरिए ऑनलाइन अपने मीटर रीडिंग कैसे भरे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप Mahavitaran app में रजिस्टर करने की प्रक्रिया भी जान जाएंगे। अतः आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े।
Mahavitaran App मे रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से Mahavitaran app को अपने फोन में डाउनलोड करें।
स्टेप 2: अब अगर आपने पहले से Mahavitaran app मे रजिस्टर कर लिया है तो अपने Login id और Password को डालकर ऐप में लॉगिन करे। अन्यथा Don’t have account: Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलकर आएगा। वहां आप Consumer number, Mobile number डालें और Generate OTP पर क्लिक करे। ओटीपी भरने के बाद पेज पर दिख रहे Email id, login name और password के सेक्शन को भरकर Submit पर क्लिक करें।
Note: ध्यान रहे Consumer number पाने के लिए आप अपने किसी भी पुराने बिजली बिल को देखे।
स्टेप 4: Submit पर क्लिक करते ही आप Mahavitaran app में रजिस्टर हो जाएंगे। अब लॉगिन पेज पर दिख रहे हैं Login name और Password को भरकर Login बटन पर क्लिक करके ऐप में लॉगिन करें।
Mahavitaran App के जरिए मीटर रीडिंग कैसे भेजें?
स्टेप 1: Login id और Password को भरकर ऐप में लॉगिन होते ही आपको होम पेज पर अनेकों ऑप्शन दिखेंगे। जिसमें से आप Submit meter reading का ऑप्शन चुने।
स्टेप 2: अगर Submit meter reading के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप आगे की प्रक्रिया की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि ऑनलाइन मीटर रीडिंग भरने का ऑप्शन आपके लिए इनेबल नहीं किया गया है।
Note: ध्यान रहे की Mahavitaran app में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज दिया जाएगा। उस मैसेज के मिलने के बाद ही आप ऑनलाइन मीटर रीडिंग भरने के लिए सक्षम हो पाएंगे। यह मैसेज आपके पास एक महीने के भीतर आ जाएगा।
स्टेप 3: अगर आपका मीटर बिल रीडिंग भरने का ऑप्शन इनेबल होगा तो Submit meter reading के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां आपको उस व्यक्ति का नाम दिखेगा जिसके नाम पर मीटर रजिस्टर है। आप आगे की प्रक्रिया के लिए उस नाम पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब खुलकर आए नए पेज पर पहले दिख रहे Consumer number, Billing unit, Bill month, meter reading date को ध्यान से चेक करें तथा ऐप द्वारा मांगे गए location और camera permission को Allow करने के लिए Ok के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब पेज पर दिख रहे Meter reading के सेक्शन में आप अपने मीटर रीडिंग को भरे और नीचे देख रहे Press to capture photo के सेक्शन में अपने बिजली मीटर की तस्वीर को अपलोड करें।
मीटर रीडिंग भरने और तस्वीर अपलोड करने के बाद आप Submit reading के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Note: ध्यान रहे कि मीटर रीडिंग आप KWH (kilowatt hour) में भरे और बिजली मीटर की तस्वीर डालते वक्त भी मीटर मे time, date और reading सभी KWH format मे ही हो।
स्टेप : Submit reading पर क्लिक करते ही आपके पास एक confirmation मैसेज आएगा। उस मैसेज में दिख रहे Yes के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका मीटर रीडिंग सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
Mahavitaran app के फायदे क्या है?
दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र के निवासी है और आपको अपने बिजली बिल से जुड़ी कोई भी समस्या है तो उस समस्या का समाधान आप Mahavitaran app के जरिए कर सकते है। Mahavitaran app के जरिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी बिजली का बिल देख सकते हैं और उस बिजली बिल को ऑनलाइन भर भी सकते हैं। अगर आपने अब तक बिजली नहीं ली है और नए बिजली उपभोक्ता बनना चाहते हैं तो Mahavitaran app के जरिए आप नयी बिजली कनेक्शन भी लगवा सकते है।
इतना ही नहीं अगर आपके बिजली बिल में आप कोई बदलाव जैसे कि नाम या पते में बदलाव करवाना चाहते हैं तो वह भी आप बड़ी ही आसानी से Mahavitaran app के जरिए कर सकते है। इन सब फायदे के अलावा Mahavitaran app का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका बिजली बिल आपके इस्तेमाल से अधिक आ रहा है तो आप इस ऐप पर अपने मीटर रीडिंग और अपने मीटर की तस्वीर को डालकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा जल्द ही उस शिकायत पर सुनवाई भी की जाती है। इसी कारण से Mahavitaran app के उपभोक्ता दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि यह एक बहुत ही सुरक्षित और फायदेमंद ऐप है।
इसके अलावा आप Mahavitaran app में दिख रहे Customer care नंबर पर कभी भी फोन करके आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। अतः Mahavitaran app महाराष्ट्र निवासियों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद ऐप है इसलिए अगर आप ने अब तक Mahavitaran app का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं और आपने अब तक इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और Mahavitaran app में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पढ़ कर Mahavitaran app के उपभोक्ता बन जाए।
निष्कर्ष: दोस्तों हमारा यह आर्टिकल महाराष्ट्र निवासियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस आर्टिकल में हमने Mahavitaran app से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक समझाया है तथा Mahavitaran app में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को भी बेहद ही सरल तरीके से बताया है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के बाद आप आसानी से घर बैठे Mahavitaran app का इस्तेमाल करना जान जाएंगे और Mahavitaran app से जुड़े सभी सवाल के जवाब भी आपको आसानी से मिल जाएंगे।
इतना ही नहीं अगर आप आपका बिजली बिल आपके इस्तेमाल से अधिक आ रहा है और आप बहुत ही परेशान है तो हमारे इस आर्टिकल में बताए गए ऑनलाइन मीटर रीडिंग भरने की प्रक्रिया के जरिए आप Mahavitaran app ऐप में अपनी मीटर रीडिंग भरकर और अपने मीटर की तस्वीर अपलोड करके आसानी से बिजली विभाग के पास अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े और बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर अपनी सारी शिकायतें और समस्याओं का समाधान घर बैठे करें।