काफी Useful हैं WhatsApp के ये नए features, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है | New WhatsApp Features - Gyani Bandar.com
WhatsApp

काफी Useful हैं WhatsApp के ये नए features, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है | New WhatsApp Features



दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Whatsapp अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए दिन प्रतिदिन नए फीचर जारी कर रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको Whatsapp द्वारा जारी किए गए नए फीचर्स के बारे में बताएंगे। कई Whatsapp फीचर्स ऐसे हैं जिसके बारे में आज आप आज तक नहीं जानते। इस आर्टिकल में हम Whatsapp द्वारा भविष्य में जारी किए जाने वाले फीचर्स के बारे में भी बात करेंगे। Whatsapp द्वारा जारी किए गए नए फीचर्स का लाभ उठाने की प्रक्रिया को हम स्टेप के जरिए विस्तार पूर्वक समझाएंगे। अगर आप भी Whatsapp के सभी फीचर्स को जानना चाहते हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

इस सेक्शन में हम Whatsapp के उस फीचर्स की बात करेंगे जो फीचर Whatsapp अपने यूजर्स के लिए जारी कर चुका है। Updated Whatsapp features को इस्तेमाल करने के तरीके को इस हमने विस्तारपूर्वक समझाया है। आप सारे स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़े।


Chat Lock / चैट लॉक

इस फीचर के जरिए आप अपने Whatsapp पर किसी व्यक्ति के साथ किए गए चैट को लॉक कर सकते हैं। यानी कि आपके सिवा उस व्यक्ति का चैट कोई और नहीं पढ़ पाएगा। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए नीचे की प्रक्रिया को पढ़ें।

Chat Lock
  1. अपने सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp खोलें।
  2. अब जिस व्यक्ति का चैट आप लॉक करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  3. अब पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें और Chat lock के ऑप्शन पर क्लिक करके और Lock this chat with fingerprints वाले ऑप्शन को इनेबल करें।
  4. अपना फिंगरप्रिंट लगाकर उस व्यक्ति के चैट को लॉक करें।
  5. लॉक किया हुआ चैट आपके व्हाट्सएप के होम पेज पर टैप करके निचे स्क्रॉल करके और Locked chat के सेक्शन में दिखेंगे।

Status Update / स्टेटस अपडेट

1) Status Privacy: Whatsapp Status को लेकर काफी सारे बदलाव किए गए हैं। पहला बदलाव यह है कि अब आप अपनी इच्छानुसार जिसे चाहे उसे स्टेटस दिखा सकते हैं और जिसे आप नहीं दिखाना चाहते उससे अपना स्टेटस छिपा भी सकते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप अपने Whatsapp के स्टेटस सेक्शन में जाएं और थ्री डॉट पर क्लिक करें तथा Status privacy का ऑप्शन चुने और अपनी इच्छा अनुसार जिसे चाहे उसे स्टेटस दिखाएं और जिसे आप स्टेटस नहीं दिखाना चाहते उसे हाइड कर दे।

Private Audience Selector

2) स्टेटस पर अपनी आवाज: अब आप अपने स्टेटस पर अपनी आवाज भी रिकॉर्ड करके लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने Status Section में जाए और दिख रहे पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने एक माइक का ऑप्शन खुल कर आएगा। माइक के लोगों पर क्लिक करें और अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके स्टेटस अपडेट करें।

3) नया स्टेटस इंडिकेटर: किसी व्यक्ति द्वारा स्टेटस अपडेट करने पर उस व्यक्ति के प्रोफाइल फोटो के पास Green ring दिखाई देता है। जिससे आपको पता चलता है कि उस व्यक्ति ने नया स्टेटस डाला है।

Status Profile Rings

4) स्टेटस पर इमोजी रिएक्शन: अब आप किसी के स्टेटस पर इमोजी रिएक्शन भी दे सकते हैं। जब आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उस स्टेटस के नीचे Reply ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने अलग-अलग इमोजी खुलकर आ जाते हैं। किसी एक इमोजी के ऊपर क्लिक करते ही स्टेटस लगाने वाले व्यक्ति के पास वह इमोजी भेज दिया जाता है।


Status link previews

5) Status Link Previews: स्टेटस के ऊपर Link preview भी आ गया है। यानी स्टेटस पर कोई यूट्यूब का लिंक पोस्ट करने के बाद उस लिंक का आप पूर्वावलोकन/Preview कर सकते हैं।

Chat Transfer / चैट ट्रांसफर

Whatsapp Chat transfer वाले फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने पुराने फोन के Whatsapp चैट को अपने नए फोन के व्हाट्सएप में बिना गूगल ड्राइव की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाए।

whatsapp android chat transfer
  1. सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp खोले और दाहिने तरफ दिख रहे हैं थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब Settings का ऑप्शन खोलें और Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. पेज को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करके Transfer chat का ऑप्शन चुने।
  4. अब start के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने लोकेशन को इनेबल करें।
  5. ऐसा करते हैं कि आपके सामने क्यूआर स्कैन करने का ऑप्शन आएगा। आप अपने नए डिवाइस के Whatsapp के क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए। ऐसा करते ही आपके पुराने व्हाट्सएप का चैट नए डिवाइस के Whatsapp में ट्रांसफर हो जाएगा।

Massage Edit / मेसेज एडिट

अगर आपने किसी को कुछ गलत मैसेज भेज दिया है तो आप उसे भेजने के बाद बिना डिलीट किए ठीक कर सकते हैं। भेजे हुए मैसेज को एडिट करने के लिए सबसे पहले आप अपने द्वारा भेजे गए मैसेज को सेलेक्ट करके ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें तथा edit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट करके सेंड कर दे।

Edit Sent Messages

Note: किसी संदेश को भेजने के बाद 15 मिनट के भीतर ही एडिट किया जा सकता है।

Silence Unknown Callers / अज्ञात कॉल साइलेंट

इस फीचर के जरिए आप अपने व्हाट्सएप पर आए Unknown numbers के कॉल को साइलेंट कर सकते हैं। Unknown call साइलेंट करने के लिए नीचे की प्रक्रिया अपनाए।

Silence Unknown Callers
  1. अपना Whatsapp खोल कर दाहिने तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें और Settings के ऑप्शन को चुने।
  2. अब Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके पेज को ऊपर की तरफ स्क्रोल करें और Call का ऑप्शन चुनें।
  3. ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा वहां दिख रहे Silence unknown calls के ऑप्शन को इनेबल कर दे।

Multi device support / मल्टी डिवाइस सपोर्ट

इस फीचर के जरिए आप अपने Whatsapp को चार अलग-अलग डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं। अपने Whatsapp को चार अलग डिवाइस एक साथ चलाने के लिए नीचे की प्रक्रिया अपनाएं।

  1. सबसे पहले आप अपने सेकेंडरी डिवाइस में Whatsapp को इंस्टॉल करें।
  2. इंस्टॉल करने के बाद Whatsapp खोल कर दिख रहे तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Link to existing account का ऑप्शन चुने। ऐसा करते ही आपके सामने एक qr-code खुलकर आएगा।
  4. अब आप अपने प्राइमरी डिवाइस पर Whatsapp को खोलें और थ्री डॉट पर क्लिक करके Link device का ऑप्शन चुने।
  5. अपने सेकेंडरी डिवाइस के क्यूआर कोड को अपने प्राइमरी डिवाइस के Whatsapp से स्कैन करके अपना Whatsapp सेकेंडरी डिवाइस में भी चलाएं।

Note: ध्यान रहे अगर आप अपने प्राइमरी डिवाइस में कई दिनों तक अपने Whatsapp पर inactive रहते हैं तो आपके बाकी सभी सेकेंडरी डिवाइस से भी आप Whatsapp से खुद ब खुद Logout हो जाएंगे।

Upcoming Features

इस सेक्शन में हम Whatsapp के उस फीचर के बारे में चर्चा करेंगे जो फीचर Whatsapp भविष्य में अपने ग्राहकों के लिए लाने वाला है।

1) Admin review alert: इस फीचर का इस्तेमाल करके आप ग्रुप में आए किसी मैसेज को एडमिन के पास Review के लिए भेज सकते हैं। यानी कि अगर आपको ग्रुप के किसी मैसेज से आपत्ति है तो आप उस मैसेज को एडमिन के पास रिव्यु के लिए भेज सकते हैं। इसके बाद एडमिन चेक करके अपने हिसाब से मैसेज को डिलीट या फिर रख सकता है।

2) Block unknown number: भविष्य में Whatsapp अपने ग्राहकों के लिए Block unknown number का एक फीचर जारी करने वाला है। जिसकी मदद से आप किसी Unknown number से आए हुए मैसेज को नोटिफिकेशन से ही ब्लॉक कर सकते हैं या फिर आप उस unknown number के ऊपर long press करके ऊपर दिख रहे ब्लॉक के ऑप्शन से उसे ब्लॉक कर सकते हैं।


3) Shopping from whatsapp: whatsapp के इस फीचर के मदद से आप अपने whatsapp पर शॉपिंग कर पाएंगे तथा व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर की मदद से अपने यूपीआई का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप से ही पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि Payment का फीचर अभी भी आपके whatsapp में मौजूद है लेकिन whatsapp से शॉपिंग करने का फीचर भविष्य में whatsapp द्वारा जारी किया जाएगा।

4) Broadcast channels: टेलीग्राम की भांति whatsapp पर भी आप अलग-अलग ब्रॉडकास्ट चैनल में ज्वाइन कर सकते हैं। यह फीचर whatsapp अपने ग्राहकों के लिए भविष्य में जारी करेगा। हालांकि अभी आप whatsapp पर Broadcast channel के ऑप्शन की मदद से अपना खुद का ब्रॉडकास्ट चैनल बना सकते हैं।

5) Updated UI: भविष्य में WhatsApp का User interface बदलने वाला है। यानी कि whatsapp के Calls, Status और Chat के जो नेवीगेशन बटन ऊपर की ओर थे अब वह नेवीगेशन बटन आपको नीचे की ओर दिखेगा। हालांकि आईफोन यूजर्स के लिए यह नेवीगेशन बटन पहले से नीचे की ओर ही दिखता था। अब एंड्रॉयड यूजर के लिए भी यह सुविधा जारी की जाएगी।

निष्कर्ष: दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं whatsapp एक मैसेंजर की तरह काम करता है। जिसके जरिए लोग अपने जरूरी फाइल, फोटोज, वीडियो और बातें अपने करीबियों के साथ साझा करते हैं। whatsapp का इस्तेमाल लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भी करते हैं। इसी कारण से व्हाट्सएप दिन प्रतिदिन अपने फीचर में अपडेट ला रहा है। इस आर्टिकल में हमने whatsapp के नए जारी किए गए फीचर और भविष्य में आने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है। सारी जानकारियों को सही से समझने के लिए बेहद जरूरी है कि आप हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें और व्हाट्सएप द्वारा जारी किए गए सभी नए फीचर्स का का लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!