Porter Bike Delivery Job के लिए आवेदन कैसे करे | Porter Bike Delivery
दोस्तों अगर आप किसी नए Delivery job की तलाश कर रहे हैं तो या आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम Porter की बात करने वाले हैं। Porter अपने ग्राहकों के सामान को बहुत ही कम दाम में एक ही शहर में एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाता है। आप भी Porter के Delivery partner बनकर लोगों के सामान को डिलीवरी करके पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके एक दिन का 500 से लेकर 1000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
आज के इस Porter Bike delivery job के लिए आवेदन कैसे करे वाले आर्टिकल में हम Porter में ज्वाइन करने की पूरी प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताएंगे। साथ ही साथ अलग-अलग शहरों के लोग Porter के डिलीवरी पार्टनर जॉब से कितना कमा सकते हैं, यह भी विस्तार पूर्वक समझाएंगे इसलिए आप हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।
Porter Bike Delivery Job के लिए आवेदन कैसे करे
स्टेप 1: सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Porter Delivery partner एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
स्टेप 2: एप्लीकेशन के खुलते ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी। आप सभी Permission को allow करें। अब अपनी सुविधा अनुसार किसी एक भाषा को चुनकर, Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने दस अंकों का मोबाइल नंबर डालकर Terms and condition के चेक बॉक्स को टिक करें और Login के ऑप्शन पर क्लिक करें। एप्लीकेशन द्वारा मांगी जाने वाली सभी Permission को allow करें।
स्टेप 4: अपने बाइक का नंबर डालकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा वहां आप Driver number के सेक्शन मे अपना कोई दूसरा नंबर डालें, तथा Driver Name की जगह अपना नाम डाले और अपना शहर तथा Vehicle type चुनकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Note: अगर आप Porter में डिलीवरी करने के लिए अपने बाइक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Vehicle type के सेक्शन में Two wheeler का ऑप्शन चुने।
स्टेप 6: अब Upload Documents के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: खुलकर आए नए पेज पर आप अपने आईडी कार्ड यानी की आधार कार्ड के Front side और Back side के फोटो को अपलोड करे। फिर अपने बाइक के RC (Registration Certificate) की फ्रंट साइड और बैक साइड की फोटो अपलोड करके Proceed पर क्लिक करें तथा अंत में अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो को अपलोड करें।
Note: अपलोड करते वक्त ध्यान रखें कि बाइक और बाइक की RC भले ही आप के नाम पर ना हो लेकिन, ड्राइविंग लाइसेंस आपके नाम पर ही होनी चाहिए वरना आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्टेप 8: सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आप उसी पेज पर Back आ जाए जहां से आपने Upload documents का ऑप्शन सेलेक्ट किया था तथा दूसरे नंबर पर दिख रहे Training के ऑप्शन पर क्लिक करें।
ट्रेनिंग सेक्शन में आपको Porter से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी जाएंगी साथ ही साथ आपको यह सिखाया जाएगा कि Porter के साथ जुड़कर आपको कैसे काम करना है। यह सारी जानकारी आपको एक वीडियो के माध्यम से दी जाएगी तो वीडियो को ध्यान से ध्यान पूर्वक देखें। यानी कि अपनी ट्रेनिंग सही से पूरी करें क्योंकि ट्रेनिंग वीडियो को देखने के बाद उस वीडियो से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे और उस सवाल के आपको सही जवाब देने होंगे अगर आपने गलत जवाब दिए तो फिर से आपको Training section को कंप्लीट करना होगा।
Training section को सही से कंप्लीट करने के बाद आपने Porter एप्लीकेशन में जो भी डाक्यूमेंट्स को अपलोड किया है यानी कि आधार कार्ड, अपने बाइक की RC और अपनी ड्राइविंग लाइसेंस यह सभी Original Document लेकर आप अपने शहर के Porter ऑफिस में जाएं।
स्टेप 9: Porter की ऑफिस में आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा तथा आपकी आईडी एक्टिव हो जाएगी। आईडी एक्टिव होते हैं आपके ऐप में ट्रेनिंग सेक्शन के नीचे दिख रहे Get your first trip का ऑप्शन इनेबल हो जाएगा और फिर आप Porter के डिलीवरी पार्टनर बन जाएंगे।
Note: ध्यान रहे अगर आप आगे की प्रक्रिया के लिए Porter के ऑफिस नहीं जाते हैं और इंतजार करते हैं कि आपकी आईडी एक्टिव हो जाएगी तो ऐसा कभी भी नहीं होगा। Porter ऑफिस जाकर अपनी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को दिखाए बिना आपकी आईडी कभी भी एक्टिव नहीं की जाएगी।
स्टेप 10: अगर आप नहीं जानते हैं कि आपके शहर में Porter का ऑफिस कहां है तो आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं या फिर अपने शहर में Porter के साथ जुड़े किसी भी व्यक्ति से Porter के ऑफिस के बारे में पता कर सकते हैं।
Porter डिलीवरी पार्टनर बन कर कितना पैसा कमा सकते हैं?
Portal एक डिलीवरी पार्टनर ऐप है लेकिन, यहां आपको कोई फूड डिलीवरी नहीं करनी होती बल्कि ग्राहकों के पार्सल आपको एक जगह से दूसरी जगह डिलीवर करने होते हैं। यानी कि एक ही शहर में अगर कोई व्यक्ति अपने सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना चाहता है तो वह अपने सामान की डिलीवरी के लिए Porter ऐप को चुनता है। आपके आर्डर की दूरी जितनी लंबी होगी, Porter पर आपकी कमाई भी उतनी अधिक होगी। Porter पर एक डिलीवरी की दूरी एक किलोमीटर से चार किलोमीटर तक की होती है।
जिसके लिए आपको कंपनी द्वारा एक निश्चित धनराशि दी जाती है। यह धनराशि सभी शहरों के लिए अलग-अलग होता है। अगर ऑर्डर डिलीवरी की दूरी 4 किलोमीटर से अधिक होती है तो आपको एक किलोमीटर की अधिक दूरी पर 9 से लेकर ₹10 तक की अधिक धनराशि दी जाती है। Porter पर दिए जाने वाले पार्सल का वजन 20 किलो से ज्यादा नहीं होता है तथा पार्सल की लंबाई 40cm*40cm की होती है। जिसे आप अपने बाइक पर आसानी से लेकर जा सकते हैं।
कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ पार्सल ऐसे होते हैं जिन्हें आप अपनी बाइक पर रखकर डिलीवर नहीं कर पाते हैं हालांकि, ऐसे पार्सल बहुत ही कम मिलते हैं परंतु अगर आप चाहे तो ऐसे पार्सल को रिजेक्ट भी कर सकते हैं। Porter के साथ डिलीवरी पार्टनर बन कर काम करना बेहद ही आसान है। आप Porter के साथ जुड़कर आसानी से अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। Porter के डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए ऊपर बताए गए Porter bike delivery job के लिए आवेदन वाले सेक्शन को अवश्य पढ़ें।
Porter में अपने शहर का Rate Card कैसे देखे?
जैसा कि आप सब जानते हैं Porter द्वारा अलग-अलग शहरों के डिलीवरी पार्टनर को अलग-अलग Base Fare दिया जाता है। यानी कि आपके शहर के ऊपर निर्भर करता है कि आपको एक आर्डर कितनी कमाई होगी। अगर आप अपने शहर के Base fare यानी कि Per order मिलने वाले वाली धनराशि को जानने के लिए आप नीचे की प्रक्रिया को अपनाएं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। सर्च बार में porter.in लिखकर सर्च करें। अब दिख रही सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करें। यह Porter की ऑफिशियल वेबसाइट है। जहां से आप Porter के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 2: वेबसाइट के खुलते ही बाएं तरफ City का सेक्शन दिख रहा होगा जहां किसी एक शहर के नाम होगा और ठीक उसके बगल में एक ड्रॉपडाउन बटन होगा। ड्रॉपडाउन बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उन सभी शहरों के नाम आ जाएंगे जहां Porter की सेवाएं उपलब्ध है।
दिख रहे 19 शहरों में से आप अपने शहर को चुने। अपने शहर को चुनने के बाद नीचे दिख रहे सेक्शन में से अगर आप बाइक डिलीवरी पार्टनर बनना चाहते है तो Two wheeler का ऑप्शन चुनें। Two wheeler के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके शहर मे दी जाने वाली Base charge आपके सामने खुलकर आ जाएगी। जहां आपको डिलीवरी के लिए दिए जाने वाले पार्सल अधिकतम लंबाई, चौड़ाई तथा वजन भी दिया हुआ रहेगा।
Porter क्या है?
दोस्तों Porter के जरिए लोग अपना सामान एक ही शहर में एक जगह से दूसरे जगह पर डिलीवर करवाते हैं। उदाहरण के तौर पर समझे तो अगर कोई व्यक्ति बाहर किसी दुकान से कोई भारी सामान यानी कि वॉशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज इत्यादि खरीदता है तो उसे ले जाने के लिए किसी की मिनी ट्रक या बाइक की मदद लेनी होती है। परंतु सामान डिलीवरी के लिए अलग से बाइक या मिनी ट्रक को खोजने में बहुत समय नष्ट होता है और पैसे भी अधिक लगते हैं तो वह व्यक्ति Porter एप्लीकेशन के जरिए अपने सामान की डिलीवरी इच्छानुसार किसी भी जगह करा सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि Porter पर बहुत ही कम पैसे में सामान की डिलीवरी हो जाती है।
यही कारण है कि Porter धीरे-धीरे भारत के सभी शहरों में बिजनेस बढ़ा रहा है। अब तक Porter की सुविधा 19 शहरों में लागू की जा चुकी है। भविष्य में पूरे भारत मे इसकी सेवा उपलब्ध होने की आशा है। Porter के जरिए आप अपनी गाड़ी या बाइक लगाकर Porter के डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं तथा Porter में फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करके हर रोज 500 से ₹1000 तक कमा सकते हैं। Porter का इस्तेमाल करके Porter Driver बाकी सब ड्राइवर के मुकाबले 30% ज्यादा कमाते हैं तथा Porter के ग्राहक Porter एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके 20% तक ज्यादा बचाते हैं, इसीलिए Porter अब तक सफलतापूर्वक अपना बिजनेस चला पा रहा है। Porter की शुरूआत 2014 में की गई थी तथा अपने सूझबूझ से Porter अब तक भारत में बना हुआ है और 19 शहरों में अपना बिजनेस कायम कर चुका है। अगर आप Porter के डिलीवरी पार्टनर बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो How to apply for Porter Bike Delivery Job वाले इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और अपनी आय का जरिया बढ़ाएं।